*Name- Sushma Khandait* *Designation -GPCM* *Panchayat -Tutugutu* *Date -- 26-11-2024* ✿ *संविधान दिवस{Constitutional* *Day}✿*|------------------------------| *दिनांक*- 26/11/2024 *स्थान- AWC बिंगतोपंग कुमार टोली* *समय-* 10:00- 12:30 बजे तक ■ आज दिनांक 20- नवंबर -2024 को समुदाय बैठक टुटुगुटू पंचायत के मुखिया श्री गुनान देवगम की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई इस बैठक का उद्देश्य संविधान दिवस मनाना और ग्रामीणों को उनके अधिकारों व कानून की रक्षा और दायरे में रहने के लिए भी समझ बना और संविधान दिवस मनाया गया जिसमें निम्न प्रकार से चर्चा भी किया गया ! *■ सर्वप्रथम मुखिया श्री गुनान देवगम सभी को संबोधित कर संविधान दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दिया बैठक में ग्रामीणों को मौलिक अधिकार पर समझ बनाते हुए कहा कि हम जब से जन्म होते साथ इस देश में हमारे लिए समाजिक यानी समाज में रहने जीने पढ़ने - लिखने आंगनबाड़ी सेंटर , स्कूल में किसी भी क्षेत्र में हमारे लिए कानून बनाया गया धर्म में रहने आदि जैसे कानून बनाया गया और इस संविधान में कानून बना है इस कानून का उल्लघंन किसी को भी करने का अधिकार नहीं है संविधान का हमें रक्षा और पलान कर इस कानून का सुचारू रूप से चलन है हमारे देश में कानून से बड़ा कोई व्यक्ति या नेता नहीं है कानून सबके लिए समान है इस कानून की सुरक्षा का जिम्मेदारी भारत के प्रत्येक नागरिकों को है कोई व्यक्ति राजनीति से हो या फिर सरकार हो कानून से बड़ा कोई नहीं।* *■ जीपीसीएम सुषमा खंडाईत - उपस्थिति सभी का स्वागत करते हुए संविधान दिवस की शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि देश को चलाने के लिए शासनप्रबंध में अनुशासन के मूल नियम हमारे लोकतंत्रात्मक देश में सबसे बड़ा लिखित व कठोर भारत का संविधान हैं और हमारे महान व्यक्ति डॉ राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष चुने गए थे और डॉ भीमराव अम्बेडकर संविधान के जनक है आदि व्यक्तियों के प्रयास से संविधान को 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लगे थे।* * *बच्चो के मूलभूत चार अधिकार है जिसमें बच्चो को जीने का अधिकार- इस अधिकार में लड़का लड़की दोनों को ही समानता से जीने का अधिकार है भ्रूण हत्या नहीं कर सकते हैं इससे ही आंगनबाड़ी, स्कूल में नामांकन करने का अधिकार और देश का नागरिक होने का अधिकार प्राप्त है।* * *सुरक्षा (संरक्षण)का अधिकार- इसमें किसी भी बच्चा के साथ गलत व्यवहार या बच्चा के साथ शोषण नहीं करना है, अनुकुल वातावरण का भी अधिकार है सुरक्षा के लिए समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति को भी यह अधिकार प्राप्त है।* * *विकास का अधिकार - विकास का अधिकार में बच्चों को खाने पीने का , खेलने - कुदने का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने का अधिकार आदि है इस अधिकार में लड़का या लड़की के साथ भेदभाव नहीं करना है दोनों को ही यह अधिकार प्राप्त है।* * *सहभागिता का अधिकार- इस अधिकार के अंतर्गत बच्चो को अपनी विचार व्यक्त रखने का अधिकार प्राप्त है इसमें अभिभावकों को बच्चों के विचार को सुनना भी चाहिए किसी भी क्षेत्र में जा कर भागिदारी करने का अधिकार है आदि अधिकार प्राप्त है।* ■ *प्रस्तावना- सामुदाय के लोगों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना कहा गया जिसमें जीपी सीएम सुषमा खंडाईत द्वारा प्रस्तावना को कहा गया और लोगों द्वारा दोहराया गया ।* *■ समापन - मुखिया गुनान देवगम द्वारा सभी को संबोधित कर धन्यवाद दिया और आज के कार्यक्रम को समाप्त किया गया।* *🙏जय हिन्द,जय भारत जय झारखंड🙏*-----------~~~~~~~~~~~~-------------- *संविधान दिवस के शुभ अवसर पर मुखिया श्री गुनान देवगम संविधान दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दिया अभिभावकों को और कानून की पलान कर लिखित संविधान का मान रखने के लिए समझ बनाये।*
*Name- Sushma Khandait* *Designation -GPCM* *Panchayat -Tutugutu* *Date -- 26-11-2024* ✿ *संविधान दिवस{Constitutional* *Day}✿*|------------------------------| *दिनांक*- 26/11/2024 *स्थान- AWC बिंगतोपंग कुमार टोली* *समय-* 10:00- 12:30 बजे तक ■ आज दिनांक 20- नवंबर -2024 को समुदाय बैठक टुटुगुटू पंचायत के मुखिया श्री गुनान देवगम की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई इस बैठक का उद्देश्य संविधान दिवस मनाना और ग्रामीणों को उनके अधिकारों व कानून की रक्षा और दायरे में रहने के लिए भी समझ बना और संविधान दिवस मनाया गया जिसमें निम्न प्रकार से चर्चा भी किया गया ! *■ सर्वप्रथम मुखिया श्री गुनान देवगम सभी को संबोधित कर संविधान दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दिया बैठक में ग्रामीणों को मौलिक अधिकार पर समझ बनाते हुए कहा कि हम जब से जन्म होते साथ इस देश में हमारे लिए समाजिक यानी समाज में रहने जीने पढ़ने - लिखने आंगनबाड़ी सेंटर , स्कूल में किसी भी क्षेत्र में हमारे लिए कानून बनाया गया धर्म में रहने आदि जैसे कानून बनाया गया और इस संविधान में कानून बना है इस कानून का उल्लघंन किसी को भी करने का अधिकार नहीं है संविधान का हमें रक्षा और पलान कर इस कानून का सुचारू रूप से चलन है हमारे देश में कानून से बड़ा कोई व्यक्ति या नेता नहीं है कानून सबके लिए समान है इस कानून की सुरक्षा का जिम्मेदारी भारत के प्रत्येक नागरिकों को है कोई व्यक्ति राजनीति से हो या फिर सरकार हो कानून से बड़ा कोई नहीं।* *■ जीपीसीएम सुषमा खंडाईत - उपस्थिति सभी का स्वागत करते हुए संविधान दिवस की शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि देश को चलाने के लिए शासनप्रबंध में अनुशासन के मूल नियम हमारे लोकतंत्रात्मक देश में सबसे बड़ा लिखित व कठोर भारत का संविधान हैं और हमारे महान व्यक्ति डॉ राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के
अध्यक्ष चुने गए थे और डॉ भीमराव अम्बेडकर संविधान के जनक है आदि व्यक्तियों के प्रयास से संविधान को 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लगे थे।* * *बच्चो के मूलभूत चार अधिकार है जिसमें बच्चो को जीने का अधिकार- इस अधिकार में लड़का लड़की दोनों को ही समानता से जीने का अधिकार है भ्रूण हत्या नहीं कर सकते हैं इससे ही आंगनबाड़ी, स्कूल में नामांकन करने का अधिकार और देश का नागरिक होने का अधिकार प्राप्त है।* * *सुरक्षा (संरक्षण)का अधिकार- इसमें किसी भी बच्चा के साथ गलत व्यवहार या बच्चा के साथ शोषण नहीं करना है, अनुकुल वातावरण का भी अधिकार है सुरक्षा के लिए समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति को भी यह अधिकार प्राप्त है।* * *विकास का अधिकार - विकास का अधिकार में बच्चों को खाने पीने का , खेलने - कुदने का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने का अधिकार आदि है इस अधिकार में लड़का या लड़की के साथ भेदभाव नहीं करना है दोनों को ही यह अधिकार प्राप्त है।* * *सहभागिता का अधिकार- इस अधिकार के अंतर्गत बच्चो को अपनी विचार व्यक्त रखने का अधिकार प्राप्त है इसमें अभिभावकों को बच्चों के विचार को सुनना भी चाहिए किसी भी क्षेत्र में जा कर भागिदारी करने का अधिकार है आदि अधिकार प्राप्त है।* ■ *प्रस्तावना- सामुदाय के लोगों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना कहा गया जिसमें जीपी सीएम सुषमा खंडाईत द्वारा प्रस्तावना को कहा गया और लोगों द्वारा दोहराया गया ।* *■ समापन - मुखिया गुनान देवगम द्वारा सभी को संबोधित कर धन्यवाद दिया और आज के कार्यक्रम को समाप्त किया गया।* *🙏जय हिन्द,जय भारत जय झारखंड🙏*-----------~~~~~~~~~~~~-------------- *संविधान दिवस के शुभ अवसर पर मुखिया श्री गुनान देवगम संविधान दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दिया अभिभावकों को और कानून की पलान कर लिखित संविधान का मान रखने के लिए समझ बनाये।*
- NEW JANAPADA TIK TOK VIDEO❤️1
- Mil ke na hone juda1
- आबकारी विभाग एवं गगहा पुलिस की संयुक्त टीम ने भटकौली मझगवां ईट भट्टी थाना गगहा क्षेत्र में दबीश1
- विधायक जगत माझी का चक्रधरपुर में हुआ जोरदार स्वागत1
- नव निर्वाचित विधायक जगत माझी का चक्रधरपुर में हुआ स्वागत | BREAKING NEWS CKP JHARKHAND NEWS LIVE1
- चक्रधरपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 और सबसे लोकप्रिय नेता कौन है झारखंड के1
- चक्रधरपुर डीआरएम कार्यालय में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित1
- खरसावां जिला परिषद के कुल 12 सदस्यों ने उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के विरुद्ध खोला मोर्चा1
- खरसावां में दशरथ गागराई का शानदार स्वागत, तीसरी बार जीत पर जताया आभार1