Shuru
Apke Nagar Ki App…
good morning business
R N Shukla business advisor
good morning business
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सीतापुर खबर जानकीनगर मे शिव मंदिर के सामने खड़ंजा बहोत ही छातिग्रस्त होने के कारण पुरे गांव क़ी नालियों का पानी शिव मंदिर के सामने ही आकर जमा होता है जो क़ी उसका निकलने का रास्ता नही है ऐसा हाल है जानकीनगर के ग्राम पंचायत का3
- हमको मिटा सके ये ज़माने दम नही viral post video1
- 40 वाँ श्री विष्णु महायज्ञ मानस सम्मेलन का हुआ समापन किया गया1
- शाहाबाद के महुआटोला में इंटरलॉकिंग निर्माण में लाखों का घोटाला, मानक ताक पर हरदोई/शाहाबाद। नगर पालिका परिषद शाहाबाद द्वारा मोहल्ला महुआटोला में डॉक्टर लईक की गली से लेकर हरदोई रोड तक कराए गए इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं और लाखों रुपये के घोटाले के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में मानकों को पूरी तरह दरकिनार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।जिसकी जांच के लिए जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया और जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है जानकारी के अनुसार, इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में मिट्टी डलवाने के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान दर्शाया गया, जबकि मौके पर कहीं भी मिट्टी का एक तशला तक नहीं डाला गया। सड़क निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों के विपरीत बालू की जगह राख का उपयोग किए जाने का आरोप है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य बेहद घटिया और मानकविहीन तरीके से कराया गया है। इंटरलॉकिंग ईंटों के नीचे न तो समुचित बेस तैयार किया गया और न ही आवश्यक लेवलिंग का ध्यान रखा गया। परिणामस्वरूप नई सड़क कुछ ही समय में क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है।नगर वासियों का कहना है कि यदि उक्त सड़क निर्माण कार्य की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, तो इंटरलॉकिंग निर्माण में किए गए लाखों रुपये के घोटाले का पूरा सच सामने आ सकता है। लोगों ने जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नगर पालिका द्वारा कराए गए इस निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी धन की बंदरबांट कर घटिया सामग्री से सड़क बनाकर जनता के पैसों की खुली लूट की गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कब तक जांच कराता है और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है।1
- उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा...मैं हिंदुजा परिवार को बधाई दूंगा!! जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर विश्वास किया1
- आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस मामले में लोधी विकिल राजपूत ने विधायक विनोद शंकर अवस्थी द्वारा लगाए गए गुमराह करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कैमरे के सामने खुला बयान दिया है। विकिल लोधी ने साफ शब्दों में कहा— “अगर मेरे द्वारा लगाए गए आरोप गलत या निराधार साबित होते हैं, तो मेरे ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।” उन्होंने दावा किया कि उनके पास ठोस और प्रमाणिक साक्ष्य मौजूद हैं, जो यह साबित करते हैं कि आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती मैरिट के आधार पर नहीं, बल्कि पैसों के आधार पर की जा रही है। विकिल लोधी का कहना है कि विधायक द्वारा लगाए गए सभी आरोप भ्रामक और तथ्यहीन हैं, और लेटर पैड पर लिखे गए सभी तथ्यों की प्रति विधायक जी को विधिवत रिसीव कराई जा चुकी है। अब सवाल यह है— क्या आंगनवाड़ी भर्ती की निष्पक्ष जांच होगी? क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी? और क्या सच्चाई जनता के सामने आएगी? 👉 पूरी खबर देखने के लिए वीडियो अंत तक देखें 👉 सच के साथ खड़े होने के लिए वीडियो को Like, Share और Subscribe करें1
- वन विभाग की टीम ने ड्रोन के माध्यम से महिला की पहचान की भिडोरी गांव की महिला चारा लाने के लिए खेत में गयी थी में (पवन पत्नी ऊषा देवी 38) वर्ष जिनको शेर ने हमला कर के जान से मार डाला गावं वालों शव को गन्ने में पाया मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।1
- mynameisritikraj istudyinclassmyschoolnameisshriharpalsingmemorialacademy1