https://shuru.co.in/dl/vP8sYY राजस्थान,कोटा में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। चोर रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था, तभी वह उसमें फंस गया। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए गए थे। 4 जनवरी की रात जब वे घर लौटे और मेन गेट का ताला खोला, तो स्कूटी की लाइट में उन्होंने देखा कि रसोई के एग्जॉस्ट फैन के छेद में एक व्यक्ति आधा अंदर घुसा हुआ है। यह नज़ारा देखकर वे हैरान रह गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान चोर का एक साथी भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा छेद में फंसा रह गया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने मकान मालिक और वहां मौजूद लोगों को धमकी दी कि उसे छोड़ दें, उसके कई साथी आसपास मौजूद हैं। लेकिन लोगों ने उसे नहीं छोड़ा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
https://shuru.co.in/dl/vP8sYY राजस्थान,कोटा में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। चोर रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था, तभी वह उसमें फंस गया। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए गए थे। 4 जनवरी की रात जब वे घर लौटे और मेन गेट का ताला खोला, तो स्कूटी की लाइट में उन्होंने देखा कि रसोई के एग्जॉस्ट फैन के छेद में एक व्यक्ति आधा अंदर घुसा हुआ है। यह नज़ारा देखकर वे हैरान रह गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान चोर का एक साथी भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा छेद में फंसा रह गया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने मकान मालिक और वहां मौजूद लोगों को धमकी दी कि उसे छोड़ दें, उसके कई साथी आसपास मौजूद हैं। लेकिन लोगों ने उसे नहीं छोड़ा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
- Akhalesh SinghAgra, Uttar Pradesh😡6 hrs ago
- सोशल मीडिया और मोनालिसा` महाकुंभ में वायरल होने वाली मोनालिसा आज स्टार बन चुकी है. आज ये जहां भी जाती हैं, इन्हें फैन घेर लेते हैं. आज सोशल मीडिया ने मोनालिसा की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल डाली है.1
- आगरा फूल सैयद चौराहे का मामला आपस में भिड़े मेट्रो के कर्मचारी1
- Post by Amit Kumar1
- Post by TALIM Ali1
- ठंडी सबको लगती है, ये वीडियो देख के आपको कम लगेगी। जिम्मेदारियां बहुत बड़ा दायित्व हो जाता है🙏🇮🇳1
- Post by किशनशर्मा4
- पुलिस की कार्यवाही सोशल मीडिया क्रिऐटर के सूने घर में दिन दहाडे की थी नकबजनी चोरी करने वाले शातिर नकबजन गिरफ्तार नकबजनों से करीब 04 लाख रूपये का मशरूका बरामद घटना क्रम का विवरणःथाना कोलार रोड भोपाल में दिनांक 12.12.2025 को फरियादी रुद्राक्ष श्रीवास्तव पिता स्व.श्री महेश श्रीवास्तव उम्र 25 साल निवासी शिरडीपुरम मंदाकिनी1
- Post by Shree Bhagwan Sisodiya1