Shuru
Apke Nagar Ki App…
कन्नौज ब्यूरो रिपोर्ट सराय मीरा रोड पर वाहनों का लगा जाम ऑटो और रोडवेज बस के बीच में फांसी बाइक कूद का ड्राइवर ने बचाई जान।
द कहर न्यूज़ एजेंसी
कन्नौज ब्यूरो रिपोर्ट सराय मीरा रोड पर वाहनों का लगा जाम ऑटो और रोडवेज बस के बीच में फांसी बाइक कूद का ड्राइवर ने बचाई जान।
More news from Auraiya and nearby areas
- “जय जय श्री राम के नारों के बीच औरैया से छात्र नेता उरई के लिए रवाना, शुरू हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां तीन दिवसीय अधिवेशन” #ABVP #StudentPower #UrraiNews #JayShriRam #ABVPConference #YouthLeadership #AuraiyaUpdates #StudentLeaders #ThreeDayConvention #ABVP651
- अवैध सम्बन्धों के चलते एक महिला द्वारा अपने भतीजे के साथ मिलकर गोरेलाल की हत्या कर देने के मामले में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय की बाइट। UP Police1
- तैलिक साहू महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक: संगठन विस्तार और समाज को सशक्त बनाने पर जोर - अजय पाल राठौर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश तैलिक साहू महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक परशुरामपुरी जलालाबाद ब्लाक के पास में संपन्न हुई। बैठक अजय पाल राठौर वरिष्ठ नेता एवं जिला अध्यक्ष श्यामचरण राठौर ने की। तैलिक साहू महासभा सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अजयपाल राठौर ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए संगठन को गांव और तहसील स्तर तक फैलाना आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि अनुपातिक भागीदारी तभी संभव है जब समाज संगठित होकर आगे बढ़े। अजयपाल राठौर ने बताया कि महासभा का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। उन्होंने सभी से संगठन से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि शोषित और वंचित लोगों को न्याय मिल सके। संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा । अजय पाल राठौर ने डॉक्टर अमर पाल राठौर विधानसभा अध्यक्ष , अमन राठौर विधानसभा महामंत्री ,रामजीवन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष ,विपिन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष ,एडवोकेटअमित राठौर को पद मनोनित किया । अजय पाल राठौर ने महासभा को समाज का सबसे पुराना और लोकतांत्रिक संगठन बताया, जहां अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। बहोरन लाल राठौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं रामदास राठौर जिला पंचायत सदस्य ने संगठन को गांव स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि शाहजहांपुर के अजय पाल राठौर ने कहा कि जब समाज शिक्षा और राजनीति में संगठित होगा, तभी उसे सम्मानजनक भागीदारी मिलेगी। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को टिकट की भीख नहीं, बल्कि हक दिलाने की बात कही। समाज के जागरूक लोगों से संगठन से जुड़ने की अपील जिला अध्यक्ष श्याम चरण राठौर ने संगठन को इतना मजबूत बनाने का आह्वान किया कि उसकी पहचान हर स्तर पर हो। उन्होंने समाज के जागरूक लोगों से संगठन से जुड़ने की अपील की। बैठक का संचालन अमन राठौर महामंत्री ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय पाल राठौर (शाहजहांपुर) बहुरन लाल राठौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य , रामदास राठौर जिला पंचायत सदस्य जलालाबाद , ऋषिपाल राठौर खड़खड़ी , राम सुमिरन राठौर बण्डा , अरविंद राठौर प्रधान खड़खड़ी , सुभाष राठौर बंडा , डां.अमरपाल राठौर विधानसभा अध्यक्ष , अमन राठौर महामंत्री बगिया मोहल्ला , राम जीवन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष , विपिन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष , एडवोकेट अमित राठौर मोहल्ला गौसनगर , लालमनराठौर कलेक्टरगंज ,विजय वर्मा राठौर , होरीलाल राठौर ,रामदास राठौर ,धनीराम राठौर , अवधेश राठौर ,शोभित राठौर , रामलड़ेते राठौर , रामबख्स राठौर,विपिन राठौर ,सत्य प्रकाश राठौर , रामजीवन राठौर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- खबर औरैया से आज एक बिचित्र पहल सेवा समिति के द्वारा अटल आश्रय ग्रह पर बस्त्र बितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के पदाधिकारियों द्वारा असहाय गरीब परिवार जो खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन करते है उनको बस्त्र, कंबल आदि बितरण किया गया4
- 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹1
- Breaking News kanpur, uttar pradesh अंतिम संस्कार से लौट रहे आदित्य सिंह नाम के युवक पर ईट पत्थर से हमला कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए जिलाबदर व वांछित अपराधियों ने सरेराह युवक को बेरहमी से पीटा।कोहना थाना क्षेत्र के गौशाला रोड पर आदित्य सिंह पर ईंट-पत्थरों से जानलेवा किया गया हमला। हमलावरों ने मारते हुए कहा“बहुत 307 लिखवाता है, व जान से मारने की दी धमकी।” गंभीर हालत में आदित्य सिंह हुआ बेहोश, उसे मरा समझकर आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ लुल्ला,अंकित बाथम उर्फ बकरी और पुनीत त्रिवेदी मौके स्थल से फरार हुए। पीड़ित को सिर में आई गंभीर चोट। एक माह पहले ही इन अपराधियों पर कल्याणपुर थाने में धारा 307 का मुकदमा है दर्ज और कोर्ट से NBW भी जारी हो चुका है। इसके बावजूद खुलेआम घूमते अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। क्षेत्र में दहशत और पीड़ित परिवार में आक्रोश है। NBW के बाद भी अपराधी आज़ाद क्यों? जिलाबदर अपराधियों को किसका संरक्षण?1
- Post by Anoopshukla1
- आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की वक्तव्य को सुनकर के राष्ट्रीय संस्कृति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विपिन पाल जी का गहन चिंतन उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति बातों बातो में कही कड़वी बात और साधा निशाना1
- खबर औरैया से आज बरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा मनाया गया 18वा स्थापना दिवस व सम्मान समारोह3