*अवैध ऊंट परिवहन कर रहे ट्रक को आमजन ने रोका* *केकड़ी 10 जनवरी (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *शहर के ब्यावर रोड़ पर अलंकार टेंट हाउस के पास से गुजर रहे UP no के ट्रक यू पी 14QT 8402 शक होने पर आस पास के लोगो ने रोका l* *ट्रक की तलाशी लेने पर उसमे मुँह बंधे 14ऊंट भरे पाए गए l* *ट्रक के ड्राइवर खलाशी कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए न ही वो ऊंट परिवहन का कोई वैध दस्तावेज दिखा पाए l* *मीडिया को इसकी जानकारी मिलते ही वे मोके पर पंहुचे एवं पड़ताल करने के बाद सिटी थानाधिकारी को प्रकरण की जानकारी दी l* *इस घटना के दौरान विश्व हिन्दू परिषद एवम बजरंग दल के अनेको पदा धिकारी एवम कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे मोके पर एकत्रित हो गए थे l* *सूचना पाकर सिटी पुलिस का जाप्ता डेढ़ घंटे बाद मोके पर पंहुचाl* *पुलिस जाप्ते के कांस्टेबल रूप नारायण ने घटना की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मी से मोबाइल छिनने का प्रयास किया और अभद्र व्यवहार किया lमीडिया कर्मी द्वारा पुलिस कर्मी को उच्च अधिकारियो को अवगत करवाने की बात कहने पर कांस्टेबल रूप नारायण द्वारा कहा गया जिसको मर्जी मेरी शिकायत करो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता l* *मीडिया कर्मी द्वारा कांस्टेबल के आचरण से सिटी थानाधिकारी को अवगत करवा दिया है पुलिस उप अधीक्षक द्वारा मीडिया कर्मी का कॉल अटेंड नहीं किया गया l* *पुलिस जाप्ते ने ट्रक को अपने कब्जे मे लिया और कंही ले जाकर पूंछताछ मे जुट गया l* *मीडिया कर्मी द्वारा पुलिस अधीक्षक अजमेर एवम आई जी अजमेर को कांस्टेबल के आचरण की जानकारी देकर पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जा रही है l* *प्रथम दृस्टया मामला अवैध रूप से पशु परिवहन का होना सामने आया है l* *वास्तविक स्थिति पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी l*
*अवैध ऊंट परिवहन कर रहे ट्रक को आमजन ने रोका* *केकड़ी 10 जनवरी (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *शहर के ब्यावर रोड़ पर अलंकार टेंट हाउस के पास से गुजर रहे UP no के ट्रक यू पी 14QT 8402 शक होने पर आस पास के लोगो ने रोका l* *ट्रक की तलाशी लेने पर उसमे मुँह बंधे 14ऊंट भरे पाए गए l* *ट्रक के ड्राइवर खलाशी कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए न ही वो
ऊंट परिवहन का कोई वैध दस्तावेज दिखा पाए l* *मीडिया को इसकी जानकारी मिलते ही वे मोके पर पंहुचे एवं पड़ताल करने के बाद सिटी थानाधिकारी को प्रकरण की जानकारी दी l* *इस घटना के दौरान विश्व हिन्दू परिषद एवम बजरंग दल के अनेको पदा धिकारी एवम कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे मोके पर एकत्रित हो गए थे l* *सूचना पाकर सिटी पुलिस का जाप्ता डेढ़ घंटे बाद मोके पर पंहुचाl* *पुलिस जाप्ते के कांस्टेबल रूप नारायण ने
घटना की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मी से मोबाइल छिनने का प्रयास किया और अभद्र व्यवहार किया lमीडिया कर्मी द्वारा पुलिस कर्मी को उच्च अधिकारियो को अवगत करवाने की बात कहने पर कांस्टेबल रूप नारायण द्वारा कहा गया जिसको मर्जी मेरी शिकायत करो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता l* *मीडिया कर्मी द्वारा कांस्टेबल के आचरण से सिटी थानाधिकारी को अवगत करवा दिया है पुलिस उप अधीक्षक द्वारा मीडिया कर्मी का कॉल अटेंड नहीं
किया गया l* *पुलिस जाप्ते ने ट्रक को अपने कब्जे मे लिया और कंही ले जाकर पूंछताछ मे जुट गया l* *मीडिया कर्मी द्वारा पुलिस अधीक्षक अजमेर एवम आई जी अजमेर को कांस्टेबल के आचरण की जानकारी देकर पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जा रही है l* *प्रथम दृस्टया मामला अवैध रूप से पशु परिवहन का होना सामने आया है l* *वास्तविक स्थिति पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी l*
- बोनट से छत तक ...16 सीटर जीप में 60 यात्री सवार, वीडियो वायरल1
- Post by Babu Lal1
- छोटे से गांव लाडपुरा की बेटी शिवानी रावत ने फरीदाबाद में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अजमेर जिले के छोटे से गांव लाडपुरा की बेटी शिवानी रावत ने फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह उपलब्धि गांव और जिले के लिए गर्व का विषय है।1
- नैनवा में किसान आंदोलन1
- 📍 नैनवां तहसील कार्यालय किसानों का 10 वे दिन भी धरना जारी हिरामनजी गोठा गायन1
- Ek kavita...... HINDI.1
- अलीगढ़: बामनिया में अवैध शराब की ब्रांच से ग्रामीण परेशान, पेट्रोल पंप के पास जमावड़ा, महिलाओं से अभद्रता का आरोप उनियारा.अलीगढ़ थाना क्षेत्र के बामनिया गांव में अवैध शराब की ब्रांच के चलते ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने अलीगढ़ थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब की दुकान को तत्काल बंद करवाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। क्या है पूरा मामला? पुलिस को दिए गए परिवाद में अशोक कुमार पुत्र गंगाबिशन और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बामनिया में अलीगढ़-सुरेली रोड पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास शराब ठेकेदार द्वारा पिछले डेढ़ साल से अवैध रूप से शराब की ब्रांच संचालित की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां दिन भर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्व मोहल्ले में आने-जाने वाली महिलाओं और आमजन के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करते हैं। कई बार मना करने के बावजूद शराब ठेकेदार और विक्रेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। घर पर आकर की मारपीट पीड़ित पक्ष ने बताया कि दिनांक 9 जनवरी 2026 को रात करीब 9 बजे कुछ शराबी उनके घरों तक आ गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। जब इसका विरोध किया गया, तो उन्होंने जान से मारने की धमकियां दीं। ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक, कमलेश, गीता, रामपति, सीता, हरिना, मनोज सहित बैरवा ढाणी के कई महिला-पुरुष शामिल थे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस अवैध ब्रांच को बंद नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।2
- छोटे से गांव लाडपुरा अजमेर की बेटी शिवानी रावत ने फरीदाबाद मे लहराया अपना परचम नेशनल बैच प्रेस चैंपियन में जीता ब्रॉन्ज मेडल गांव में खुशी की लहर1