भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री श्री भीखु भाई डालसानिया जी को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ मिश्रा ने उन्हें श्री विष्णु चरण चिन्ह, पुष्पगुच्छ (फूलों का बुके) एवं पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने इस दौरान कहा कि श्री भीखु भाई डालसानिया जी जैसे समर्पित एवं सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले संगठन कार्यकर्ता का मार्गदर्शन बिहार भाजपा के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, वर्षों का अनुभव और उनकी कार्यशैली भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि श्री डालसानिया जी का नेतृत्व बिहार संगठन को मजबूती प्रदान करेगा और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।डॉ मिश्रा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचार आधारित दल है, जहां संगठन सर्वोपरि होता है, और भीखु भाई जैसे कार्यकर्ता उस विचारधारा के सच्चे प्रतिनिधि हैं
भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री श्री भीखु भाई डालसानिया जी को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ मिश्रा ने उन्हें श्री विष्णु चरण चिन्ह, पुष्पगुच्छ (फूलों का बुके) एवं पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने इस दौरान कहा कि श्री भीखु भाई डालसानिया जी जैसे समर्पित एवं सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले संगठन कार्यकर्ता का मार्गदर्शन बिहार भाजपा के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, वर्षों का अनुभव और उनकी कार्यशैली भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि श्री डालसानिया जी का नेतृत्व बिहार संगठन को मजबूती प्रदान करेगा और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।डॉ मिश्रा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचार आधारित दल है, जहां संगठन सर्वोपरि होता है, और भीखु भाई जैसे कार्यकर्ता उस विचारधारा के सच्चे प्रतिनिधि हैं
- जय बाबा शिव गुरु विडियो न0-441🚩🌅⛲🪷♥️👋1
- 35 वर्षों से ठगाते आ रहे बिहार के लोगों ने इस बार भी रास्ता नहीं बदला, कैसे होगा सुधार?1
- नीलगाय@घोड़परास को नवादा में किया जा रहा शूट आउट _______________ घोड़परास एवं जंगली सुअर नियंत्रण को शूटर की तैनाती, पंचायत स्तर पर की जा रही कार्रवाई _________________ नवादा लाइव नेटवर्क। जिले के विभिन्न पंचायतों से घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के कारण फसलों को हो रहे नुकसान से संबंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश के आदेशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शूटर को बुलाया गया है। इसी क्रम में वर्तमान में शूटरों द्वारा महुली पंचायत में घोड़परास नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है,जिसमें कुल 26 (छब्बीस) घोड़परास को मार गिराया गया है,जबकि भगवानपुर पंचायत में भी उक्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आगे प्राप्त होने वाली शिकायतों के आलोक में अन्य पंचायतों में भी चरणबद्ध रूप से शूटर के माध्यम से घोड़परास एवं जंगली सुअर नियंत्रण की कार्रवाई की जाएगी। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गैर-वन क्षेत्र में घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु संबंधित पंचायत के मुखिया को प्राधिकृत किया गया है। किसानों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर संबंधित मुखिया, प्राधिकृत आखेटक (Shooter) से संपर्क स्थापित कर घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु उनकी सेवाएं ले सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा किसानों के हितों की रक्षा हेतु इस संपूर्ण प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा रही है तथा आवश्यकता के अनुसार आगे भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।2
- Mr chhotelal naya varsh ki hardik shubhkamnaen2
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- रजौली के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1000 लिटर देशी शराब जप्त1
- किसानों को kcc ऋण दिलाने को लेकर मारगोमुण्डा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मंगलवार को Btm विवेक भारती ने कृषक मित्र और किसानों के साथ बैठक किया।साथ ही आवेदन जमा लिया।1
- राजस्थान के जालौर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।1