Shuru
Apke Nagar Ki App…
Suyash Kumar Mishra
- Rana PanditKalpi, Jalaunmidiya bale kisi ki niji jindgi me dakhil nahi dena chahiye kisi ki niji jindgi me kichad uchhala galt tarike se biyohar kar rahe hai khud ka parivar me ho jayega tabhi sabal karna chahiye tabhi maja ayegaon 28 April
- Pushpendra SinghMant, Mathuraजब साली तुझे तेरा पति भाव नहीं दे रहा था तो तुझे फांसी का करके मर जाना अच्छा था इस दामाद के संग भागने से तो वह भी बेहतर थाon 28 April
- Rajkumar RamAmbikapur, Surgujaeska gand tej hai bhaion 26 April
- A KumarSarita Vihar, South East Delhiमैडम गलत कर दी दमाद के साथ ना भागकर दमाद के लड़के के साथ भागना चाहिए बुढ़िया हो गई चोदाई से मन नहीं भरा।on 26 April
- Shuru UserAllahabad, Prayagraj👏on 30 April
- Santosh S KChhatarpur, Madhya Pradesh🙏on 30 April
- User2280Uttar Pradesh👏on 29 April
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Al hikma pharmacy1
- एक वायरल वीडियो में मोबाइल की लिथियम-आयन बैटरी को परत-दर-परत खोलते हुए दिखाया गया है। क्लिप में ग्रेफाइट एनोड, कॉपर कलेक्टर और इलेक्ट्रोलाइट से भीगी सेपरेटर लेयर्स नजर आती हैं, जिन्हें छेदने पर आग लगने का खतरा होता है। इस खतरनाक “अनबॉक्सिंग” ने दिखाया कि रोज़मर्रा की टेक्नोलॉजी अंदर से कितनी संवेदनशील होती है। #viralreels #science #tech #battery #lithiumion #smartphone #techfacts #reelsinstagram1
- खिचड़ी सहभोज व कंबल वितरण ठंड में सेवा की मिसाल बने ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक। संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर। जनपद अम्बेडकर नगर के विकास खंड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्वेपुर एवं जयसिंहपुर में मानवता, सेवा और सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक एवं प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक के नेतृत्व में ग्राम प्रधान अपने आवास पर खिचड़ी सहभोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लगभग 300 ग्रामवासियों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान दिखाई दी, वह इस सेवा कार्य की सफलता को स्वयं बयां कर रही थी। ठंड से राहत मिले ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि का खुले दिल से आभार व्यक्त किया।इसके साथ ही आयोजित खिचड़ी सहभोज में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। सभी वर्गों के लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया, जिससे सामाजिक एकता, भाईचारे और समरसता का संदेश पूरे क्षेत्र में प्रसारित हुआ। आयोजन स्थल पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।इस अवसर पर ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना ही जनप्रतिनिधि का सच्चा धर्म है। जब तक जरूरतमंदों को सहारा मिलता रहेगा, ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे।वहीं प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों और असहायों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएं। इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे एडवोकेट शशिकांत मिश्र, भाजपा नेता भंवरनाथ विश्वकर्मा गंगा मिश्रा, पिंटू पांण्डेय, अनिल दूबे, रविन्द्र पाठक, प्रयाग पाठक, गिरधारी तिवारी, मुंद्रिका पाठक, अंजनी पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, महिलाएं एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे। आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।इस सामाजिक एवं मानवीय पहल की क्षेत्र भर में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक एवं प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक को जनसेवा के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।6
- देखे योगी की पाती से खास अपील हैं कि गाड़ी मोटर सड़क मार्गों पर चला रहे हैं तो सावधान हो कर चलाए1
- Post by Ram ujagir Ram ujagir1
- लखनऊ शहर के कल्याणपुर निकट जगरानी अस्पताल के पास धर्मकांटा वृद्धाश्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति तहरी भोज व जरूरतमंदों के बीच विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का कर रहाआयोजन, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के अध्यक्ष जरूरतमंदों के मसीह समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति पर वृद्ध आश्रम के जरूरतमंद गरीबों में कड़कड़ती ठंड के मौसम मे ठंडक से बचाव हेतु कंबल का वितरण एक पुनीत कार्य है, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वृद्ध जनों के आशीर्वाद से डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के द्वारा लगातार पिछले कई वर्षों से गरीबों की सेवा में अनेकों भंडारा निशुल्क हेल्थ कैंप गरीब कन्याओं का विवाह अस्पतालों में गरीबों का मुफ्त इलाज व ठंड के मौसम में गरीबों में कंबल वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति का उद्देश्य गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धन है डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति का तीसरे चरण के कंबल वितरण का कार्य दिनांक 15 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा प्रथम चरण 7 नवंबर से 15 दिसंबर तक द्वितीय चरण 22 दिसंबर से 8 जनवरी तक और तृतीय चरण व अंतिम चरण दिनांक 15 /1/26 से 31 /1/26 तक कंबल वितरण कार्य करके संस्था समाप्त करेगी इस वर्ष 21000 कमल वितरण का लक्ष्य 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा और अभी तक डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के द्वारा पिछले 10 वर्षों में 125000 कंबल वितरण का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति लखनऊ बाराबंकी व अयोध्या आदि स्थान पर गरीबों में कंबल वितरण का कार्य पूरा कर चुकी है।1
- जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के प्रसाद चौराहे पर केराकत निवासी डॉक्टर समीर की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई । आप सभी लोगों से अनुरोध है कि मकर संक्रांति के दिन मार्केट में निकलते समय अपने गले में किसी ने किसी कपड़े को बांधकर अवश्य निकले अन्यथा बेहद सावधानी के साथ दोपहिया वाहन चलाएं.....1
- भारतीय सेना दिवस 15 जन 26 को हमारे महान और पराक्रमी देश के जांबाज जवानों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं1