* टीकमगढ़ जिला के शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास टीकमगढ़ डोंगा गल्ला मंडी मे किन-किन परिस्थितियों में बुला सकते हैं 108 एम्बुलेंस के बारे में बताया * बच्चों को व्हाट्सएप एंबुलेंस बुकिंग नंबर के प्रति किया जागरूक * डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार ने व्हाट्सएप नंबर से एंबुलेंस बुकिंग के बारे में बताया * जय अंबे एमरजैंसी सर्विसेज संस्था की तरफ से एंबुलेंस सेवा को और अधिक, बेहतर बनाने के लिए संस्थान ने एक व्हाट्सएप नंबर 6269695935 जारी किया है इसमें 108 कॉल सेंटर पर भी कॉल वेटिंग की समस्या कम होगी ज्यादा से ज्यादा लोगो की सेवा करने में मदद मिलेगी *टीकमगढ़ जिला मैं ब्लॉक टीकमगढ़ में शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास टीकमगढ़ डोंगा गल्ला मंडी टीकमगढ़ मे 108 एंबुलेंस के व्हाट्सएप नंबर के प्रति जागरूक किया डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार ने बताया की व्हाट्सप्प नंबर पर हाय और नाम डिटेल भेजने के कुछ सेकंड इंतजार करना है उस पर तत्काल आपसे इमरजेंसी से संबंधित जानकारी पूछी जाएंगे जैसे संबंधित व्यक्ति का नाम अपना पता सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध करानी होगी इसके बाद 108 एंबुलेंस संबंधित व्यक्ति के पास पहुंच जाएगी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार ने बताया हमारे पास 108 एंबुलेंस में पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लूकामीटर, थर्मोमीटर बीपी इक्विपमेंट, तीन प्रकार के एम्बु बैग और चार प्रकार के स्टेचर उपलब्ध है किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में हमारे पास 108 एम्बुलेंस है जो सड़क दुर्घटना,कार्डियक अरेस्ट,हार्ट अटैक और किसी भी आपात स्थिति में आदि मरीज को उठा सकती है इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार, , Emt हरी सिंह पायलट निज़ाम, पुष्पेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे
* टीकमगढ़ जिला के शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास टीकमगढ़ डोंगा गल्ला मंडी मे किन-किन परिस्थितियों में बुला सकते हैं 108 एम्बुलेंस के बारे में बताया * बच्चों को व्हाट्सएप एंबुलेंस बुकिंग नंबर के प्रति किया जागरूक * डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार ने व्हाट्सएप नंबर से एंबुलेंस बुकिंग के बारे में बताया * जय अंबे एमरजैंसी सर्विसेज संस्था की तरफ से एंबुलेंस सेवा को और अधिक, बेहतर बनाने के लिए संस्थान ने एक व्हाट्सएप नंबर 6269695935 जारी किया है इसमें 108 कॉल सेंटर पर भी कॉल वेटिंग की समस्या कम होगी ज्यादा से ज्यादा लोगो की सेवा करने में मदद मिलेगी *टीकमगढ़ जिला मैं ब्लॉक टीकमगढ़ में शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास टीकमगढ़ डोंगा गल्ला मंडी टीकमगढ़ मे 108 एंबुलेंस के व्हाट्सएप नंबर के प्रति जागरूक
किया डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार ने बताया की व्हाट्सप्प नंबर पर हाय और नाम डिटेल भेजने के कुछ सेकंड इंतजार करना है उस पर तत्काल आपसे इमरजेंसी से संबंधित जानकारी पूछी जाएंगे जैसे संबंधित व्यक्ति का नाम अपना पता सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध करानी होगी इसके बाद 108 एंबुलेंस संबंधित व्यक्ति के पास पहुंच जाएगी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार ने बताया हमारे पास 108 एंबुलेंस में पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लूकामीटर, थर्मोमीटर बीपी इक्विपमेंट, तीन प्रकार के एम्बु बैग और चार प्रकार के स्टेचर उपलब्ध है किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में हमारे पास 108 एम्बुलेंस है जो सड़क दुर्घटना,कार्डियक अरेस्ट,हार्ट अटैक और किसी भी आपात स्थिति में आदि मरीज को उठा सकती है इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार, , Emt हरी सिंह पायलट निज़ाम, पुष्पेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे
- Typing hindi and english M.E.T computer prithvipur1
- झांसी थाना प्रेम नगर अंतर्गत एम एस राजपूत स्कूल के पास नाले में गाये गिर गई 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन नगर निगम की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला1
- जालौन में पापा की परी तमंचे के साथ बना रही है सोशल मीडिया के लिए रील, तमंचा लहराकर फिल्मी गानों में सरोबार हुई युवती के वीडियो हुए वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद युवती की तलाश में जुटी पुलिस,डकोर कोतवाली क्षेत्र का मामला1
- ग्राम पंचायत ताई जागीर में जिस रास्ते पर कब्जा किया गया है प्रधान एवं कानून गो के सहयोग से दबंगों ने कब्जा किया है अप जिलाधिकारी महोदय नेकहा की कब्जा हटा दिया जाएगा आज 8 दिन हो मगर कब्जा नहीं हटाया गया इससे मालूम होता है कि दबंगों के आगे कानून प्रशासन मजबूर है और आमजन परेशान है यह योगी सरकार की वास्तविकता है की गुंडे एवं पैसे वालों का ही बोल वाला है बाकी गरीब जनता परेशान है1
- 11 जनवरी को निकलेगी 15 वे श्री नव कुण्डात्मक रुद्र महायज्ञ की भव्य कलशयात्रा टहरौली तहसील अंतर्गत आने वाले पथराई बांध के पास स्थित श्री सिध्देश्वर मंदिर पर 15 वे श्री नव कुण्डात्मक रुद्र महायज्ञ की भव्य कलशयात्रा 11 जनवरी को निकाली जाएगी आज गुरुवार को समय 2 बजे मेला कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि यंहा पर हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है जँहा पर दिन में मेला और श्रीमद्भागवत कथा और 15 जनबरी बुंदेलखंडी लोकगीत औऱ रात्रि में रामलीला का आयोजन किया जाएगा 19 जनवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी एव 20 जनवरी क्षेत्र की गरीब कन्याओं का विवाह भी आयोजित कराया जाएगा यज्ञ के मुख्य यजमान श्री मति साक्षी शशिकांत पटेल होंगे1
- झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में उपद्रवियों के हौसले बुलंद, थाने से 100 मीटर की दूरी पर बनी अंग्रेजी शराब की दुकान पर ढाया कहर दुकानदार के साथ की मारपीट1
- Haircut1
- अपने जन्मदिन पर l 🥺🫶🏻❤️ kuchh Notice Kiya l 💖 Share karo1