Shuru
Apke Nagar Ki App…
असमाजिक तत्वों ने पीसीसी सड़क को क्षतिग्रस्त किया चांदन(बांका)थाना क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत के बिसनपुर गांव से झा टोला डुब्बा जाने वाली पीसीसी सड़क मार्ग को असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने की मामला सामने आया है।पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पुर्व पंसस संगीता देवी के द्वारा वर्ष 2016-17 में निर्माण कराया गया था। जिसे गुरूवार रात्रि किसी असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी की सामना करना पड़ रहा है।घटना को लेकर झा टोला डुब्बा के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चांदन थाना में देकर थानाध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की है।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन दिये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Pankaj Kumar Thakur
असमाजिक तत्वों ने पीसीसी सड़क को क्षतिग्रस्त किया चांदन(बांका)थाना क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत के बिसनपुर गांव से झा टोला डुब्बा जाने वाली पीसीसी सड़क मार्ग को असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने की मामला सामने आया है।पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पुर्व पंसस संगीता देवी के द्वारा वर्ष 2016-17 में निर्माण कराया गया था। जिसे गुरूवार रात्रि किसी असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी की सामना करना पड़ रहा है।घटना को लेकर झा टोला डुब्बा के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चांदन थाना में देकर थानाध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की है।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन दिये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
More news from Banka and nearby areas
- बांका चांदन:चांदवारी पंचायत अंतर्गत कुसुम घट गांव में आवास सहायक सनोवर अंसारी एवं वार्ड सदस्य कामदेव यादव ने आवास दिलाने का भरोसा देकर कथित रूप से पैसों की मांग की। वंचित लाभुक ने बीडीओ अजेश कुमार को दिया आवेदन1
- झारखंड के 606 थानों में लगेंगे 8854 CCTV कैमरे, 134 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति, थाने के करतूत से आमजनों को मिलेगी राहत1
- करौं स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ, 672 लोगों ने ली विभिन्न चिकित्सा सेवाएँ #करों_स्वास्थ्य केंद्र में आज आयोजित स्वास्थ्य मेला का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में विधायक प्रतिनिधि गुलाम असरफ अंसारी, बीडीओ हरी उरांव, अंचलाधिकारी ऋषि राज तथा चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार एवं जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सुनील हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभबनाना और लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना है। मेले में स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, पोषण परामर्श एवं आवश्यक दवाइयों के वितरण की व्यापक व्यवस्था की गई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मेला आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है तथा इलाज के लिए दूर-दराज जाने की आवश्यकता भी कम होती है। मेले में कुल 672 लोगों का पंजीकरण किया गया। विभिन्न श्रेणियों में प्रदान की गई सेवाओं का विवरण इस प्रकार है- गर्भवती माताओं की जांच: 112 शिशु टीकाकरण: 34 परिवार कल्याण सेवाएँ: 73 नेत्र जांच: 1831
- जनपद मेरठ के ग्राम कपसाड में अपने पीड़ित परिवार से मिलने जाते हुए नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम ने सामाजिक न्याय और समर्थन की भावना को मजबूत किया।1
- नगर परिषद की बड़ी लापरवाही, बांका में पिंक टॉयलेट बदहाली की मार #Banka #BankaNews #नगरपरिषद #नगरपरिषदकीलापरवाही #PinkToilet #SwachhBharat #महिला_सुविधा #स्वच्छता_पर_सवाल #BiharNews #LocalNews #CivicNegligence #PublicIssues1
- झरना मेला डाक को लेकर प्रखंड कार्यालय जानकारी लेने पहुंचे इच्छुक समूह पर बीडियो हुए आग बबूला, कार्यालय बना अखाड़ा1
- बालाजी ज्वेलर्स लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, दो फरार ।https://youtu.be/KuHZqIglZvU?si=tyovso1TfeC4Y0ap1
- उड़ीसा की पुरी बीच में समुद्र की लहर शाम टाइम में काफी तूफान मरती है और पर्यटक इसे पसंद करते हैं।1