विधा भूमि राणावास विधालय जीर्णाद्वार करने वाले भामाशाहों का जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने किया सम्मान ,सभी से संवाद कर जाना अनूठी पहल को 40 लाख रूपये से हो रहा कायाकल्प पाली/जिले के मारवाड जंक्शन राणावास की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय स्टाफ व ग्रामीण भामाशाहो के द्वारा 40 लाख रूपये एकत्र कर विधालय के जीर्णाद्वार की अनूठी पहल करने वाले विधालय व ग्र्रामीणो से आज जिला कलक्टर एलएन मंत्री मिले और उनके इस कार्य के लिये आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में उन सभी का माला और प्र्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। साथ ही सभी से संवाद कर इस अनूठी पहल को जानकार बहुत ही सराहा और भूरी भूरी प्रशंसा की व इस कार्य को अपने आप में अनूठा वअदुभूत बताया । उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिये इस प्रकार की पहल आमजन द्वारा करना अन्य सभी के लिये प्रेरणादायी है। आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलक्टर मंत्री ने सभी से मिले और उनकी इस पहल के बारे में विस्तार से पूछा । इस अवसर पर विधालय के प्रिसिंपल विद्यालय प्रधानाचार्य गुलाब राम हटेला ने बताया कि इससे पहले स्कूल जर्जर हो रहा था ।उन्होंने बताया कि अब विधालय विकास समिति व ग्राम के भामाशाहों के सहयोग से स्कूल के जीर्णोद्धार की मुहिम शुरू हुई । उन्होंने बताया कि स्कूल के स्टाफ ने स्कूल जीर्णोद्धार की अपील की। विधालय स्टाफ ने भामाशाहों से संपर्क किया। अब 8 कक्षा-कक्षों का जीणोंद्धार चल रहा है। हर कक्षा पर 2.11 लाख खर्च किए जा रहे हैं। हटेला ने बताया कि झालावाड़ में हुयी दुर्घटना से उन्होंने ये सतर्क होकर ये कार्य प्रारंभ करवाया। इसमें भामाशाह एक-एक कमरे की जिम्मेदारी लेकर जीणर्णोद्धार करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विजयराज कटारिया परिवार राणावास हाल चेत्रई ने मुख्य गेट बनाने के लिए 7 लाख 77 हजार 77 रुपए घोषणा कर दी। भामाशाहों द्वारा सम्पूर्ण कक्षा में फर्नीचर व्यवस्था की गई। सभी कमरों में पंखे व में। में इनवर्टर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 12 कमरों को ठीक करने के लिए भामाशाहों द्वारा ही वहन किए जा रहे हैं, छत के लिए पोखर सीरवी ने 5 लाख का सहयोग किया। उन्होंने बताया कि तीन फीट का फुटपाथ समाजसेवी हेमन्त जेसीबी राणावास बनवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ं सीसीटीवी कैमरे, ओपन जिम, बेटियों के लिए पिंक टॉयलेट, स्टेज, बच्चों के लिए फर्नीचर, इनवर्टर सिस्टम, कंप्यूटर लैब, वाई-फाई और स्मार्ट क्लास में डिजिटल स्मार्ट टीवी स्क्रीन से पढ़ाई करवाई जा रही है। इस अवसर पर एडीएम डॉ बजरंग सिंह , सभी भामाशाह व प्रेरक हेमन्त सीरवी , पोकरराजी सीरवी भवन निर्माण ठेकेदार , विजयराज कटारिया व्यापारी समाजसेवी , दुर्गाराम सिरवी व्यापारी और समाजसेवी , गुलाबराम हटेला प्राचार्य स्थानीय विद्यालय ,. हिरालाल सिरवी व्यापारी , कन्हैयालाल मजदूर , चतराराम सिरवी कृषक पूर्व सरपंच, सहकारी समिति अध्यक्ष व समाजसेवी , गुडासुरसिंह राणावास भामाशाह व राजेन्द्रसिंह राठौड़ अध्यापक , परमसिंह वरिष्ठ अध्यापक , वरिष्ठ अध्यापक भरत कुमार गर्ग , अध्यापक रमेश कुमार हीरागर , समाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र कुमार, भुरारामसिरवी कृषक, समाजसेवी किशन ंपवार , व्यापारी व समाजसेवी इन्द्रचन्द कोठारी समाजसेवी रामेश्वर चौधरी , व्याख्याता विजेन्द्र सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।
विधा भूमि राणावास विधालय जीर्णाद्वार करने वाले भामाशाहों का जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने किया सम्मान ,सभी से संवाद कर जाना अनूठी पहल को 40 लाख रूपये से हो रहा कायाकल्प पाली/जिले के मारवाड जंक्शन राणावास की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय स्टाफ व ग्रामीण भामाशाहो के द्वारा 40 लाख रूपये एकत्र कर विधालय के जीर्णाद्वार की अनूठी पहल करने वाले विधालय व ग्र्रामीणो से आज जिला कलक्टर एलएन मंत्री मिले और उनके इस कार्य के लिये आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में उन सभी का माला और प्र्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। साथ ही सभी से संवाद कर इस
अनूठी पहल को जानकार बहुत ही सराहा और भूरी भूरी प्रशंसा की व इस कार्य को अपने आप में अनूठा वअदुभूत बताया । उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिये इस प्रकार की पहल आमजन द्वारा करना अन्य सभी के लिये प्रेरणादायी है। आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलक्टर मंत्री ने सभी से मिले और उनकी इस पहल के बारे में विस्तार से पूछा । इस अवसर पर विधालय के प्रिसिंपल विद्यालय प्रधानाचार्य गुलाब राम हटेला ने बताया कि इससे पहले स्कूल जर्जर हो रहा था ।उन्होंने बताया कि अब विधालय विकास समिति व ग्राम के भामाशाहों के सहयोग से स्कूल के जीर्णोद्धार की
मुहिम शुरू हुई । उन्होंने बताया कि स्कूल के स्टाफ ने स्कूल जीर्णोद्धार की अपील की। विधालय स्टाफ ने भामाशाहों से संपर्क किया। अब 8 कक्षा-कक्षों का जीणोंद्धार चल रहा है। हर कक्षा पर 2.11 लाख खर्च किए जा रहे हैं। हटेला ने बताया कि झालावाड़ में हुयी दुर्घटना से उन्होंने ये सतर्क होकर ये कार्य प्रारंभ करवाया। इसमें भामाशाह एक-एक कमरे की जिम्मेदारी लेकर जीणर्णोद्धार करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विजयराज कटारिया परिवार राणावास हाल चेत्रई ने मुख्य गेट बनाने के लिए 7 लाख 77 हजार 77 रुपए घोषणा कर दी। भामाशाहों द्वारा सम्पूर्ण कक्षा में फर्नीचर व्यवस्था की गई।
सभी कमरों में पंखे व में। में इनवर्टर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 12 कमरों को ठीक करने के लिए भामाशाहों द्वारा ही वहन किए जा रहे हैं, छत के लिए पोखर सीरवी ने 5 लाख का सहयोग किया। उन्होंने बताया कि तीन फीट का फुटपाथ समाजसेवी हेमन्त जेसीबी राणावास बनवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ं सीसीटीवी कैमरे, ओपन जिम, बेटियों के लिए पिंक टॉयलेट, स्टेज, बच्चों के लिए फर्नीचर, इनवर्टर सिस्टम, कंप्यूटर लैब, वाई-फाई और स्मार्ट क्लास में डिजिटल स्मार्ट टीवी स्क्रीन से पढ़ाई करवाई जा रही है। इस अवसर पर एडीएम डॉ बजरंग सिंह , सभी
भामाशाह व प्रेरक हेमन्त सीरवी , पोकरराजी सीरवी भवन निर्माण ठेकेदार , विजयराज कटारिया व्यापारी समाजसेवी , दुर्गाराम सिरवी व्यापारी और समाजसेवी , गुलाबराम हटेला प्राचार्य स्थानीय विद्यालय ,. हिरालाल सिरवी व्यापारी , कन्हैयालाल मजदूर , चतराराम सिरवी कृषक पूर्व सरपंच, सहकारी समिति अध्यक्ष व समाजसेवी , गुडासुरसिंह राणावास भामाशाह व राजेन्द्रसिंह राठौड़ अध्यापक , परमसिंह वरिष्ठ अध्यापक , वरिष्ठ अध्यापक भरत कुमार गर्ग , अध्यापक रमेश कुमार हीरागर , समाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र कुमार, भुरारामसिरवी कृषक, समाजसेवी किशन ंपवार , व्यापारी व समाजसेवी इन्द्रचन्द कोठारी समाजसेवी रामेश्वर चौधरी , व्याख्याता विजेन्द्र सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, अब लड़की की शादी करने सरकार पर देगी 1 लाख रुपये और जिनकी सालना आय 3 लाख से कम वही इस योजना का लाभ ले सकेगे ।1
- भारतीय मजदूर संघ की 26 दिसंबर की राज्य स्तरीय रैली को लेकर जोधपुर में पोस्टर विमोचन जोधपुर5
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- मेड़ता बनेगा किसान राजनीति का केंद्र, सीएम–केंद्रीय मंत्री देंगे बड़ी सौगात1
- दासपां में सड़क व साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित दासपां। राजस्थान पुलिस टीम एवं सोनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दासपां परिसर में सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियम, साइबर सुरक्षा, जागरूकता एवं नैतिक विकास विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी विद्यालय, राउमावि दासपां, श्री क्षेत्रपाल विद्यालय तथा श्री सरस्वती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक श्री शंकर लाल मंसूरिया ने बच्चों को यातायात दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताते हुए ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को गुड टच–बैड टच के बारे में समझाया तथा वर्तमान परिवेश में स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही, बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई। कार्यक्रम में कालिका पेट्रोलियम टीम ने भी सहभागिता करते हुए बालिकाओं को सुरक्षित रहने के गुर बताए और किसी भी असुरक्षित स्थिति में हेल्पलाइन पर कॉल कर सहायता लेने की जानकारी दी। इस अवसर पर पीईईओ साहब श्री सांवल राम पालीवाल, प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम कुमारी, सोनल फाउंडेशन के संस्थापक कैलाश जैन सहित नारायण सिंह, करण सिंह, उदय सिंह, शांति लाल जी, कुइया लाल जी, रमेश जी तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ, पुलिस टीम और कालिका पेट्रोलियम टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना रहा। इंस्टाग्राम ईद को फॉलो जरूर करें https://www.instagram.com/reel/DShUOUgkVeG/?igsh=MWgxZ3V3NzZ6bWkxcg==2
- मां के दरबार में जो भी आया, खाली हाथ नहीं गया ❤️ जय माता रानी 🚩 #जयमातादी #मातारानी #मांकीकृपा #भक्ति #श्रद्धा #देवीमां #मांदुर्गा #मांअंबे #NavDurga #BhaktiReels #DevotionalReels #ReelsIndia #ViralReels #DesiBhakti #JaiMataDi #MataRani #Bhakti #Devotional #Spiritual #IndianCulture #Shorts #YouTubeShorts #TrendingShorts1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1