आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय राघौगढ़ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के दुखद देहांत पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व राघौगढ़ विधायक आदरणीय महाराज कुंवर साहब श्री जयवर्द्धन सिंह जी ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी का देश के विकास में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, आर्थिक उदारीकरण, दूरदर्शी आर्थिक नीतियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल वैश्विक मंदी से बची बल्कि आज भारत विश्व की प्रथम 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हुआ है। इसके साथ ही श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी के 10 वर्ष के प्रधानमंत्री काल में कई दूरदर्शी निर्णय हुए, देश की जनता को सूचना का अधिकार मिला, शिक्षा का अधिकार मिला, आधार कार्ड के माध्यम से देश के नागरिक को अलग पहचान मिली, आज उसी आधार कार्ड के आधार पर देश का एक सामान्य व्यक्ति, गरीब मजदूर, ठेलेवाला से लेकर प्रत्येक नागरिक विभिन्न शासकीय योजनाओं, आर्थिक सेवाओं का लाभ लेते हैं। भारत और अमेरिका के बीच में न्यूक्लियर समझौता हुआ, जिस कारण आज देश के रूप में हम सुरक्षित है। मनरेगा के माध्यम से भूमिहीन मजदूर, छोटे किसानों को न्यूनतम रोजगार की गारंटी मिली, कोरोना काल में ग्रामीण स्तर पर आर्थिक बल देने में मनरेगा योजना प्रभावी रही। डॉ मनमोहन सिंह जी एक स्वच्छ, ईमानदारी छवि के नेता रहे, उनका जीवन सरलता का प्रतीक है, उन्होंने कभी स्वयं के स्वार्थ के लिए अपने चरित्र को विशाल दिखाने के लिए हद से अधिक मार्केटिंग नहीं की, सभी दलों के नेताओं ने उनके दुखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। हम परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते है कि डॉ मनमोहन सिंह जी को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं इस दुख की घड़ी में परिवार को ताकत, संबल प्रदान करें। इस शोक सभा का संचालन श्री विजय कुमार जैन ने किया, इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राहुल वत्स, श्री नरेंद्र लाहोटी, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री पुरुषोत्तम पुरी, डॉ अजीत रावत, श्री तिलक सिंह मीना, श्री अशफाक मंसूरी, श्री राधेश्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षद, पूर्व पार्षद, कांग्रेसजन एवं परिवारजन सम्मिलित हुए।
आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय राघौगढ़ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के दुखद देहांत पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व राघौगढ़ विधायक आदरणीय महाराज कुंवर साहब श्री जयवर्द्धन सिंह जी ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी का देश के विकास में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, आर्थिक उदारीकरण, दूरदर्शी आर्थिक नीतियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल वैश्विक मंदी से बची बल्कि आज भारत विश्व की प्रथम 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हुआ है। इसके साथ ही श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी के 10 वर्ष के प्रधानमंत्री काल में कई दूरदर्शी निर्णय हुए, देश की जनता को सूचना का अधिकार मिला, शिक्षा का अधिकार मिला, आधार कार्ड के माध्यम से देश के नागरिक को अलग पहचान मिली, आज उसी आधार कार्ड के आधार पर देश का एक सामान्य व्यक्ति, गरीब मजदूर, ठेलेवाला से लेकर प्रत्येक नागरिक विभिन्न शासकीय योजनाओं, आर्थिक सेवाओं का लाभ लेते हैं। भारत और अमेरिका के बीच में न्यूक्लियर समझौता हुआ, जिस कारण आज देश के रूप में हम सुरक्षित है। मनरेगा के माध्यम से भूमिहीन मजदूर, छोटे किसानों को न्यूनतम रोजगार की गारंटी मिली, कोरोना काल में ग्रामीण स्तर पर आर्थिक बल देने में मनरेगा योजना प्रभावी रही। डॉ मनमोहन सिंह जी एक स्वच्छ, ईमानदारी छवि के नेता रहे, उनका जीवन सरलता का प्रतीक है, उन्होंने कभी स्वयं के स्वार्थ के लिए अपने चरित्र को विशाल दिखाने के लिए हद से अधिक मार्केटिंग नहीं की, सभी दलों के नेताओं ने उनके दुखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। हम परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते है कि डॉ मनमोहन सिंह जी को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं इस दुख की घड़ी में परिवार को ताकत, संबल प्रदान करें। इस शोक सभा का संचालन श्री विजय कुमार जैन ने किया, इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राहुल वत्स, श्री नरेंद्र लाहोटी, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री पुरुषोत्तम पुरी, डॉ अजीत रावत, श्री तिलक सिंह मीना, श्री अशफाक मंसूरी, श्री राधेश्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षद, पूर्व पार्षद, कांग्रेसजन एवं परिवारजन सम्मिलित हुए।
- JRJetenra RajakGuna, Madhya Pradesh🙏7 hrs ago
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे, वाहन चालकों को हाे रही परेशानी, हादसे की भी आशंका गुना । जिले की सिसोदिया कालोनी मेन रोड वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं । सड़क जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं। मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हो जाती है । प्रति दिन छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है । इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी । स्कूल से आने जाने बाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । हैरत तो इस बात की है कि शहर के पॉश एरिया की सड़कों की हालत भी ऐसी है। गली कूचे की तो भगवान ही मालिक हैं ।1
- #thekedarvinodojha #electricalengineer #electricwork #lokkoights1
- Post by Ak Arti1
- Jay Shree ram 🙇🏻🙏🏻🚩1
- मध्य प्रदेश गुना जिला रिपोर्टर आरोनसे निलेश जैन कीविशेष रिपोर्ट1
- Post by अशोक भाई ठेकेदार अशोक भाई ठेकेदार1
- Complete wedding Collection For All the functions under one roof and in reasonable price….only vanicollectionguna 👉 Best In quality 👉 Very Reasonable Price 👉 Pan #India #Delivery 👉 For order take #screenshot and DM us Or whatsapp 87703096391
- श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बजरंगगढ़ गुना मध्यप्रदेश आज की शांतिधारा 27-12-241