रेलवे की डीएफसी लाईन पर सुबह एक अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये पुलिस ने शव का पंचनामा भर दिया l रेलवे की डी एफ सी लाईन पर घसारा रेलवे स्टेशन के निकट से निकली डीएफसी रेलवे लाईन पर खम्बा नम्बर 593/35 पर ग्राम घसारा निवासी पिन्टू अवस्थी पुत्र सतीश अवस्थी उम्र करीब 50 वर्ष सुबह 10 बजे रेलवे ट्रैक पहुंच गया तभी तेज गति से आ रही माल गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी ट्रेन के लोको पायलट ने डीएफसी के न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को सूचना दी सूचना पर पहुंचे सन्त प्रकाश एवं चौकी इंचार्ज हेमन्त कुमार के पहुंचने से पहले परिजन मृतक का शव उठाकर अपने घर ले गये घर पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान रहता था l
रेलवे की डीएफसी लाईन पर सुबह एक अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये पुलिस ने शव का पंचनामा भर दिया l रेलवे की डी एफ सी लाईन पर घसारा रेलवे स्टेशन के निकट से निकली डीएफसी रेलवे लाईन पर खम्बा नम्बर 593/35 पर ग्राम घसारा निवासी पिन्टू अवस्थी पुत्र सतीश अवस्थी उम्र करीब 50 वर्ष सुबह 10 बजे रेलवे ट्रैक पहुंच गया तभी तेज गति से आ रही माल गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी ट्रेन के लोको पायलट ने डीएफसी के न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को सूचना दी सूचना पर पहुंचे सन्त प्रकाश एवं चौकी इंचार्ज हेमन्त कुमार के पहुंचने से पहले परिजन मृतक का शव उठाकर अपने घर ले गये घर पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान रहता था l
- औरैया के दरगाह फफूंद शरीफ़ उर्स में हजारों लोग पहुंचे #phaphund #ursmubarak #auraiya #news1
- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने जिला मुख्यालय पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि गृहमंत्री द्वारा संसद में जो बयान दिया गया वह अनुचित है। उन्होंने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से मांग की गृहमंत्री अपने बयान पर या तो माफी मांगे या फिर सरकार को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान लिखकर सभी धर्म को एक समान रहने का अधिकार दिया है।1
- पीड़ित महिला ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर, लगाई न्याय की गुहार। रिपोर्ट गुरदीप सिंह औरैया औरैया- अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदसान निवासी पीड़ित महिला कविता पत्नी शीलू ने करीब दस दिन पूर्व हुए विवाद में चुकी भदसान तथा कोतवाली अजीतमल में प्रार्थनापत्र देकर न्यात की गुहार लगाई, लेकिन कहीं पर भी सुनवाई न होने पर तहसील दिवस अजीतमल में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, उप जिलाधिकारी ने एसएचओ अजीतमल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। बाइट- पीड़ित महिला कविता देवी1
- Post by Sourabh meena1
- मेरा रंग दे बसंती चोला1
- मेरे राम आए हैं1
- 🤗Only act🤣❤️1
- खाद की समस्या खत्म नहीं हुई, किसान हर जगह परेशान अजीतमल औरैया1