यूपी: इज़रायली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करने वाले पोस्टर लगाने के जुर्म में संभल में 7 मुसलमान गिरफ़्तार! संभल पुलिस ने रविवार को बताया कि नरौली कस्बे में दुकानों की दीवारों पर पोस्टर में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में इज़रायली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए लोगों की पहचान आसिम, सैफ़ अली, रहीस, मतलूब, फरदीन, अरमान और अरबाज़ के रूप में हुई है। पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आरोपियों के खिलाफ़ दर्ज की गई प्राथमिकी में कौन सी धाराएँ लगाई गई हैं। गैरमतलब है कि एक हिंदूवादी दल के जिला संयोजक ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि प्रशासन कार्रवाई करे नहीं तो वह कार्रवाई करेंगे और कहा था कि नरौली में कुछ दुकानों पर एक विशेष समुदाय को अपनी ही दुकानों से सामान खरीदने के लिए प्रेरित करने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। उसने इसे जिहादी मानसिकता करार दिया।
यूपी: इज़रायली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करने वाले पोस्टर लगाने के जुर्म में संभल में 7 मुसलमान गिरफ़्तार! संभल पुलिस ने रविवार को बताया कि नरौली कस्बे में दुकानों की दीवारों पर पोस्टर में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में इज़रायली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए लोगों की पहचान आसिम, सैफ़ अली, रहीस, मतलूब, फरदीन, अरमान और अरबाज़ के रूप में हुई है। पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आरोपियों के खिलाफ़ दर्ज की गई प्राथमिकी में कौन सी धाराएँ लगाई गई हैं। गैरमतलब है कि एक हिंदूवादी दल के जिला संयोजक ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि प्रशासन कार्रवाई करे नहीं तो वह कार्रवाई करेंगे और कहा था कि नरौली में कुछ दुकानों पर एक विशेष समुदाय को अपनी ही दुकानों से सामान खरीदने के लिए प्रेरित करने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। उसने इसे जिहादी मानसिकता करार दिया।
- तो आर के चौधरी का हिंदू विरोधी बयान डुबो देगा सपा की नैया1
- trending aawaj aayi hai ❤️🩹1
- शास्त्री पार्क में लड़की की हत्या,यमुना खादर में मिला लड़की का शव1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- welcome to Bharatiya Jan Kranti Sena Join Delhi Bharat1
- Post by Dilnawaj Khan4
- UP मे ज़िला हरदोई के थाना शाहबाद थाना कैंपस मे युवती द्वारा भोजपुरी गाने पर रील्स बना इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन मे आ गई। वीडियो में क्या-क्या दिखा? पहला सीन: युवती लाल रंग का सलवार-सूट पहने थाने के गेट के सामने डांस करती और रील बनाती नजर आ रही है। दूसरा सीन: वह सड़क पर रखे पुलिस के ट्रैफिक बैरिकेड्स को खुद हटाती है। तीसरा सीन: चलती स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करती है। इसके अलावा एक बाग में एयरगन कंधे पर रखकर पोज देती दिखी। बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा था- 'दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के।' युवती कंधे पर एयरगन लहराते हुए रंगबाजी करती रही।1
- Post by Nahid Diwana1