वाराणसी : लंका पुलिस के हत्थे चढ़े 25 हजार के इनामिया व गैंगस्टर समेत छह पशु तस्करलंका पुलिस ने पशु तस्करी गिरोह के सरगना सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव यादव समेत छह लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। सुनील यादव पर पुलिस प्रशासन ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार लोगों में गैंग लीडर सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव, भोला यादव, सत्यपाल सिंह, शुभम भारती, रतन लाल राजभर और तुलसी प्रसाद हैं। यह गैंग गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर बिहार राज्य में वध हेतु बेचने का कार्य करते थे। इनमें शुभम भारती चितईपुर थाना क्षेत्र के टिकरी, रतन लाल राजभर रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव को पहल नुआंव मंडी से गिरफ्तार किया।इसके बाद गैंगस्टर और भेलूपुर थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी छोटी पटिया के सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव, नेवादा सुंदरपुर के भोला यादव उर्फ विजयशंकर यादव, मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बैरमपुर के सत्यपाल सिंह और कैमूर भभुआ (बिहार) के जमालपुर पतेली निवासी तुलसी प्रसाद को बजबजा रोड से गिरफ्तार किया गया। तुलसी प्रसाद लंका थाना क्षेत्र के नरायनपुर डाफी में रहता है। पुलिस ने बताया कि गैंग के खिलाफ गैंग चार्ट अनुमोदित किया जा चुका है। इनके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा, रविशंकर राय, हरनारायण व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
वाराणसी : लंका पुलिस के हत्थे चढ़े 25 हजार के इनामिया व गैंगस्टर समेत छह पशु तस्करलंका पुलिस ने पशु तस्करी गिरोह के सरगना सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव यादव समेत छह लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। सुनील यादव पर पुलिस प्रशासन ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार लोगों में गैंग लीडर सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव, भोला यादव, सत्यपाल सिंह, शुभम भारती, रतन लाल राजभर और तुलसी प्रसाद हैं। यह गैंग गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर बिहार राज्य में वध हेतु बेचने का कार्य करते थे। इनमें शुभम भारती चितईपुर थाना क्षेत्र के टिकरी, रतन लाल राजभर रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव को पहल नुआंव मंडी से गिरफ्तार किया।इसके बाद गैंगस्टर और भेलूपुर थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी छोटी पटिया के सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव, नेवादा सुंदरपुर के भोला यादव उर्फ विजयशंकर यादव, मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बैरमपुर के सत्यपाल सिंह और कैमूर भभुआ (बिहार) के जमालपुर पतेली निवासी तुलसी प्रसाद को बजबजा रोड से गिरफ्तार किया गया। तुलसी प्रसाद लंका थाना क्षेत्र के नरायनपुर डाफी में रहता है। पुलिस ने बताया कि गैंग के खिलाफ गैंग चार्ट अनुमोदित किया जा चुका है। इनके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा, रविशंकर राय, हरनारायण व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
- मैं चंदौली जिले की रहने वाली कृष्ण बाल पांडे हम महिलाओं के साथ बहुत अत्याचार हो रहा है हमारी सुनवाई हमारे थाना चंदौली भी नहीं कर रहे हैं अगर वहां जाओ अपना दुख लेकर तो पहले तो आपके बीती हुई कल के विषय में कहेंगे उसके बाद आपसे एक न 10 सवाल करेंगे वहां से फिर आपको कहेंगे जाइए1
- हेलिकॉप्टर से ऐसे उतरे तेल टैंकर पर U.S. सैनिकों ने वेनेज़ुएला के तट के पास एक बैन किए गए तेल टैंकर पर धावा बोलकर उसे ज़ब्त कर लिया है। इसका इस्तेमाल बैन किए गए वेनेज़ुएला और ईरान के तेल को ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जा रहा था। ट्रंप का कहना है कि U.S. ज़ब्त किए गए टैंकर से तेल अपने पास रखेगा1
- हर ग्रह कुछ कहता है, क्या लिखा है आपकी कुण्डली में ये जानना और किस उपाय को करने से जागृत होगा अष्टम भाव जिससे खुल जायेगा किस्मत का ताला जानना चाहते हो तो सम्पर्क जरूर करें अपना अपॉइंटमेंट बुक करें आज ही 9335524343 जय मां कामाख्या1
- फिलीपींस के सेबू के मंडाउ शहर में लगी भीषण आग के दौरान एक महिला ने अपने पालतू कुत्तों के बिना भागने से मना कर दिया पहले उसने कुत्ते को सुरक्षित नीचे फेंक दिया, फिर अपने हाथों से रेलिंग से लटक गई और फ़ायर फाइटर्स ने सीढ़ी की मदद से उसे सुरक्षित उतार लिया।1
- मिर्ज़ापुर के ढाडीराम में बकरी चोरी करने वाले पकड़े गए1
- ब्रह्माकुमारी में प्रभु उपहार भवन का 14वां वार्षिक उत्सव मनाया गया1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- Post by Karishnabala Pandey1