*बगड़ राजपूत में पनियाला मोड एक्सप्रेस प्रेस वे पर बन रही है पुलिया की लंबाई व चौड़ाई है कम ग्रामीण कर रहे हैं बढ़ाने की मांग* गौर तलब है कि ग्राम बगड़ राजपूत में पनियाला मोड़ एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है जिसमें पुलिया नंबर 76 *983 जो की यह रास्ता ग्रेवल सड़क बना हुआ है और रामगढ़ उपखंड को सीधा जोड़ता है इसमें कई गांव जुड़े हुए हैं जैसे डोली खेड़ी बामणी खेड़ा मस्ताबाद वह सीधा उपखंड रामगढ़ लेकिन इस पुलिया की लंबाई चौड़ाई कम है यहां 80 पर्सेंट लोग किसानी करते हैं इस पुलिया में से कड़वी के भरे ट्रैक्टर बोरिंग मशीन ट्रॉली आदि नहीं निकाल सकते ग्रामीणों ने सरकार में भारत सरकार में माननीय मंत्री वह राजस्थान सरकार में माननीय मंत्री माननीय जिला कलेक्टर महोदय माननीय उपखंड अधिकारी महोदय सबको एक ज्ञापन देने का मन बना लिया है और मांग की है इस पुलिया की लंबाई चौड़ाई को बढ़ाया जाए जिससे ग्रामीण सुकमता से खेती कर सके और अपने साधन वहां से निकल सकें
*बगड़ राजपूत में पनियाला मोड एक्सप्रेस प्रेस वे पर बन रही है पुलिया की लंबाई व चौड़ाई है कम ग्रामीण कर रहे हैं बढ़ाने की मांग* गौर तलब है कि ग्राम बगड़ राजपूत में पनियाला मोड़ एक्सप्रेस वे का काम चल रहा
है जिसमें पुलिया नंबर 76 *983 जो की यह रास्ता ग्रेवल सड़क बना हुआ है और रामगढ़ उपखंड को सीधा जोड़ता है इसमें कई गांव जुड़े हुए हैं जैसे डोली खेड़ी बामणी खेड़ा मस्ताबाद वह सीधा उपखंड रामगढ़ लेकिन इस पुलिया की
लंबाई चौड़ाई कम है यहां 80 पर्सेंट लोग किसानी करते हैं इस पुलिया में से कड़वी के भरे ट्रैक्टर बोरिंग मशीन ट्रॉली आदि नहीं निकाल सकते ग्रामीणों ने सरकार में भारत सरकार में माननीय मंत्री वह राजस्थान सरकार में माननीय मंत्री माननीय
जिला कलेक्टर महोदय माननीय उपखंड अधिकारी महोदय सबको एक ज्ञापन देने का मन बना लिया है और मांग की है इस पुलिया की लंबाई चौड़ाई को बढ़ाया जाए जिससे ग्रामीण सुकमता से खेती कर सके और अपने साधन वहां से निकल सकें
- रोहिताश कुमार जाटवRamgarh Alwar, Rajasthan🙏7 days ago
- Ewqa@Dungarpur, Rajasthan💣on 5 November
- बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ भाईचारा1
- कोटपूतली-बहरोड़ ज़िले के भाभरू थाना उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मुकेश लाम्बा, रामरतन थाने के नए थानाधिकारी, रामकिशोर का साफा पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की#विराटनगर#कोटपुतली#बहरोड़#breakingnews#1
- NH-48 जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भाभरू थाना उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मुकेश लाम्बा, रामरतन थाने के नए थानाधिकारी, रामकिशोर का साफा पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की1
- सन्त निरंकारी मण्डल लालसोट के तत्वाधान में क्षमा याचना पर्व सामुदायिक भवन खटवा रोड़ में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें मण्डल प्रमुख चोथमल सैन ने बताया कि प्रति वर्ष की भाँति सेवा दल के महात्माओं के सहयोग से यह पर्व क्षमा याचना" पर्व मनाया गया । सेवा दल संचालक रामौतार निरंकारी ने बताया कि 78वां अन्तर्राष्ट्रीय सन्त समागम (वार्षिक) समालखा (हरियाणा) में की सेवाओं में किसी भूल (कमी) हुई हो तो हमें क्षमा करें। उनका उद्देश्य "नर सेवा नारायण सेवा" के सिद्धान्त पर आधारित है जहाँ वे निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा को ही ईश्कर की सच्ची भक्ति मानते हैं महिला सेवा दल ईन्चार्ज श्यामा शर्मा, रुकमनी, जसोदा म,नभर संतोष ने भी भजन गाए विचार आनन्दील, किशन लाल, प्रकाश, कैलाश सैनी ताराचंदजी, गंगाधर द्वारा विचार व्यक्त किये। संचालन संरक्षक घनश्याम गुरुजी ने किया।4
- #गौसेवकों का एसडीएम बसवा को ज्ञापन बोले #गौसेवकों उनकी #माता #बहनों और हिन्दू #राष्ट्र निर्माण की मांग करने वालों के खिलाफ #अमर्यादित पोस्ट डालने वालों के खिलाफ हो #कार्रवाई1
- Post by ओमप्रकाश लवानिया भारत नेशन न्यूज जिला मीडिया प्रभारी1
- #मथुरा जनपद में जेत पुलिस की छात्रा का अपहरण करने वाले अभियुक्तों के साथ हुई मुठभेड़1
- जवानपुरा बस स्टैंड पर लंबे समय से ऊँची-नीची सड़क के कारण आए दिन हो रहे हादसे विराटनगर : - जयपुर -अलवर सड़क मार्ग के जवानपुरा-बागावास चौरासी बस स्टैंड पर एनएचआई की सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, अलवर तिराहे से थानागाजी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान बस स्टैंड पर लंबे समय से ऊँची-नीची सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही, जयराम वर्मा ने बताया कि आज सुबह करीब 6:00 बजे दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई थी, में ओमप्रकाश सैनी पुत्र बिहारी राम सैनी थानागाजी जिला अलवर का निवासी हूं, पिकअप गाड़ी न.RJ52CA0345 जो दुसरी गाड़ी न.RJ14TF1142 गोपाल कुमार पुत्र सतीश अलवर , दोनों गाड़ियों में नुकसान हुआ, दोनों पक्षों ने राजीनामा किया,पुर्व में प्रशासन और राजनीतिक लोगों को अवगत कराया गया अभी तक सड़क अधुरी पड़ी है,लेकिन आधी-अधूरी और ऊँची-नीची बनी सड़क के कारण यहाँ लगातार हादसे हो रहे हैं ,जैसे ही कोई वाहन चालक लेन बदलता है तो सड़क की ऊँचाई के कारण वाहन बहक जाता है और इससे हादसा हो जाता है,अब लोग इस सड़क पर चलने में डरने लगे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को तो बड़ी परेशानी होती है क्योंकि छोटे वाहन अचानक बहक जाते हैं। ठेकेदार काम करेंगे कि नहीं यह भी तय नहीं है।1