नवादा शहर में ईद मिलादुन्नबी का भव जुलूस नवादा से साजिद हुसैन की रिपोर्ट ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर आज नवादा के शहरों में हर मोहल्ले और हर मदरसों से काफी ताताड़ में जुलूस में शामिल हुए जुलूस मोहल्ले मस्तानगंज से अंसार नगर, बुंदेलखंड, मुगलखार, मिरदह टोली, होते हुए पुराना पुल से मेन रोड, कलाली रोड, मुस्लिम रोड होते हुए पुराना पुल से रजौली बस स्टैंड नवादा आकार सभी जुलूस के साथ अपने-अपने मोहल्ले वापस हो गए काफी विशाल जुलूस था और जुलूस काफी शांति और भाईचारा के महल में चल रहा था और इस्लाम धर्म भाईचारा और शांति का पैगाम देता है और मेरे हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने भी शुद्ध देश को अमन और शांति का पैगाम दिया दिया था आज उनके बताए हुए रास्ते पर पूरे देश का मुसलमान समाज अमन शांति और भाईचारा के माहौल में चल रहा है इस मोहम्मदिया जुलूस में एमडी फखरुद्दीन अली अहमद चामो चेयरमैन सुन्नी वक्फ बोर्ड नवादा एमडी महबूब काजमी कल्लू, एमडी इरशाद मुन्ना, अनवर भट्ट, नेजाम खान कल्लू, भोली खान, सैयद बॉबी, अफजल खान, प्यारू भाई, प्यारू शेख, आशिक शाह, बारिक शाह, ताज हसन अंसारी, एमडी चांद खान, पूरी तरह से सक्रिय हैं
नवादा शहर में ईद मिलादुन्नबी का भव जुलूस नवादा से साजिद हुसैन की रिपोर्ट ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर आज नवादा के शहरों में हर मोहल्ले और हर मदरसों से काफी ताताड़ में जुलूस में शामिल हुए जुलूस मोहल्ले मस्तानगंज से अंसार नगर, बुंदेलखंड, मुगलखार, मिरदह टोली, होते हुए पुराना पुल से मेन रोड, कलाली रोड, मुस्लिम रोड होते हुए पुराना पुल से रजौली बस
स्टैंड नवादा आकार सभी जुलूस के साथ अपने-अपने मोहल्ले वापस हो गए काफी विशाल जुलूस था और जुलूस काफी शांति और भाईचारा के महल में चल रहा था और इस्लाम धर्म भाईचारा और शांति का पैगाम देता है और मेरे हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने भी शुद्ध देश को अमन और शांति का पैगाम दिया दिया था आज उनके बताए हुए रास्ते पर पूरे
देश का मुसलमान समाज अमन शांति और भाईचारा के माहौल में चल रहा है इस मोहम्मदिया जुलूस में एमडी फखरुद्दीन अली अहमद चामो चेयरमैन सुन्नी वक्फ बोर्ड नवादा एमडी महबूब काजमी कल्लू, एमडी इरशाद मुन्ना, अनवर भट्ट, नेजाम खान कल्लू, भोली खान, सैयद बॉबी, अफजल खान, प्यारू भाई, प्यारू शेख, आशिक शाह, बारिक शाह, ताज हसन अंसारी, एमडी चांद खान, पूरी तरह से सक्रिय हैं
- लखीसराय के सतसंडा गांव में होगा विष्णु महायज्ञ अखंड राम धूनी।1
- देर ना हो जाए कहीं 🌺🙏🥲1
- संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में आज स्पोर्ट्स मीट प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन धूम धाम से आयोजित किया गया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा विशिष्ठ कार्यक्रम और खेल के प्रति जुनूनियत देखने को मिला , इस अवसर पर शहर के स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम बचपन में पढ़ाई करते थे , तब खेल कूद और अन्य सभी कार्यक्रम ने भाग लिया करते थे । जिससे मेरे पढ़ाई के साथ साथ खेल और भौतिक शिक्षा के साथ मानसिकता में बल मिलता था , इसलिए बच्चों पढ़ाई के साथ खेल कूद भी हम छात्र छात्राओं को इसमें भी रूचि होना चाहिए । मैने कभी नहीं सोचा कि मैं कभी विधायक बनूंगा और अपने शहर और राज्य को सेवा करने का अवसर प्रदान करने का मौका मिला । तो वहीं जब हम समाज सेवा में थे तब हमारे प्रिय जनता और साथियों ने कहा कि अब आप राजनीति में जा के सेवा करे । वहीं संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के सचिव पंकज कुमार ने कहा कि हमारे स्कूल का और छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ा। और उनके मार्ग दर्शन करने का अवसर दे कर हमलोगों का शिक्षा दिए ।4
- बाढ़ में स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, 6 लोग गंभीर रूप से घायल बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर सपना कुमारी के क्लीनिक के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टोटो (ई-रिक्शा) को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक कुमार (20 वर्ष), दिलखुश कुमार (17 वर्ष) एवं आदित्य कुमार (3 वर्ष) की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया।1
- #शाम्हो_बेगुसराय : गरीबों का #अलाव ( जलावन का लकड़ी ) सरकारी कागज पर जल रहा है । #आपदा में फिर से गरीब #भगवान भरोसे! .... #Bihar #Begusarai #बेगूसराय #लखीसराय #News #viralpost2025 #viralvideoシ #शीतलहर मोबाइल टीवी न्यूज1
- नालंदा : विधायक डॉ. सुनील कुमार पहुंचे संत सेवियर्स गर्ल्स स्कूल, बच्चियों को प्रशस्ति पत्र मेडल देकर किया सम्मानित जानिए क्यों1
- हमलोग कहा जा रहें हैं 🤨😝1
- नालंदा : विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला में नालंदा विद्या मंदिर के बच्चों ने बिखेरे अपना जलवा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने किया शुभारंभ1
- बुलडोज़र अभियान और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के बाद अब प्रशासन ने यातायात चेकिंग अभियान1