Shuru
Apke Nagar Ki App…
सिविल लाइन टी आई वैभव गुप्ता ने खिलाड़ियों को परिचय प्राप्त कर दी शुभकामनाएं दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट 👆
राजेंद्र पटवा
सिविल लाइन टी आई वैभव गुप्ता ने खिलाड़ियों को परिचय प्राप्त कर दी शुभकामनाएं दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट 👆
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- UP, झांसी में टोल प्लाजा पर खड़ी कार को ट्रक ने टक्कर मारकर टोलकर्मी को बोनट पर लटका दिया, पूरा Video देखिए...1
- झांसी नीले ड्रम के बाद अब नीले बक्से की दहशत नीले बक्से में महिला के शव के टुकड़े,जली हुई राख और कंकाल देर रात एक टैक्सी चालक ने मिनर्वा चौराहे पर पुलिस को सूचना दी कि ब्रह्मानगर से एक व्यक्ति ने नीले रंग का बक्सा मिनर्वा चौराहे तक छोड़ने के लिए टैक्सी बुक की थी और आरोपी पीछे पीछे आ रहा था लेकिन रास्ते से गायब हो गया।पुलिस जांच में जुटी रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी2
- ब्रेकिंग न्यूज क्रांति ज्योति भारत की प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले की 194 बी जयंती के उपलक्ष में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को फुले मूवी दिखाईं गई इस अवसर पर बृहद्ध जनों का सम्मान सर्दी से बचाव के लिए वार्ड पार्षद मनीष कुशवाह ने कंबल वितरित किए।1
- ऐसा क्या गलत बोल दिया इस बच्चे ने जो सरकार डरती है और उसके खिलाफ FIR करा रही है, बच्चे वैज्ञानिक और सत्य बातें न करेंगे तो क्या अन्धविश्वास की बातें सीखे! सरकार नहीं चाहती कि भारत में वैज्ञानिक बनें ! आप भी सुने1
- दतिया में अवैध रेत उत्खनन बेलगाम क्या रेत माफियाओं के आगे बेबस है प्रशासन? दतिया | जिले में गोराघाट से लेकर लांच क्षेत्र तक अवैध रेत उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार न्यूज़ चैनलों पर वीडियो सबूतों के साथ अवैध उत्खनन दिखाया जा रहा है, स्थानीय लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं, यहां तक कि मामले की जानकारी सी एम एवं पीएम ऑफिस तक पहुंचने की बात कथित तौर पर कही जा रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत जस की तस बनी हुई है। कार्रवाई के नाम पर प्रशासन द्वारा कभी-कभार लेट घाट जैसे स्थानों पर प्रतीकात्मक कार्रवाई की जाती है। फॉरेस्ट विभाग द्वारा जेसीबी से गड्ढे खोदकर रास्ते बंद किए जाते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अगले ही दिन रेत माफियाओं द्वारा उन गड्ढों को भर दिया जाता है और अवैध परिवहन फिर से शुरू हो जाता है। सबसे गंभीर आरोप यह सामने आ रहा है कि अवैध घाटों पर अवैध रूप से रॉयल्टी की पर्चियां काटी जा रही हैं। कहीं और की रॉयल्टी इन घाटों पर उपयोग की जा रही है, जिससे शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। यह सब खुलेआम होने के बावजूद अब तक किसी बड़ी मछली पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, यह सबसे बड़ा सवाल है। माइनिंग विभाग के अधिकारी प्रदीप भूरिया ने पहले कहा था कि यदि इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन क्षेत्र में अब तक कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। सूत्रों के अनुसार संयुक्त कार्रवाई के दौरान जब ट्रैक्टर जब्त किए जाते हैं, तो वे भी रहस्यमय तरीके से माफियाओं के टैक्टर इनके चंगुल से छूट जाते हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या दतिया प्रशासन इतना कमजोर हो चुका है कि वह रेत माफियाओं के सामने बेबस नजर आ रहा है? या फिर इस पूरे अवैध कारोबार में कहीं न कहीं शासन और प्रशासन की मिलीभगत है? दतिया के विधायक राजेंद्र भारती भी अवैध उत्खनन को लेकर चिंता जता चुके हैं और लगातार हो रही घटनाओं की ओर इशारा कर चुके हैं। जनता के बीच आक्रोश है और एक ही सवाल हर किसी की जुबान पर है— आखिर कब तक चलेगा यह अवैध कारोबार? कब लगेगा रेत माफियाओं पर असली अंकुश? जब तक सिर्फ दिखावटी कार्रवाई होती रहेगी और ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक दतिया की नदियां लुटती रहेंगी और शासन को करोड़ों का चूना लगता रहेगा। अब देखना यह है कि प्रशासन जागता है या रेत माफियाओं का यह खेल यूं ही चलता रहेगा।1
- झांसी के थाना मोठ अंतर्गत सेमरी टोल का मामला सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल देखिए कैसे ट्रक चालक ने टोल बूथ को उड़ाया ! CCTV में कैद हुई चौंका देने ...सीसीटीवी फुटेज बताया जा रहा ड्राइवर नशा किया था तेज रफ्तार में अपने डमपर को काबू नहीं कर पाया इसीलिए झाँसी में दिखा रफ्तार का कहर, डंपर ने दो कारो के साथ टॉल कर्मी को कुचला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।1
- जयपुर की हवा महल विधानसभा से BLO किर्ति कुमार का आरोप है कि उन्हें 470 वोटरों के नाम काटने का दबाव डाला जा रहा है। मुस्लिम वोटरों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि सत्यापन पूरा हो चुका है। परेशान होकर BLO ने कहा कि “मैं कलेक्टर ऑफिस जाकर वहाँ खुदकुशी कर लूँगा”1
- झांसी के बबीना थाना क्षेत्र का मामला इण्डोगल्फ के सम्विदा कर्मचारी की बीमारी के चलते मौत। बबीना(झाँसी): बबीना नयाखेडा स्थित इण्डोंगल्फ फैक्ट्रि में लेबर का काम करने वाले सम्विदा कर्मचारी की बीमारी के चलते तबियत बिगड़ गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबीना ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सौम्य रंजन पुत्र लोचन वरमाली उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मालीपदर ब्लॉक आखमलिक जनपद अनुगढ़ उडीसा हाल निवासी बबीना नयाखेडा इण्डोंगल्फ फैक्टि में विगत दो वर्षों से सम्विदा पर लेबर का काम करता था रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी1
- डबरा (ग्वालियर)मध्य प्रदेश मुस्लिम समुदाय करेगा कलश यात्रा का भव्य स्वागत , नवग्रह शक्तिपीठ की प्राण प्रतिष्ठा की कलश यात्रा का स्वागत मुस्लिम समुदाय द्वारा भी किया जाएगा, बैठक में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के समक्ष रखी अपनी बात , मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि डबरा में सभी धर्म के लोग रहते हैं और सभी में भाईचारा है , मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि हम भी इस पावन अवसर पर कलश यात्रा और हमारे शहर में पधारे साधु संतों एवं महापुरुषों का भव्य स्वागत करना चाहते हैं , यह हमारा सौभाग्य होगा2