आदर्श प्रजापति सभा में सामूहिक विवाह की तैयारियाँ शुरू - 21 वें सम्मेलन के लिए वर-वधू चयन,पंडाल और अतिथि स्वागत की तैयारियों पर चर्चा जालौन। आदर्श प्रजापति सभा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 21वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियाँ विधिवत रूप से शुरू हो गई हैं। समाज के पुरुष और महिला सदस्य सम्मेलन की सफलता के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का संकल्प ले चुके हैं। तैयारी बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा और महिला सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। बैठक में वर-वधू चयन, पंडाल व्यवस्था, सजावट, भोजन और अतिथि स्वागत जैसी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में एकता, सहयोग और समरसता का प्रतीक है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की, ताकि यह आयोजन भव्य और ऐतिहासिक रूप से संपन्न हो सके। बैठक में मौजूद महिलाओं ने भी आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही। समाज में इस सम्मेलन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
आदर्श प्रजापति सभा में सामूहिक विवाह की तैयारियाँ शुरू - 21 वें सम्मेलन के लिए वर-वधू चयन,पंडाल और अतिथि स्वागत की तैयारियों पर चर्चा जालौन। आदर्श प्रजापति सभा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 21वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियाँ विधिवत रूप से शुरू हो गई हैं। समाज के पुरुष और महिला सदस्य सम्मेलन की सफलता के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का संकल्प ले चुके हैं। तैयारी बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा और महिला सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। बैठक में वर-वधू चयन, पंडाल व्यवस्था, सजावट, भोजन और अतिथि स्वागत जैसी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में एकता, सहयोग और समरसता का प्रतीक है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की, ताकि यह आयोजन भव्य और ऐतिहासिक रूप से संपन्न हो सके। बैठक में मौजूद महिलाओं ने भी आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही। समाज में इस सम्मेलन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
- दिवसीय जालौन दौरे पर पहुंचे आईजी रेंज झांसी आकाश कुलहरि आईजी रेंज झांसी आकाश कुलहरि ने जालौन के उरई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने दर्जनों फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एक महिला संबंधी प्रकरण में संतोषजनक कार्रवाई न होने पर आईजी ने तत्काल चौकी इंचार्ज को फोन कर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही मामले के विवेचक/चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए। आईजी आकाश कुलहरि ने आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों की जांच की तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण भी किया। बताया गया कि आईजी रेंज झांसी वार्षिक निरीक्षण के तहत दो दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे हैं। स्थान : उरई, जनपद जालौन रिपोर्ट भूपसिंहः उरई जालौन।।।शाक्यसंदेश भारत दर्शन2
- हरिओम तिवारी 6396342987 9045981851 हर खबर पर हमारी नजर खबर देखिए और ज्यादा ज्यादा शेयर करिए1
- उरई किराएदार और मकान मालिक विवाद में नई मोड IG आकाश कुलहरि ने कहा दूसरे पक्ष का भी किया जाएगा शांति भंग में चालान मकान मालिक दर दर न्याय के लिए भटक रहा प्रशाशन ने कहा ये राजस्व का मामला कोर्ट के आदेश से किया जाएगा खाली पीड़ित महिला से व्हाटसप चैटिंग दरोगा पर पड़ी भारी महिला ने ऐट दरोगा नरेंद्र कुमार पर लगाये गंभीर आरोप पारिवारिक विवाद पर महिला से समझौते का बना रहा था दबाब उरई में जनसुनवाई के दौरान आईजी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित1
- कैसे-कैसे लोग रहते हैं#🤣₹1200 नहीं दे पा रहे हैं#🤣🤣#हंसते मुस्कुराते रहा करो भाई साहब1
- कल पुखरायां मे हुई भीषण मार्गदुर्घटना के विभिन्न स्त्रोतो से प्राप्त फुटेज़ से यही साबित हो रहा है कि अवैध कट से मोटरसाइकिल के क्रॉस होने की वजह से स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हो गया। ये अवैध कट और शॉर्टकट के चक्कर मे लोग अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं साथ मे उनके कारण अन्य लोग भी असमय मौत के मुह मे समा जाते हैं। #kanpurdehat #pukhrayanwale1
- Post by Nitesh Kumar Rita3
- झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरि दो दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने उरई कोतवाली का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर में अव्यवस्थाएं पाए जाने पर आईजी का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। वहीं आईजी आकाश कुलहरि ने बलवा ड्रिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयोजित जनता दरबार में एक महिला फरियादी ने कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह पर वॉट्सऐप के माध्यम से अश्लील संदेश भेजने का गंभीर आरोप लगाया। महिला ने आईजी को इस संबंध में साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने दरोगा नरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।1
- बात सही है तो कमेंट करके बता देना#पांच उंगली एक बराबर नहीं होती#🙏♥️🙏#जय राम जी की भाई1
- *प्रतिष्ठा द्वादशी का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी* अयोध्या। 18 दिसम्बर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रतिष्ठा द्वादशी का पंचदिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया है। नियमित मानस पाठ, कथा के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम सायंकाल से रात नौ बजे तक होंगे। 29 दिसम्बर को प्रातः आठ से दो बजे तक मानस पाठ,ढाई से साढ़े पांच बजे तक जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य द्वारा कथा एवं सायंकाल साढ़े पांच से सात बजे तक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा रामलीला की प्रस्तुति ।30 दिसम्बर को भी यही कार्यक्रम इसी समय रहेगा। इकतीस दिसम्बर को आठ से साढ़े बारह बजे तक मानस पाठ। दोपहर एक से तीन बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का उद्घाटन सत्र कार्यक्रम तदोपरान्त कथा। शाम छह से साढ़े सात बजे तक कवि सम्मेलन । इसके बाद अंशिका सिंह वाराणसी द्वारा प्रस्तुति। पहली जनवरी को प्रातः आठ से दो बजे तक मानस पाठ, फिर ढाई से साढ़े पांच बजे तक कथा। इसके पश्चात छह से नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें अनूप जलोटा, तृप्त शाक्य के भजन के साथ ही फिरोजाबाद के मयूरी डांस ग्रुप द्वारा राम कथा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। दो जनवरी को दिन के कार्यक्रम और उनका समय यथावत रहेगा। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरेश वाडेकर व संजोली पांडेय के कार्यक्रम होंगे। साथ ही शालीना चतुर्वेदी ग्रुप दिल्ली की ओर से कथक नृत्य नाटिका राम की शक्ति पूजा होगी।1