*मंडखोह बालाजी पर सहभोज भी आयोजित किया गया।* *अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों गोकुल मीणा छबड़ा की हुई 31 जनवरी को अर्धवार्षिकी पूरी।* *सीबीईओ ऑफिस,छबड़ा के कार्मिकों नें दी भावभीनी विदाई।* छबड़ा:31 जनवरी,2025 शुक्रवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,समग्र शिक्षा छबड़ा में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों गोकुल मीणा छबड़ा की हुई 31 जनवरी,2025 को अर्धवार्षिकी पूरी। सीबीईओ ऑफिस के कार्मिकों नें सीबीईओ ओम प्रकाश गालव की अध्यक्षता ओर विकास अधिकारी, राजेन्द्र मीणा के मुख्यातिथ्य एवं आर.पी.चिंकी गालव,से.नि.व्याख्याता शंकर लाल नागर के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यालय कर्मी,अबरार अहमद,मो.अहमद, शिक्षक कैलाश गहलोत,सुरेश गुप्ता,राहुल गौत्तम,कल्याण भार्गव,दिनेश मीणा,विजय लक्ष्मी शक्तावत,हरीओम,गोविंद गुर्जर,रामभरोसी बाई आदि की मौजूदगी में भावभीनी विदाई दी गयीं।अबरार अहमद के अनुसार शुक्रवार को कार्यालय में सादा विदाई समारोह आयोजित कर गोकुल मीणा,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को तिलक,चंदन,माल्यार्पण ओर साफा बंधी कर विदाई दी गयीं।स्टाफ़ साथियों नें सम्बोधित किया गोकुल मीणा द्वारा स्टाफ़ का आभार जताया और सभी के सम्मान में मंडखोह बालाजी पर सहभोज भी आयोजित किया गया।
*मंडखोह बालाजी पर सहभोज भी आयोजित किया गया।* *अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों गोकुल मीणा छबड़ा की हुई 31 जनवरी को अर्धवार्षिकी पूरी।* *सीबीईओ ऑफिस,छबड़ा के कार्मिकों नें दी भावभीनी विदाई।* छबड़ा:31 जनवरी,2025 शुक्रवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,समग्र शिक्षा छबड़ा में कार्यरत
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों गोकुल मीणा छबड़ा की हुई 31 जनवरी,2025 को अर्धवार्षिकी पूरी। सीबीईओ ऑफिस के कार्मिकों नें सीबीईओ ओम प्रकाश गालव की अध्यक्षता ओर विकास अधिकारी, राजेन्द्र मीणा के मुख्यातिथ्य एवं आर.पी.चिंकी गालव,से.नि.व्याख्याता शंकर लाल नागर के
विशिष्ट आतिथ्य में कार्यालय कर्मी,अबरार अहमद,मो.अहमद, शिक्षक कैलाश गहलोत,सुरेश गुप्ता,राहुल गौत्तम,कल्याण भार्गव,दिनेश मीणा,विजय लक्ष्मी शक्तावत,हरीओम,गोविंद गुर्जर,रामभरोसी बाई आदि की मौजूदगी में भावभीनी विदाई दी गयीं।अबरार अहमद के अनुसार शुक्रवार को कार्यालय में सादा विदाई समारोह आयोजित कर गोकुल
मीणा,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को तिलक,चंदन,माल्यार्पण ओर साफा बंधी कर विदाई दी गयीं।स्टाफ़ साथियों नें सम्बोधित किया गोकुल मीणा द्वारा स्टाफ़ का आभार जताया और सभी के सम्मान में मंडखोह बालाजी पर सहभोज भी आयोजित किया गया।
- Dynamic meditation2
- *आर्य समाज वेद मंदिर छबड़ा नें मनाया धूमधाम से वार्षिकोत्सव।* छबड़ा:महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयंती एवं आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होनें पर छबड़ा आर्य समाज के संरक्षक डॉक्टर रमेशचन्द्र गुप्त,अमेरिका,के मार्गदर्शन में आर्य समाज वेद मंदिर इंद्रा कॉलोनी में ध्वजारोहण कर,वेद मन्दिर से सब्जी मंडी होते हुए मुख्य बाजार,धरनावदा चौराहा होते हुए आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा तक निकाली रेली।वेद मन्दिर के पुरोहित जीतपाल शास्त्री ओर बाहर से पदारे आर्य समाज के प्रतिनिधियों नें बताया कि,आर्य समाज छबड़ा की ओर से जयंती विशेष पर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 11 कुण्डीय हवन,वैदिक मंत्रोंका पाठ,भजन,योग,एकांकी ओर विद्वानों के प्रवचन हुए समपन्न।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन लाल जी गहलोत,प्रधान,आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान रहे।विशिष्ट अतिथि गणों के रूप में छबड़ा के उपखण्ड अधिकारी रामसिंह गुर्जर, उपयुक्त,नगर निगम कोटा महावीर सिंह सिसोदिया,उप प्रधान,परोपकारिणी सभा अजमेर के जयसिंह जी गहलोत,मंत्री,आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान,आचार्य जीव वर्धन जी,पूर्व सांस्कृतिक राजनयिक,वाशिंगटन डीसी,अमेरिका,अध्यक्ष,आदर्श विधामन्दिर, छबड़ा अशोक कुमार भार्गव,उप,प्रधान,आर्य उप प्रतिनिधि सभा,कोटा संभाग सुमन बाला जी सक्सेना मौजूद रहें।कार्यक्रम में स्वामी चेतनानंद जी,वेद प्रचार अधिष्ठाता,आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही स्वामी ओम मुनि,प्रधान,परोपकारिणी सभा अजमेर,द्वारा आशीर्वचन हुआ। वार्षिकोत्सव में,बूंदी,छीपाबडौद, रावतभाटा,बारां,किशनगंज एवं कोटा की अन्य आर्ये समाजों के प्रतिनिधियों ने भी लिया भाग। वार्षिकोत्सव समारोह में पदारे अतिथियों के सम्मान में प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया।आर्य समाज छबड़ा के वार्षिक उत्सव में बाहर से नारायणगढ़ मन्दसौर से आर्य वीर दल की पुरी टीम,बून्दी से आर्य वीर दल,कोटा से भी दो बसें भर कर आई है,छीपाबड़ौद,जयपुर से आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री किशन लाल जी गेहलोत, मंत्री श्री जीववर्धन जी शास्त्री नें भी कार्यक्रम में भाग लिया।आर्य समाज छबड़ा के संरक्षक डॉक्टर रमेशचन्द्र गुप्त,अमेरिका,प्रधान मदनलाल आर्य,वैध जी,सचिव प्रदीप कपूर,कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्त,पुरोहित जीतपाल शास्त्री ने सभी पदारे अतिथियों का स्वागत सत्कार कर आभार जताया।2
- दिग्विजय सिंह ने आदिवासियों से किया वादा, टंट्या मामा की प्रतिमा लगाने का इरादा ! MP NEWS1
- यह मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री हैं इनका व्यवहार और आचरण रावण की तरह है वोटो की भीख साधु बनकर माँगने आते है जैसे भिखारी मतदान का अपहरण करता है रावण की तरह अट्टहास मारकर समाज को ऐसे शर्मशार बेइज्जत करता है घटिया विचार है भोली वाली लोग इनको लगता है जनता की पर्ची भीख मांगने की आदत है वह मंत्री जी का Digvijaya Singh Digvijay Singh Lakshman singh raghogarh Jitu Patwari Jaivardhan Singh Indian National Congress - Madhya Pradesh highlight Vikrant Bhuria1
- महर्षि नवल साहब का जन्म जयंती महोत्सव "आचार्य पद तिलक" व विराट संत समागम1
- 2-3-25अभिषेक श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र बजरंगगढ़ गुना मध्यप्रदेश1
- Bhastrika pranayam and Samudra manthan pranayam at Balaji temple Aakhakhedi chhipabarod2