Shuru
Apke Nagar Ki App…
मियाडा में की बेठक, योजनाओं की दी जानकारी ---छीपाबडोद। पछाड़ पंचायत के गांव मियाडा में आदि सेवा केन्द्र पर ग्राम के निवासियों के साथ ग्राम विकास अधिकारी ललित शर्मा ने बेठक कर एसटी के सदस्यों को योजनाओं की जानकारी दी हे।
खोज न्यूज
मियाडा में की बेठक, योजनाओं की दी जानकारी ---छीपाबडोद। पछाड़ पंचायत के गांव मियाडा में आदि सेवा केन्द्र पर ग्राम के निवासियों के साथ ग्राम विकास अधिकारी ललित शर्मा ने बेठक कर एसटी के सदस्यों को योजनाओं की जानकारी दी हे।
More news from Baran and nearby areas
- *प्रथम चरण नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण समपन्न।* छबड़ा:22 दिसंबर,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 की अनुमोदित योजना के तहत ब्लॉक छबड़ा में साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर के प्रशिक्षण के प्रथम चरण का आयोजन नीमथुर बालाजी मंदिर पर किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 95 साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर रहे उपस्थित।प्रशिक्षण प्रभारी सुरेशचंद्र मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जगदीशचंद्र नागर सीबीईओ छबड़ा द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट्ट का पूजन कर किया गया l दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण शर्मा और मनीषा मौर्य ने उपस्थित संभागीयो को साक्षरता की वर्तमान स्थिति , असाक्षर सर्वे, साक्षरता के घटक, स्वयंसेवक चिन्हीकरण प्रशासनिक ढांचा , लर्नर्स मूल्यांकन एवं सर्टिफिकेशन ,उल्लास एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी l प्रशिक्षण में ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के विद्यालयों से 95 संभागीयो ने भाग लिया l मनमोहन शर्मा , पूरणमल चक्रधारी और अरविंद गुर्जर ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।प्रशिक्षण का द्वितीय चरण बुधवार को भी जारी रहेगा जिसमें ग्राम पंचायत बुआखेड़ी , भीलवाड़ा नीचा, जैपला , कोटरापार, भूलोंन , तेलनी ,पाली ,निपानिया , झरखेड़ी , मुड़क्या, खोपर , सेमली और शहरी क्षेत्र छबड़ा के विद्यालयों से साक्षरता प्रभारी भाग लेंगे l4
- आबादी के बीच संचालित गिट्टी क्रेशर ग्रामीणों का विरोध उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन छीपाबड़ौद - तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमलावदाआली पंचायत के गुंदलाई गांव में यूनिटिंग माइनिंग सर्विसेज कंपनी द्वारा आबादी के बीचो-बीच गिट्टी क्रेशर संचालित करने की जानकारी मिली है । अमलावदाआली सरपंच दिलीप मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार उक्त प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी परमिशन के घनी आबादी के बीच गिट्टी क्रेशर संचालित कर रखा है । गिट्टी क्रेशर से उड़ने वाली डस्ट रेत धूल उड़ती है जिससे बच्चों बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी व बीमारियों का खतरा बना हुआ है वहीं गिट्टी क्रेशर के निरंतर संचालन के चलते रात के समय में अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण होता है रात्रि में ग्रामीण चैन से नहीं सो पाते हैं और मानसिक तनाव में रहते हैं । इधर ग्राम पंचायत द्वारा उक्त क्रेशर फॉर्म को पूर्व में पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया परंतु ना तो फर्म मालिक न कर्मचारियों ने किसी प्रकार के नियमों की पालना की है वहीं बड़ी संख्या में सरपंच के नेतृत्व में लोग पहुंचे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान हेमराज रेगर,इमरान खान चेनपुरिया, नरेश,जयसिंह,हंसराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । अब देखना यह है विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई होती है या फिर गिट्टी क्रेशर ऐसे ही संचालित होता रहेगा।1
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- रायपुर क्षेत्र ग्राम दुबलिया श्री बाबा रामदेव जी की साइन कल की आरती का लाइव दर्शन कीजिए भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है यहां2
- कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव देखिए रोजाना सब्सक्राइब जरूर करें।।https://youtu.be/rkj308ildCw?si=iFSw3iwA-sKqeLdw1
- 312 वे दिन भी बकाया वेतन की माग को लेकर जे के मजदूरों का धरना जारी रहा। कोटा, 26दिसम्बर 2025/ कोटा जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान सरकार से दिलवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह ओर कामरेड उमाशंकर के सयुक्त नैतृत्व मे चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को आज चलते हुए 312 दिन हो चुके है सरकार ने धरने के दबाव मे फैक्ट्री की जमीन को भी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने की शर्त के आधार पर अधिग्रहण कर लिया है लेकिन जमीन अधिग्रहण करने 5-6 माह निकलने के बाद भी मजदूरों को सरकार की नियत बकाया वेतन भुगतान करने की नहीं हो रही है जिससे 11 महीनो से अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे जे के मजदूरों ओर सीटू के नेताओं ओर महिलाओ मे राज्य की बीजेपी सरकार ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा रहा है। कामरेड अली मोहम्मद ने धरना स्थल से जानकारी देते हुए बताया की धरने का संचालन का. अशोकसिंह ने किया धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड उमाशंकर, कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी आदि ने सम्बोधित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड उमाशंकर कामरेड नरेंद्रसिंह ने कहा की कोटा के जनप्रतिनिधि ओर भूमाफियाओ के इशारो पर सरकार ओर प्रशासन काम कर रहा है जे के फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 28-29 साल से फैक्ट्री की तरफ अपनी मेहनत का वेतन बकाया है समय पर बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के सदमे के कारण आज 60% मजदूर साथी हमारे बीच नहीं रहे ओर जो बचे हुए उनकी उम्र भी 70-80 के पार है इस उम्र मे मजदूरों का अपने वेतन के लिए संघर्ष करना सरकार को शर्म आनी चाहिए साथ ही इन्ही मजदूरों के वोटो से चुनकर सत्ता का सुख भोग रहे जनप्रतिनिधियों पर भी लानत है हम प्रशासन से मांग करते है की जल्द से जल्द सरकार से हमारा बकाया वेतन भुगतान कराया जाये अभी हम शांति प्रिय तरिके से आंदोलन कर रहे लेकिन अब मजदूरों के सब्र का बांध टूट रहा है। किही ऐसा ना हो की कोटा मे भी श्रीलंका ओर नेपाल जैसे हालात पैदा जाये जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। धरने पर उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा की सोमवार से लगातार धरने के समर्थन मे महिलाओ ओर आमजन की संख्या बढ़ रही आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 710 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सरकार से बकाया वेतन करवाने तक जे के मजदूरों के साथ संघर्ष मे शामिल होने का निर्णय लिया है। सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा सरकार से बकाया वेतन जे के मजदूरों को भुगतान करवाने को लेकर सीटू के नैतृत्व मे लगातार सैकड़ो की संख्या मे मजदूर सड़को पर रैली निकालकर प्रदर्शन करके प्रशासन से मांग कर रहे की जल्द से जल्द सरकार हमारा बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक है उसका भुगतान किया जाये ओर फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की मशीनरी को चोरी करने वाले आराफ़ात ओर उसके दलालो को गिरफ्तार करके जेल मे डालो। 11 महीनो से लगातार जे के मजदूरों के धरने का मोर्चा महिलाओ ने भी संभाल रखा है जे के मजदूरों का आंदोलन अब जन आंदोलन बनता जा रहा है श्रमिकों संगठनों के साथ साथ कर्मचारियों ओर किसानों महिलाओ के संगठनों का भी जे के मजदूरों को समर्थन मिल रहा है मजदूर नेताओं ने सरकार ओर प्रशासन को चेतावनी दी है ज़ब तक पाई पाई का भुगतान नहीं किया जाता ओर बन्द उद्योग को चालू करके मजदूरों युवाओं को रोजगार नहीं जाता तब तक जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना निरंतर जारी रहेगा।4
- जितना काम कांग्रेस ने 10 साल में नहीं किया उससे ज्यादा काम भाजपा सरकार ने 2 वर्ष में किया-- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर* वीर बाल दिवस पर जोरावर और फतेह को किया आदर पूर्वक नमन कोटा! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान की भाजपा सरकार के 2 वर्ष के शासन की तुलना कांग्रेस के 10 वर्षों से करते हुए इसे बेहतर से बेहतर बताया है! श्री दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जितना काम कांग्रेस के 10 साल में नहीं हुआ उससे ज्यादा काम प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार ने 2 वर्षों में कर दिखाया है! मैं इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई देता हूं! वह लगातार प्रदेश मे जनहित के विकास कार्यों को साकार रूप देने में लगे हैं! श्री दिलावर कोटा दक्षिण नगर निगम के वार्ड नंबर 6 स्वामी विवेकानंद नगर में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे! मंत्री दिलावर ने कहा कि वार्ड नंबर 6 की ही बात करूं तो इस वार्ड में पिछले 2 वर्ष में 42 करोड रुपए के विकास कार्य कराए जा चुके हैं और अभी पुणे तीन करोड रुपए के नए विकास कार्यों का वर्क आर्डर जारी हुआ है यानी लगभग 46 करोड रुपए के विकास कार्य अकेले इस वार्ड में हो रहे हैं! दिलावर ने सभा में उपस्थित जनता से पूछा क्या आपने कभी कांग्रेस शासन में एक वार्ड में इतने विकास कार्य होते हुए देखे थे! प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित के कार्यों की झड़ी लगा रखी है! 12.50 लाख रुपए तक वार्षिक आय टैक्स भी कर दी गई है! जीएसटी में बड़ी राहत देकर व्यापारियों को भी सौगात दी है! समाज का ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सौगात नहीं दी हो! रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही भाजपा शासन की दो वर्ष पूर्ण होने पर विकास रथ यात्रा रामगंज मंडी ग्रामीण क्षेत्र में पूरा भ्रमण करने के बाद आज कोटा नगर निगम दक्षिण के आठ वार्डो में निकाली जा रही है! वार्ड वार्ड में पहुंचकर शिक्षा पंचायत राज मंत्रिमंडल दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित कर रहे हैं और भजनलाल शर्मा द्वारा कराए गए क्षेत्र में विकास कार्यों को बता रहे हैं! विकास यात्रा का स्थानीय लोग जोरदार स्वागत कर रहे हैं और प्रत्येक वार्ड में सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर का अभिवादन कर रहे हैं! *वीर बालक जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दी श्रद्धांजलि* -- शिक्षा पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज वीर बाल दिवस के अवसर पर धर्मांतरण के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बालक जोरावर सिंह और फतेह सिंह का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की! श्री दिलावर ने कहा कि मुगलों ने देश पर बहुत अत्याचार किये! हिंदुओं को जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए उन पर तरह-तरह के जुल्म ढाये गए! खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्र थे जिनमें से नन्हे बालक 19 वर्षीय वर्षीय जोरावर सिंह और फतेह सिंह को मुगल शासको ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया! परंतु दोनों वीर बालकों ने हिंदू धर्म ( सिख ) छोड़कर मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया! ऐसे वीर बालकों की शहादत को सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया है सारा देश इन वीर बालकों को नमन करता है!1
- कोटा नगर निगम की बड़ी कारवाई कोटा मे पतंग बाजार मे 123 चाइनीज़ मंझे के रोल नगर निगम टीम ने जब्त किए . टीम ने कैथोनिपोल रामतलाई गंदी जी की पूल, बोरखेड़ा से जब्त कर उन्हें नष्ट किए4