सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र प्रेम का बीजारोपण करने का काम करता है स्काउट गाइड संगठन : प्रकाश जायसवाल स्काउट गाइड कोटा का वार्षिक अधिवेशन संपन्न कोटा, 30 जुलाई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला कोटा का वार्षिक अधिवेशन बुधवार को वृंदावन रिजॉर्ट मैरिज गार्डन पीपल्दा रोड इटावा पर सम्पन्न हुआ , जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने की । अधिवेशन में आसन्न सत्र में आयोजित कार्यक्रमों और गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही वर्तमान सत्र की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का निर्धारण भी किया गया। जिला अधिवेशन के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने कहा कि प्रदेश संगठन राज्य में 100 वर्षों से भी अधिक समय से जन सामान्य के बीच विभिन्न सामुदायिक समाज सेवा के कार्य कर रहा है। इस संगठन के माध्यम से बालक बालिकाओं में समाज सेवा के साथ-साथ नेतृत्व व स्वावलंबन के संस्कार दिए जा रहे हैं। उन्हें परिवार और समाज से जोड़ते हुए देश के काम करने और श्रेष्ठ नागरिक बनने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन में सभी की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक होती है। प्रदेश में कोटा जिला अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। जिसका संपूर्ण क्षेत्र आपको तथा उन बालक बालिकाओं को जाता है, जो अपनी पढ़ाई के साथ देश और समाज हित में अपना सहयोग दे रहे हैं। स्काउट संगठन समाज में सामाजिक का प्रशिक्षण प्रदान करता है। विशिष्ट अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने कहा कि कोटा संभाग के सभी जिलों का प्रदेश संगठन में अपना एक विशिष्ट स्थान है। सभी जिलों के स्काउट गाइड पदाधिकारी एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर का निस्वार्थ भाव से किए गए सहयोग एवं सेवा कार्यो तथा संगठन के प्रतिनिष्ठा का परिणाम है। कार्यक्रम को जिला उप प्रधान विजय माहेश्वरी , यज्ञदत्त हाड़ा एवं डॉक्टर मुकेश मोहन दाधीच ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व सीओ गाइड प्रीति कुमारी ने प्राप्त शुभकामना संदेश का पठन किया। अधिवेशन के प्रारंभ में सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा ने सभी का शाब्दिक स्वागत करते हुए सत्र 2024-25 की गतिविधियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में आप सभी के सहयोग से अपना वरिष्ठ स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ विधिवत्त शुभारंभ हुआ। जिला सचिव रामविलास रखवाला ने गत वर्ष अधिवेशन का कार्यवृत तथा अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सदन से सहमति प्राप्त की। इस अवसर पर सत्र के लेखों की ऑडिट रिपोर्ट एवं वर्तमान सत्र का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया जिसे सदन ने सर्वसहमति से स्वीकार किया। इस अवसर कोटा जिले के मुख्य आयुक्त योगेश पारीक ने स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउट गाइड छोटी से छोटी तथा बड़ी से बड़ी घटना में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने झालावाड़ में घटी दुखद घटना के बारे में चर्चा करते हुए स्कूल के भवनों की साज संभाल पर जोर दिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राम चरण मीणा का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंदु हाडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी के साथ राष्ट्रगान के साथ जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंदी लाल , प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर राम नारायण मीणा , राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी ओम प्रकाश मीणा , पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद मीणा , लीडर ट्रेनर योगेंद्र भारद्वाज , हीरा लाल रावत , सुरेश शर्मा , मुरारी लाल , रूप चंद शर्मा , सचिव श्याम सुंदर मीणा , दयाल सिंह , राज सिंह सहित , महावीर राठौर , विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य , यूनिट लीडर , पदाधिकारीगण एवं कौंसिल के मेंबर मौजूद थे। इस अवसर पर स्थानीय संघ इटावा , सुल्तानपुर, सांगोद , रामगंज मंडी, कोटा एवं कोटा दक्षिण को अलग अलग गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया साथ ही ए एल टी, कमिश्नर एवं हिमालय वुड बेज का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया गया।
सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र प्रेम का बीजारोपण करने का काम करता है स्काउट गाइड संगठन : प्रकाश जायसवाल स्काउट गाइड कोटा का वार्षिक अधिवेशन संपन्न कोटा, 30 जुलाई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला कोटा का वार्षिक अधिवेशन बुधवार को वृंदावन रिजॉर्ट मैरिज गार्डन पीपल्दा रोड इटावा पर सम्पन्न हुआ , जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने की । अधिवेशन में आसन्न सत्र में आयोजित कार्यक्रमों और गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही वर्तमान सत्र की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का निर्धारण भी किया गया। जिला अधिवेशन के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने कहा कि प्रदेश संगठन राज्य में 100 वर्षों से भी अधिक समय से जन सामान्य के बीच विभिन्न सामुदायिक समाज सेवा के कार्य कर रहा है। इस संगठन के माध्यम से बालक बालिकाओं में समाज सेवा के साथ-साथ नेतृत्व व स्वावलंबन के संस्कार दिए जा रहे हैं। उन्हें परिवार और समाज से जोड़ते हुए देश के काम करने और श्रेष्ठ नागरिक बनने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा
रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन में सभी की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक होती है। प्रदेश में कोटा जिला अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। जिसका संपूर्ण क्षेत्र आपको तथा उन बालक बालिकाओं को जाता है, जो अपनी पढ़ाई के साथ देश और समाज हित में अपना सहयोग दे रहे हैं। स्काउट संगठन समाज में सामाजिक का प्रशिक्षण प्रदान करता है। विशिष्ट अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने कहा कि कोटा संभाग के सभी जिलों का प्रदेश संगठन में अपना एक विशिष्ट स्थान है। सभी जिलों के स्काउट गाइड पदाधिकारी एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर का निस्वार्थ भाव से किए गए सहयोग एवं सेवा कार्यो तथा संगठन के प्रतिनिष्ठा का परिणाम है। कार्यक्रम को जिला उप प्रधान विजय माहेश्वरी , यज्ञदत्त हाड़ा एवं डॉक्टर मुकेश मोहन दाधीच ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व सीओ गाइड प्रीति कुमारी ने प्राप्त शुभकामना संदेश का पठन किया। अधिवेशन के प्रारंभ में सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा ने सभी का शाब्दिक
स्वागत करते हुए सत्र 2024-25 की गतिविधियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में आप सभी के सहयोग से अपना वरिष्ठ स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ विधिवत्त शुभारंभ हुआ। जिला सचिव रामविलास रखवाला ने गत वर्ष अधिवेशन का कार्यवृत तथा अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सदन से सहमति प्राप्त की। इस अवसर पर सत्र के लेखों की ऑडिट रिपोर्ट एवं वर्तमान सत्र का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया जिसे सदन ने सर्वसहमति से स्वीकार किया। इस अवसर कोटा जिले के मुख्य आयुक्त योगेश पारीक ने स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउट गाइड छोटी से छोटी तथा बड़ी से बड़ी घटना में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने झालावाड़ में घटी दुखद घटना के बारे में चर्चा करते हुए स्कूल के भवनों की साज संभाल पर जोर दिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राम चरण मीणा का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंदु हाडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी के साथ राष्ट्रगान के साथ जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंदी लाल , प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर राम नारायण मीणा , राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी ओम प्रकाश मीणा , पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद मीणा , लीडर ट्रेनर योगेंद्र भारद्वाज , हीरा लाल रावत , सुरेश शर्मा , मुरारी लाल , रूप चंद शर्मा , सचिव श्याम सुंदर मीणा , दयाल सिंह , राज सिंह सहित , महावीर राठौर , विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य , यूनिट लीडर , पदाधिकारीगण एवं कौंसिल के मेंबर मौजूद थे। इस अवसर पर स्थानीय संघ इटावा , सुल्तानपुर, सांगोद , रामगंज मंडी, कोटा एवं कोटा दक्षिण को अलग अलग गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया साथ ही ए एल टी, कमिश्नर एवं हिमालय वुड बेज का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया गया।
- @जीवन को आनन्द ओर उत्सव में परिवर्तित करें,एक दिन प्रकृति के बीच रहें। #"प्रिय आत्मन,परमात्मा का शुभ आशीर्वाद मिले,जीवन मंगलमय हो।।" *प्रेमपूर्ण आमंत्रण 31 दिसम्बर,ईस्वी सन 2025 के कलेंडर वर्ष का अंतिम दिन,मोन ध्यान ओर सक्रिय ध्यान का आयोजन।*समय रात्रि 8 से 12.01 बजे तक।* रात्रि विश्राम हेतु अपने साथ सर्दी के बचाव का संसाधन जरूर लावें।# आयोजन स्थल के लिए न्यौछावर राशि 500 रु. प्रतिव्यक्ति# सामिल होने के लिए अपना आधार कार्ड और फोटो /वाट्सप नम्बर 9413006192 पर 30 दिसम्बर,2025 शाम 6 बजे तक भेजें जिससे नये ईस्वी सन- 1,जनवरी,2026 को सुबह आपके लिए चाय,अल्पाहार ओर भोजन भी उपलब्ध कराया जा सके। आने वालों के लिए कच्छी सामग्री उपलब्ध होगी, सभी उपस्थित साधक,मित्रगण मिलकर सामूहिक रूप से स्वयं बनायेगे ओर आनन्द लेंगे। आयोजक ओर आयोजन स्थल/व्यवस्थापक -संचालक स्वामी ध्यान गगन,स्वामी ध्यान साक्षी उर्फ अनिल कुमार जैन एडवोकेट:अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग,खाटूश्याम,सादली की डूंगरी,अमीरपुर खेड़ी एवं ओशो आशीष ध्यान केंद्र,अमीरपुर भुवाखेड़ी तह.छबड़ा जिला-बारां-325220(राजस्थान)मो.9413006192. पे- फोन:7742139222. https://youtu.be/4cTf1fgxFTU?si=S6fNQtEVv5CLG2xa4
- Post by SHRAWAN AGRAWAL1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- अरावली पहाड़ नही बो हमारी पहचान है1
- कोटा का सबसे पुराना यातायात पार्क… आज बदहाली का शिकार है। मेंटेनेंस के नाम पर ज़ीरो काम, लेकिन काग़ज़ों में सब कुछ ठीक दिखाया जा रहा है। शहर के गणमान्य नागरिकों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ रहा है। सवाल साफ है— जब बजट आता है, तो काम क्यों नहीं दिखता? यह सिर्फ एक पार्क की कहानी नहीं, यह सिस्टम की सच्चाई है। क्या प्रशासन जागेगा? या फिर यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा? देखते रहिए… और अपनी आवाज़ हमारे साथ उठाइए।”1
- एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है पुलिस: भाया -अंता विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने का धरना-प्रदर्शन -आंकेड़ी में नरेश मीणा समर्थकों के पूर्व सरपंच के घर पर पथराव व कार में आग लगाने का मामला कोटा/ बारां। सदर थाना क्षेत्र के ग्राम आंकेड़ी में 20 दिसंबर को पूर्व सरपंच तोलाराम मीणा के घर पर नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को लेकर अंता विधायक प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। अंता विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया और पुलिस प्रशासन पर इस मामले में दबाव में एक पक्षीय कार्रवाई करने के आरोप लगाए। धरने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी व मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया। अंता विधायक प्रमोद जैन भाया ने कहा कि ग्राम आंकेड़ी में तोलाराम मीणा के घर में घुसकर तोड़फोड़ व कार में आग लगाने की घटना निंदनीय है। इस मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए तोलाराम मीणा व उसके परिजनों को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे पक्ष जिसने यह घटना की है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। साथ ही तोलाराम मीणा व उनके परिजनों की जमानत के बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया। ये है मामला गौरतलब है कि 20 दिसंबर को आंकेड़ी गांव में नरेश मीणा के काफिले हमला हुआ था, जिसमें पूर्व सरपंच का हाथ बताया जा रहा है। हमलावरों ने नरेश मीणा की कार में तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद नरेश मीणा समर्थकों ने पूर्व सरपंच के घर पर पथराव कर उनकी कार को आग के हवाले कर दिया था।4
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अपने गृह नगर झालावाड़ की पंचायत में महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ में कसीदे पड़े। और मुख्यमंत्री से झालावाड़ बारा में विकास की गुहार की। मुख्यमंत्री ने वसुंधरा राजे को अपने दो बष के विकास की गाथा सुनाई।1
- Dhurandhar Movie Scene https://youtube.com/shorts/wmE-apw8jx0?feature=share1