Shuru
Apke Nagar Ki App…
थाना हनुमंत विहार के खाड़ेपुर क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक बच्चे के अपहरण की फैल रही अफवाहों का खंडन करते हुए,कोई अपराधिक घटना घटित न होने व वास्तविक तथ्यों के संबंध में पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा दी गई बाइट।
MAKKI TV NEWS
थाना हनुमंत विहार के खाड़ेपुर क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक बच्चे के अपहरण की फैल रही अफवाहों का खंडन करते हुए,कोई अपराधिक घटना घटित न होने व वास्तविक तथ्यों के संबंध में पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा दी गई बाइट।
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश / ब्रेकिंग कानपुर में चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पता पूछने के बहाने महिला को रोककर बाइक सवार दो शातिर लुटेरों ने गले से सोने की चेन झपट ली। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपी आराम से वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। चेन लूटने के बाद आरोपी बिना किसी हड़बड़ी के बाइक से फरार हो गए। मामला रावतपुर थाना क्षेत्र के गायत्री पार्क, केशवपुरम का है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की पहचान कर तलाश में जुट गई है। जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। इलाके में दहशत का माहौल महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल आज दिनांक 08.01.2025 को दोपहर लगभग 3:00 बजे थाना क्षेत्र रावतपुर के अंतर्गत आवास विकास केशवपुरम में 62 वर्षीय महिला, श्रीमती मंजू लता दुबे, पार्क के पास खड़ी थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति वहाँ पहुँचे। उनमें से एक व्यक्ति ने महिला से रास्ते के बारे में जानकारी पूछकर उन्हें बातचीत में उलझा लिया। इसी दौरान उसने महिला की चेन झपट ली और तत्पश्चात बाइक पर सवार अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर उच्चाधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पीड़ित महिला से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।घटना के अनावरण के लिए कुल चार टीमों का गठन किया गया है,शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा। बाइट - श्री एस.एम. कासिम आबिदी, पुलिस उपायुक्त ,पश्चिम कमि0 कानपुर1
- दिल्ली से बड़ी खबर, 🔥🚨 ED कार्रवाई के खिलाफ TMC का तीखा प्रदर्शन, वेस्ट बंगाल में हुई ED छापेमारी के विरोध में, TMC सांसद और कार्यकर्ता गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। 🏛️✊ 🚓 पुलिस ने हस्तक्षेप कर प्रदर्शन रोका, 👩⚖️ TMC सांसद महुआ मोइत्रा भी रहीं शामिल, 🚨 प्रदर्शन कर रहे TMC सांसदों को नॉर्थ ब्लॉक से हटाया गया, घटनाक्रम के बाद दिल्ली की सियासत में हलचल तेज, माहौल गरमाया। 🔥⚡ #DelhiBreaking 🚨 #TMCProtest ✊ #EDAction ⚖️ #NorthBlock 🏛️ #MahuaMoitra 👩⚖️ #PoliticalHeat 🔥1
- कानपुर पुलिस ने जैसे तैसे POCSO में FIR लिखी लेकिन वर्दी प्रेम नहीं जा रहा… नाबालिग बच्ची तीन दिन से परेशान है मगर उसका बयान तक नहीं दर्ज हो पा रहा मजिस्ट्रेट के सामने… कभी IO समय से नहीं पहुंचता तो कभी फाइल में कोई कमी रह जाती है…ये गंदे हथकंडे अपना कर कानपुर पुलिस अपनों को बचाने में लगी है… बच्ची अपने घर जाने के लिए परेशान है मगर उसे “सुरक्षा” के नाम पर नारी निकेतन में परेशान किया जा रहा है… ACP मोहसिन खान प्रकरण में सबने देखा था कि कैसे पुलिस ने अपने साथी की मदद की थी हाईकोर्ट जाने तक1
- tauu ke gireban per1
- वीरू ब्रास बैंड झींझक जिनकी दादी जी का आज सुबह 7:00 बजे देहांत हो गया श्रद्धांजलि देने हमारे बड़े भाई अमित तिवारी जी जो की वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष हैं दादी जी की अंतिम यात्रा बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजे के साथन जिनकी उम्र 119 वर्ष की थी2
- ब्रेकिंग न्यूज़ | जालौन नगर जालौन का मोहल्ला जोशियाना इन दिनों किसी तालाब के लिए नहीं, बल्कि खुलेआम चल रहे जुए के अड्डे के लिए चर्चा में है। जिस तालाब क्षेत्र को कभी शांति और सुकून की पहचान माना जाता था, वही इलाका अब दिनदहाड़े जुआरियों की महफिल से गुलजार रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रोजाना ताश, हार-जीत और पैसों की खनक के साथ जुए का खेल बेखौफ चलता है, मानो कानून नाम की कोई चीज़ वहां मौजूद ही न हो। सूत्रों की मानें तो इस तालाब क्षेत्र में जुआ खेलने वालों का एक पूरा नेटवर्क सक्रिय है। तय समय पर जुआरी जुटते हैं, दांव लगते हैं और हार-जीत का तमाशा देर तक चलता रहता है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे खेल की जानकारी पुलिस तक पहुंचने के बावजूद कार्रवाई सिर्फ कागजों तक ही सीमित नजर आ रही है। यही वजह है कि जालौन कोतवाली की कार्यशैली पर अब गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों में इस स्थिति को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि जुए के इस अड्डे ने इलाके का माहौल पूरी तरह बिगाड़ दिया है। खासकर युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है, जो आसानी से पैसे कमाने के लालच में गलत रास्ते पर बढ़ता जा रहा है। जुए के साथ-साथ नशा और अन्य असामाजिक गतिविधियों के पनपने का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। लोगों का साफ कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई, तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं। मोहल्ले के जिम्मेदार नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल छापेमारी, नियमित गश्त और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या जालौन पुलिस इस जुए के अड्डे पर सच में शिकंजा कसेगी, या फिर यह तालाब क्षेत्र यूं ही जुए की रंगीन महफिलों का गवाह बना रहेगा? जनता की निगाहें अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।1
- gandgi ki dhajjiyan udaye rakhe hain2
- सचेंडी गैंगरेप केस में बड़ा सियासी और कानूनी घमासान, कानपुर के सचेंडी में सामने आए गैंगरेप मामले में अब मामला पूरी तरह हाई प्रोफाइल हो गया है। हर दिन नए बयान और आरोप केस को और पेचीदा बनाते जा रहे हैं। 🔴 आरोपी शिवबरन यादव का बड़ा बयान, गैंगरेप के आरोपी शिवबरन यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उसने खुद को बेगुनाह बताया है। ▶️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानपुर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार, ▶️ कहा – “अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे फांसी की सजा दी जाए” ▶️ दो पत्रकारों पर साजिश रचने का आरोप, ▶️ दावा – “मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है” आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसकी एक दरोगा से बातचीत हुई थी, लेकिन घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया। 🎙️ बाइट – शिवबरन यादव (आरोपी) ⚠️ पीड़िता पक्ष के गंभीर आरोप, दूसरी ओर पीड़िता के भाई का कहना है कि, ❗ पीड़िता का बयान दर्ज नहीं होने दिया जा रहा, जिससे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच पर सवाल उठने लगे हैं। 🔥 हर दिन नए दावे, सच्चाई पर संशय, ▪ कोई खुद को साजिश का शिकार बता रहा है, ▪ कोई आरोपों को झूठा करार दे रहा है, लगातार बदलते बयानों से केस और उलझता जा रहा है। 🏛️ राजनीति में एंट्री, सरकार पर दबाव, अब यह मामला सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। देश की बड़ी पार्टी कांग्रेस द्वारा मामला उठाए जाने के बाद इसे सरकार के लिए बड़ा डेंट माना जा रहा है। ❓ सबसे बड़ा सवाल, 👉 सच क्या है और पीड़िता को न्याय कब मिलेगा..!! #KanpurBreaking #SachendiGangrape #ShivbaranYadav #JusticeForVictim #UPPolice #LawAndOrder #YogiAdityanath #Congress #HighProfileCase #BreakingNews 🚨⚖️🗣️ #mrkushalgupta #KanpurNews2