Shuru
Apke Nagar Ki App…
नाबालिक युवती के साथ गैंगरेप , चार आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों एवं सर्व समाज के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग.... #cmmohanyadav #anuragdwary #jitupatwari #
Manish Hedau
नाबालिक युवती के साथ गैंगरेप , चार आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों एवं सर्व समाज के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग.... #cmmohanyadav #anuragdwary #jitupatwari #
- UUser4593Gomia, Bokaro💣on 8 November
- UUser5895Shahdol, Madhya Pradesh😤on 6 November
- SUराजेशSailana, Ratlam👏on 5 November
- IIeGolmuri-Cum-Jugsalai, East Singhbum👏on 4 November
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- 🟥 Jabalpur Monu Murder Case: मोनू हत्याकांड का खुलासा: बेटे को बचाने पिता ने दी जान 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर में सामने आए मोनू चक्रवर्ती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में गढ़ा थाना पुलिस ने 2 नाबालिग सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोनू चक्रवर्ती के सीने पर चार बार चाकू से वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? मृतक मोनू चक्रवर्ती, गोरखपुर क्षेत्र के निवासी थे और जबलपुर के शक्ति नगर चौपाटी में चाइनीज़ फूड का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। मदद के लिए उनका बेटा नितिन भी कई बार उनके साथ ठेले पर मौजूद रहता था। 》 📅 7 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे, मोनू अपने बेटे के साथ ठेले पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अमन चक्रवर्ती, अपने साथी रोहित झरिया और तीन अन्य युवकों के साथ वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। --- ⚠️ बेटे को बचाने में गई पिता की जान जब आरोपियों ने नितिन से झगड़ा शुरू किया तो मोनू चक्रवर्ती बेटे को बचाने के लिए लाठी लेकर बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान पांचों आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। 》 👉 मुख्य आरोपी अमन चक्रवर्ती ने नितिन के सामने ही मोनू के सीने में ताबड़तोड़ चार चाकू के वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। --- 🧩 पुलिस को गुमराह करने की साजिश 》 हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। भागते समय अमन ने अपने ही साथी रोहित झरिया को भी चाकू मारकर घायल कर दिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने को कहा। 》 👉 पुलिस पूछताछ में रोहित ने शुरुआत में दावा किया कि उसे मोनू के बेटे नितिन और उसके साथी ने घायल किया है। 》 🔍 जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह सब पुलिस को गुमराह करने और काउंटर केस दर्ज कराने की साजिश थी, ताकि बाद में कोर्ट में समझौते का रास्ता बनाया जा सके। --- 👮♂️ पुलिस की कार्रवाई गढ़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमन चक्रवर्ती, रोहित झरिया, आकाश रजक सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 》 ✔ अमन चक्रवर्ती आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ गढ़ा सहित अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ✔ रोहित झरिया के खिलाफ हत्या के प्रयास का अलग मामला भी दर्ज किया गया है। 》 🚨 शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाकर जुलूस भी निकाला। --- ❓ उठते सवाल 1️⃣ इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — 》 2️⃣ क्या मामूली विवाद इतना बड़ा अपराध बन सकता है? 》 3️⃣ क्या अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है? 》 4️⃣ क्या मेहनतकश और आम नागरिक अब सुरक्षित नहीं? --- 🕯️ परिवार में मातम मोनू चक्रवर्ती की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटे नितिन ने अपनी आंखों के सामने पिता को खो दिया। इलाके में घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल बना हुआ है। --- 📡 Sach Tak Patrika News “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” 》 📍 रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News, जबलपुर,1
- पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई बड़ी की है ।1
- श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह मे अचानक हार्ड अटेक आने से कर्मचारी की हुई मौत हिर्री पुलिस जांच मे जुटी शनिवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम सूचक - धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश मृतक का नाम - राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन पता ग्राम जरही थाना राजेन्द्र नगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश विवरण- सूचक धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश हमराह नफिस खान पिता स्व. मिराज खान उम्र 29 साल साकिन राज नगर कालोनी थाना रामनगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश के साथ शनिवार की सुबह 11.20 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह चौक में काम करने वाला राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन ग्राम जरही थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश का दिनांक 12.12.2025 के रात्रि को मेस में खाना खा कर अपने साथीयों के साथ रूम में सो गये थे कि दिनांक 13.12.2025 के रात्रि 01.30 बजे राजेश कुमार उठ कर बताये कि मेरे सिने में दर्द हो रहा है और बोला कि मुझे ईलाज कराने कही ले चलो तो हम लोग उसको पानी पिलाये फिर ज्यादा दर्द होने से उसको ईलाज कराने के लिये मै एवं मेरे साथी अलाम असारी ड्रायवर प्रकाश शुक्ला के साथ फोर वीलर वाहन से बिलासपुर के लाईफ केयर अस्पताल ले गये जहाँ डांक्टर द्वारा चेक करने पर डांक्टर साहब ने मृत होना बताया तब हम लोग उसके शव को श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह वापस ले आये वहां उसके रूम के सामने शव को रखे है फिर उसके बाद फोन से घटना कि सूचना उसके परिजन को दिये है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 50/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है जिसके बाद परिजनों के आने के बाद शव को बिल्हा के चिर घर ले जा कर पी एम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के दो बेटे और एक पत्नी हैं जिनके खातिर मृतक राजेश मध्यप्रदेस से बिलासपुर कमाने खाने आया हुवा था उसे भी पता नहीं था की उसकी मौत अचानक हार्ड अटेक से हों जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1
- जिला बैतूल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा शहर में बीच सड़क खड़े वाहनों से आवागमन में हो रही परेशानी के चलते चालानी कार्यवाही की गई मुलताई थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा शहर के मध्य से चलने वाले बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई l जिससे बड़े वाहन चालकों में हड़कंप मच गया lथाना प्रभारी द्वारा कृषि उपयोग में आने वाले बड़े-बड़े थ्रेसरों को हार्वेस्टरों को नाका नंबर 1 से पकड़कर लाया गया एवं चालानी कार्रवाई की गई l थाना प्रभारी का कहना है की बड़े वाहनों की आवागमन पर सुबह 6:00 से रात के 9:00 तक पाबंदी लगाई गई है जिसका प्रचार प्रसार हेतु एल ई डी स्क्रीन पर विज्ञापन भी चलाया जा रहा है lउसके बाद भी बड़े वाहन निरंतर मध्य शहर से गुजरते रहते है l जिससे नगर के मध्य में हर दस मिनट में जाम की स्थिति बन जाती है l नगर वासियों का कहना है इस तरह की बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने से शहर के बीच आवागमन की सुविधा अच्छे से रहेगी एवं जाम की स्थिति नहीं बनेगीl आज थाना प्रभारी द्वारा की गई चालानी कार्यवाही से नगर वासी प्रसन्नचित नजर आएlइस स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने आज शाम 6:00 बजे से नागपुर नाके से लेकर बस स्टैंड तक बड़े वाहनों को पकड़कर चालानी कार्यवाही की गईl एवम चालान काटे गए l इसी तरह अगर पुलिस द्वारा प्रतिदिन नगर के मध्य गुजरते हुए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई तो शहर के मध्य से गुजरने वाले बड़े वाहनों पर अंकुश लगेगा एवं ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा l लगता है मुलताई के नगर वासियों को ट्रैफिक जाम की स्थिति से जल्दी छुटकारा मिल जाएगा l पुलिस विभाग की ये कार्यवाही वाकई काबिले तारीफ है l नगर वासियों को इस कार्य के लिए हर संभव पुलिस की सहायता करनी चाहिए lताकि मुल्ताई आवागमन की सुविधा सुचारु रूप से बनी रहे l क्योंकि जब तक नगरवासी इस ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे lतब तक नगर के बीच के सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल नहीं सकती l लेकिन जब से नवागत थाना प्रभारी ने मुलताई थाने की कमान संभाली है l तब से ट्रॉफीक व्यवस्था काफी हद तक चुस्त दुरुस्त नजर आई।1
- वीर सावरकर का संघर्ष ही शिक्षा बोले शाह, राहुल बोले हमने संसद में धज्जियां उड़ा दीं वो गाली पर उतर आए, वंदे मातरम से जो लोग भागते थे आज वंदे मातरम गा रहे हैं बोले अखिलेश, ओवैसी ने की उर्दू और अरबी के लिए विश्वविद्यालय बनाने की मांग, तेज प्रताप लड़ेंगे बंगाल व, यूपी चुनाव और दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी कोर्ट में पेश... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर...1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- प्रोफेसर ने छात्रा से माँगी 'खास सेवा'! दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा चित्रा ने इसका विरोध वीडियो बनाकर किया। अब वीडियो डिलीट न करने पर उसे परेशान किया जा रहा है। सवाल: क्या शिक्षण संस्थानों में बेटियाँ सुरक्षित हैं? #ViralVideos #StudentChitra #DU #professor #University #Delhi1
- ग्राम डिघोरा मे जमीन विवाद पर दो भाइयो के बिच जम कर हुवा मार पिट दोनों पक्छो ने थाना हिर्री मे दर्ज कराई रिपोर्ट आज शनिवार की साम 6 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला नाम प्रार्थी - कुलदीप डहरिया पिता अघनु डहरिया उम्र 37 साल साकिन डिघोरा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. ने शनिवार की दोपहर 14.28 बजे थाना हिर्री मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की मैं ग्राम डिघोरा में रहता है। रोजी मजदूरी का काम करता हा कि दिनांक 12.12.2025 को में सुबह 09.00 बजे अपने पत्नी सुनीता डहरिया के साथ फिल इस्पात कंपनीडिघोरा में काम करने गया था वहां से काम करके शाम 06.00 बजे वापस घर आ गये थेो मैं एवं मेरी पानी के साथ घर में थे कि शाम 06.30 बजे के लगभग मेरा बडा भाई दीपक डहरिया घर आया और मुझे पारिवारिक जमीन हिस्रा बटवारा की बात को लेकर मुझे मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा तब मैं अपने बड़े भाई दीपक डहरिया को गाली गलौच करने से मना किया तो मेरा बडा भाई दीपक मुझे हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। लडाई झगडा को देखकर मेरी पत्नी सुनीता डहरिया बीच बचाव करने आई तो उसे भी मेरा बड़ा भाई दीपक डहरिया के द्वारा मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके बाल को पकड़कर खीच दिया मारपीट करने से मेरे बाया हाथ में चोट लगा है दर्द हो रहा है। तथा मेरी पत्नी के सिर में दर्द हो रही है। घटना को मेरे पिता अघनू डहरिया एवं बहन सिंधु घृतलहरे देखे सुने तथा बीच बचाव किया है। घटना कोरिपोर्ट करता है। कार्यवाही किया जावे मैं अपना रिपोर्ट पढकर देखा सूना मेरे बताये अनुसार सही लिखी गई है प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा-296, 115(2), 351(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की विवेचना जारी हैं1
- वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन। खबर बैतूल जिले के मुलताई से जहां अदालत परिसर में वर्ष की अंतिम लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत की शुरुआत माँ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत पूजन के साथ की गई। लोक अदालत में एडीजे संदीप पाटिल,एडीजे संजय भलावी, न्यायाधीश वास्कले, लोक अभियोजन अधिकारी मालिनी देशराज, नायब नाजिर देवेंद्र मौखलगाये सहित अन्य न्यायिक अधिकारी कर्मचारी, अधिवक्ता एवं पक्षकार उपस्थित थे। लोक अदालत के इस भव्य आयोजन के दौरान नगर पालिका, विद्युत विभाग सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद हुए जहाँ आपसी सहमति से प्रकरणों के निराकरण का प्रयास किया गया, जिससे पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके।1