पहले करते थे रेकी फिर डालते थे डकैती व्यापारी से लूट करने वाले पांच बदमाशों को निहालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार एक बाल अपचारी को पकड़ा दो देसी कट्टा 315 दो मोटरसाइकिल बरामद धौलपुर निहालगंज पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा किया पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद 100 से अधिक सीसी फुटेज को चेक किया तब निहालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली निहालगंज थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कमला नगर कॉलोनी निवासी व्यापारी गणेशी लाल ने निहालगंज थाना में उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया कि मैं अपनी दुकान बढ़कर घर को जा रहा था तभी शाम के वक्त 5 से 6 लोग लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं मामले को संज्ञान में लेकर निहालगंज पुलिस ने बड़ी मस्कत के पास सीसी फुटेज चेक करके पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल साथ में दो देसी कट्टे 315 बोर बरामद किए हैं पांच लोगों को किया गिरफ्तार एक बाल अपचारी को पकड़ा है
पहले करते थे रेकी फिर डालते थे डकैती व्यापारी से लूट करने वाले पांच बदमाशों को निहालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार एक बाल अपचारी को पकड़ा दो देसी कट्टा 315 दो मोटरसाइकिल बरामद धौलपुर निहालगंज पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा किया पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद 100 से अधिक सीसी फुटेज को चेक किया
तब निहालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली निहालगंज थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कमला नगर कॉलोनी निवासी व्यापारी गणेशी लाल ने निहालगंज थाना में उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया कि मैं अपनी दुकान बढ़कर घर को जा रहा था तभी शाम के वक्त 5 से 6 लोग लूट की घटना को अंजाम देकर
फरार हो गए हैं मामले को संज्ञान में लेकर निहालगंज पुलिस ने बड़ी मस्कत के पास सीसी फुटेज चेक करके पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल साथ में दो देसी कट्टे 315 बोर बरामद किए हैं पांच लोगों को किया गिरफ्तार एक बाल अपचारी को पकड़ा है
- Neeraj MaheshwariRajgarh, Alwar😂1 day ago
- समरावता थप्पड़ कांड, आगजनी हिंसा के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी मामला प्रकरण को लेकर टोंक जेल में बंद 18 आरोपियों को किया गया रिहा उनियारा कोर्ट से तहरीर लेकर टोंक जेल पहुंचे थे वकील कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल से 18 आरोपियों को किया गया रिहा कोतवाली पुलिस का जाब्ता रहा जेल के बाहर मौजूद रिहा होने के बाद जेल से रवाना हुए सभी 18 आरोपी सभी आरोपियों के चहरों पर जेल से बाहर आते ही दिखी ख़ुशी नरेश मीणा समर्थकों ने किया सभी का स्वागत चंदलाई रोड पर किया गया सभी का स्वागत माला और दुपट्टा और मिठाई खिला कर किया गया स्वागत कल टोंक डीजे कोर्ट ने 18 आरोपियों को दी थी ज़मानत हालांकि नरेश मीणा की ज़मानत अर्ज़ी को मुख्य अभियुक्त बता कर किया था ख़ारिज4
- चुन्दड़ी मंगा रे नरसी गोटो भी लगा द !! सिंगर दयाराम गुर्जर टहला का ट्रेंडिंग भजन !! रीमिक्स सॉन्ग !1
- दयाराम टहला ने गाया लाइव प्रोगाम सोरण ताकला मे ऐसा कृष्ण उछाटा सोंग। गुर्जर गुर्जरियो का टिपटोप डांस1
- 1600 की लुगडी का फुल खरगया गोठा सु ऊबाणी // दयाराम टहला वायरल सोंग viral song1
- मार मनकी मनम रहगी आजा टक्कर म सिंगर दयाराम टहला लाइव प्रोग्राम पलास्थुनी पुणावती मे1
- #dance सिंगर दयाराम टहला के भजनों पर गुर्जरीयो ने खतरनाक डांस किया#singer #dayaramgurjartahla Dev1
- #लाइव_प्रोग्राम_पायारा_में !!सिंगर दयाराम गुर्जर टहला!!और मोरपाल जी गुर्जर जजावर वाले देवनारायण की 👈1
- ये लड़का अपने यूएफओ को रोड पर टहला रहा था 😱 || wooden artist ||1