Shuru
Apke Nagar Ki App…
🄺🄷🄾🄹 ⊙ 🄽🄴🅆🅂 की सबसे पहले खबरें देखने के लिए.... लिंक को क्लिक करके 👇👇📡 What's App पर Khoj News Channel को Follow करें..... https://whatsapp.com/channel/0029VaD6xc80G0XeLaW1tR3G खोज ✒️News What's App ग्रुप से जुड़ने के लिए https://chat.whatsapp.com/Li5nqMrUSERHWVORgIGIgV
खोज न्यूज
🄺🄷🄾🄹 ⊙ 🄽🄴🅆🅂 की सबसे पहले खबरें देखने के लिए.... लिंक को क्लिक करके 👇👇📡 What's App पर Khoj News Channel को Follow करें..... https://whatsapp.com/channel/0029VaD6xc80G0XeLaW1tR3G खोज ✒️News What's App ग्रुप से जुड़ने के लिए https://chat.whatsapp.com/Li5nqMrUSERHWVORgIGIgV
More news from Baran and nearby areas
- विवेकानन्द जयंती पर राई विद्यालय में हुए कार्यक्रम छीपाबड़ौद - सोमवार को रा.उ.मा.वि. राई में विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय विद्यालय के व.अ. आशीस अजमेरा व सुरेशचंद मालव ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामचंद्र सुमन द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर तिलक लगाकार माल्यापर्ण किया तथा विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात स्थानीय विद्यालय के शा-शि- मोहम्मद शाकिर व मुकेश कुमार मालव के नेतृत्व में रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात स्थानीय विधालय के शिक्षक नवीन कुमार चन्देल, जनार्दन सिंह जादौन व मोहनलाल मेघवाल के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को पुरुस्कार प्रदान कीया गया। अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचन्द्र सुमन तथा व. अ. आशीषकुमार अजमेरा, सुरेशचन्द्र मालव,मुकेश मालव, लिपिक उमेश कुशवाह, लखन मीणा आदि के द्वारा स्वामी जी के जीवन तथा राष्ट्रीय युवा दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला।4
- Dynamic meditation dance at Katne MP Osho camp1
- सुनहरी शाम आपके नाम विदिशा ओशो प्रेम महोत्सव 10 जनवरी,2026.1
- ग्राम पंचायत लसूडिया जी में कितना हो रहा है जल्दी से जल्दी कार्रवाई करवाई अधिकारी को ऊपर ग्राम सेवक और सरपंच के ऊपर पीके ठेके के 12 महीने हो गए बरसात में भी दिक्कत आती है बच्चों के सबके दिक्कत आती है इसको जल्दी से जल्दी लाइक सब्सक्राइब1
- Post by Chotu kushwah1
- स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में युवाओं द्वारा झालावाड़ निर्भय सिंह सर्किल से पीजी कॉलेज स्वामी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया!इस मौके पर अनेक युवा मौजूद रहे वही ऋषिराज सिंह ने बताया की युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं को राष्ट्र के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है वही देवेंद्र सिंह हाडा ने स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतों को याद दिलाते हुए सभी युवाओं को उनके बताएं मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा पुष्पेंद्र सिंह राजावत ने रैली में पधारे सभी युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया युवाओं को एकजुट रहने का संदेश दिया4
- समारोह पूर्वक मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में प्रार्थना सत्र के पश्चात स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा दिवस समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रार्थना सत्र में मां सरस्वती का पूजन और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात बच्चों को विवेकानंद जी की जीवनी पर संस्थाप्रधान ने जानकारी दी तथा अध्यापिका मंजू चौधरी ने स्वदेशी संकल्प दिलाया तत्पश्चात बालक बालिकाओं की "एक भारत श्रेष्ठ भारत" गतिविधि के अंतर्गत चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गईं। अध्यापिका कामिनी खटीक ने सभी को नशा और तंबाकू मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई। संस्थाप्रधान जैन ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली दीक्षा कश्यप वर्षा ओझा और अनुष्का कुशवाह को तथा निबंध प्रतियोगिता में अजय भील अंकू कुशवाह और मनीष कुशवाह को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यापक दयालुराम सहरिया ललेंद्र सिंह चौहान राजकुमार वर्मा जुगल किशोर शर्मा रोहित शर्मा और एनटीटी शिक्षक राहुल मेहता मौजूद रहे।।4
- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की तहसील बैठक आयोजित छीपाबड़ौद - अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की तहसील बैठक अंधेर बाग बजरंग व्यायाम शाला प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि रोहित भाई राजस्थान गुजरात संयुक्त संगठन मंत्री व बाल किशन कोटा संभाग मंत्री रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ललित गुर्जर ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की कार्यकारिणी की घोषणा का विस्तार किया गया । जिसमें देशराज गोयल तहसील अध्यक्ष , उपाध्यक्ष हुकुमचंद सैन,नगर अध्यक्ष नरेश सालवी, नगर उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट को बनाया गया । सक्रिय सदस्य में गिरिराज कुशवाह, जिला हिंदू केंद्र प्रमुख दिनेश दास, जिला सह मंत्री सज्जन सिंह छीपाबड़ौद तहसील अध्यक्ष हेमराज लववंशी , ग्राम पंचायत कालपा अध्यक्ष रामचरण ट्रेलर, बालकिशन यादव, चित्तर जी राम नारायण आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे है। नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मुकेश सुमन की सहमति से राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नगर उपाध्यक्ष हनुमान सिंह, नगर संयोजक सुरेंद्र कुशवाहा, नगर महामंत्री विकी कुशवाहा, नगर मंत्री पुनीत नामदेव, नगर सचिव दिलखुश राठौर, गौ रक्षा प्रमुख मोनू यादव, व्यायाम शाला प्रमुख कुलदीप सुमन को बनाया गया । छात्र परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष अनिल वैष्णव और उपाध्यक्ष रामनिवास मेहरा को बनाया गया। इस अवसर पर आदर्श सोनी ,राम सुमन गोविंद, दीपक गुर्जर, रिंकू लक्ष्य ,हर्षित जैनेंद्र, हर्षवर्धन, पीयूष इंद्रजीत आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।2