*किसान मजदूर नेता दिलीप चौधरी के साथ पुलिस द्वारा हुए अभद्र व्यवहार एवं गिरफ्तारी के संबंध में किसान संगठन मिले पुलिस आयुक्त से और की न्यायिक जांच की मांग* ✍️ आगरा संवाददाता राजीव सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश 🌹🙏 आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 *आगरा* :- सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता हाइवे पर शनिवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई , जबकि दो अन्य घायल हो गए घटना रात लगभग 3 बजे की बताई जा रही है मृतक के परिजनों ने रविवार शाम ग्रामीणों और किसान मजदूर नेताओं के साथ शव को डॉक पार्सल गोदाम के गेट पर रखकर परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की | सूचना पर पहुंचे सिकंदरा थाना प्रभारी ने परिजनों और मजदूर किसान नेताओं से अभद्रता की , वहीं किसान नेता दिलीप चौधरी को कथित रूप से घसीटते हुए थाने ले जाया गया | थाना अछनेरा क्षेत्र के ग्राम जन्नुथा निवासी 26 वर्षीय दिनेश पुत्र राजू सिकंदरा क्षेत्र के शेरजंग दरगाह के सामने स्थित एक कोरियर पार्सल गोदाम में मजदूरी करता था | शनिवार रात वह अरतौनी के पास स्थित गोदाम से बाइक द्वारा रुनकता की ओर जा रहा था | इसी दौरान अरतौनी फ्लाईओवर से निकलते ही बिजली घर के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई | हादसे में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया , उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई | दूसरी बाइक पर सवार हिमांशु और गौरव गंभीर रूप से घायल बताए गए है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था , रविवार शाम करीब पौने पांच बजे मृतक के परिजन शव को लेकर पार्सल गोदाम के गेट पर पहुंचे और आर्थिक सहायता की मांग की। इसी दौरान किसान मजदूर नेता दिलीप चौधरी भी मौके पर पहुंच गए और कंपनी प्रबंधन से शांति पूर्ण ढंग से आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही। आरोप है कि मौके पर पहुंचे सिकंदरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीणों को हड़काया और शव को जबरन घर भेजने का दबाव बनाया। ग्रामीणों का कहना है कि थाना प्रभारी ने धमकी दी कि थाने ले जाकर राखी बंधवाऊंगा और मुकदमा लिखकर जेल भेज दूंगा। विरोध करने पर किसान नेता दिलीप चौधरी को घसीटकर वाहन में बैठाया और थाने ले गए। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान किसान नेता धीरज सिकरवार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्यवाही को अमानवीय बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की इसी संबंध में आज पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार जी से सभी संगठन एकजुट होकर मिले और इस घटना से अवगत कराते हुए न्यायिक जांच की मांग की पुलिस आयुक्त आगरा ने आश्वाशन दिया कि उच्च स्तर की जांच कराई जाएगी और कठोर कार्यवाही की जाएगी इस दौरान वहां किसान नेता दिलीप चौधरी, किसान नेता धीरज सिकरवार , किसान नेता चौधरी पुष्पेंद्र सिंह ,राकेश कुमार राजपूत (जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन ) , पं सत्यनारायण शर्मा यूपी रोडवेज , पत्रकार दीवान सिंह सिकरवार (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, भारतीय किसान मजदूर यूनियन) , (पत्रकार व सह मीडिया प्रभारी बहादुर सिंह सिकरवार), (पत्रकार व जिला अध्यक्ष प्रिंस जैसवाल) , प्रवीण , अनिल , (पत्रकार व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महिपाल चौधरी ), पत्रकार ,(ब्यूरो चीफ) डिस्टिक प्रैस रिपोर्टर नेशनल मीडिया प्रैस क्लब राजीव सिकरवार (उ.प्र) ,धर्मेंद्र परमार जिला मंत्री , जिला अध्यक्ष महिला मंडल दीक्षा शर्मा , सोनू चौधरी, रंजीत चौधरी, भगवान सिंह बघेल, राजकिशोर, शशिदत्त शर्मा, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
*किसान मजदूर नेता दिलीप चौधरी के साथ पुलिस द्वारा हुए अभद्र व्यवहार एवं गिरफ्तारी के संबंध में किसान संगठन मिले पुलिस आयुक्त से और की न्यायिक जांच की मांग* ✍️ आगरा संवाददाता राजीव सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश 🌹🙏 आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 *आगरा* :- सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता हाइवे पर शनिवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई , जबकि दो अन्य घायल हो गए घटना रात लगभग 3 बजे की बताई जा रही है मृतक के परिजनों ने रविवार शाम ग्रामीणों और किसान मजदूर नेताओं के साथ शव को डॉक पार्सल गोदाम के गेट पर रखकर परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की | सूचना पर पहुंचे सिकंदरा थाना प्रभारी ने परिजनों और मजदूर किसान नेताओं से अभद्रता की , वहीं किसान नेता दिलीप चौधरी को कथित रूप से घसीटते हुए थाने ले जाया
गया | थाना अछनेरा क्षेत्र के ग्राम जन्नुथा निवासी 26 वर्षीय दिनेश पुत्र राजू सिकंदरा क्षेत्र के शेरजंग दरगाह के सामने स्थित एक कोरियर पार्सल गोदाम में मजदूरी करता था | शनिवार रात वह अरतौनी के पास स्थित गोदाम से बाइक द्वारा रुनकता की ओर जा रहा था | इसी दौरान अरतौनी फ्लाईओवर से निकलते ही बिजली घर के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई | हादसे में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया , उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई | दूसरी बाइक पर सवार हिमांशु और गौरव गंभीर रूप से घायल बताए गए है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था , रविवार शाम करीब पौने पांच बजे मृतक के परिजन शव को लेकर पार्सल गोदाम के गेट पर पहुंचे और आर्थिक सहायता
की मांग की। इसी दौरान किसान मजदूर नेता दिलीप चौधरी भी मौके पर पहुंच गए और कंपनी प्रबंधन से शांति पूर्ण ढंग से आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही। आरोप है कि मौके पर पहुंचे सिकंदरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीणों को हड़काया और शव को जबरन घर भेजने का दबाव बनाया। ग्रामीणों का कहना है कि थाना प्रभारी ने धमकी दी कि थाने ले जाकर राखी बंधवाऊंगा और मुकदमा लिखकर जेल भेज दूंगा। विरोध करने पर किसान नेता दिलीप चौधरी को घसीटकर वाहन में बैठाया और थाने ले गए। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान किसान नेता धीरज सिकरवार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्यवाही को अमानवीय बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की इसी संबंध में आज पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार जी से सभी संगठन एकजुट होकर मिले और इस
घटना से अवगत कराते हुए न्यायिक जांच की मांग की पुलिस आयुक्त आगरा ने आश्वाशन दिया कि उच्च स्तर की जांच कराई जाएगी और कठोर कार्यवाही की जाएगी इस दौरान वहां किसान नेता दिलीप चौधरी, किसान नेता धीरज सिकरवार , किसान नेता चौधरी पुष्पेंद्र सिंह ,राकेश कुमार राजपूत (जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन ) , पं सत्यनारायण शर्मा यूपी रोडवेज , पत्रकार दीवान सिंह सिकरवार (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, भारतीय किसान मजदूर यूनियन) , (पत्रकार व सह मीडिया प्रभारी बहादुर सिंह सिकरवार), (पत्रकार व जिला अध्यक्ष प्रिंस जैसवाल) , प्रवीण , अनिल , (पत्रकार व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महिपाल चौधरी ), पत्रकार ,(ब्यूरो चीफ) डिस्टिक प्रैस रिपोर्टर नेशनल मीडिया प्रैस क्लब राजीव सिकरवार (उ.प्र) ,धर्मेंद्र परमार जिला मंत्री , जिला अध्यक्ष महिला मंडल दीक्षा शर्मा , सोनू चौधरी, रंजीत चौधरी, भगवान सिंह बघेल, राजकिशोर, शशिदत्त शर्मा, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
- Post by Ashik sonkar1
- भीषण सर्दी में अलाव न जलने से आमजन परेशान स्थानीय लोग खुद कर रहे इंतजाम मौदहा हमीरपुर इस समय प्रदेश भीषण शीत लहर की चपेट में है पूरे क्षेत्र में ठंड नें अपने कदम जमा लिए हैं और बर्फ की सफेद चादर में कस्बे को ढक दिया है मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विपक्षो के चलते आने वाले कुछ दिनों तक पारा लगातार गिरने का अनुमान है जिससे ठंड और बढ़ सकती है ऐसे में आमजन और राहगीरों की सुरक्षा और राहत के लिए नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है लेकिन मौदहा कस्बे में नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था केवल कुछ गिने-चुने स्थान तक सीमित है1
- बीजेपी विधायक की चमत्कारी व्हील चेयर! UP#सुल्तानपुर में बीजेपी विधायक सीताराम ने दिव्यांग को फोल्डिंग व्हील चेयर प्रदान की. व्हील चेयर पर बैठते ही लाभार्थी ठीक होकर चमत्कारिक रूप से दोनों पैरों पर खड़ा हो गया1
- फ़िरोज़ाबाद: थाना उत्तर बस स्टैंड पर बेकाबू ट्रैक्टर का तांडव, 3 मोटरसाइकिलें चकनाचूर1
- Post by ATV INDIA (Ajeet chauhan)1
- *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन मई* *सिटी जलेसर* जलेसर के गांव मई में मंदिर जाने - आने वाले इस मार्ग पर जल भराव की स्थिति बनी हुई हे इससे स्थानीय ग्रामवासियों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा हे पानी भरने के भार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है स्थानीय लोगों का कहना हे कि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग आते जाते है जल भराव की समस्या से स्कूल बच्चे, बुजुर्गों ओर महिलाओं को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे ग्रामवासियों ने प्रशासन से माग की जा रही हे कि जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।2
- हरिद्वार – रुड़की इलाके में पॉपुलर के पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ (लेपर्ड) वहीं फंस गया। वो करीब 4 घंटे तक उल्टा लटका रहा। आखिरकार पेड़ काटकर नीचे गिराया गया, तब तेंदुआ निकल सका।1
- Post by Subhash Chand4
- Post by Divari Lal1