लेखपाल ग्राम प्रधान पर मनमानी ढंग से राशन राहत किट वितरण करने का आरोप हरदोई जिले के बिलग्राम तहसील क्षेत्र में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से अधिक बढ़ने से ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ ग्राम पंचायत जरसेनामऊ ग्राम पंचायत म्योरा ग्राम ग्राम पंचायत करेहाका चौगवा जफरपुर आदि ग्राम पंचायतों व गंगा नदी के किनारे बसे गांव में मुश्किलें बढ़ रही है इन ग्राम पंचायतों के कई गांव में अभी भी रिहायशी झोपड़ियों घरों व मुख्य मार्ग बाढ़ के पानी मे डूबे हुए है इससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है इस परिस्थितियों को देखते हुए बाढ़ प्रभावित गांव में शासन द्वारा राशन किट वितरण कार्य कराया जा रहा है *शासन द्वारा राशन किट वितरण कार्य में ग्रामीणों ने लगाए गम्भीर आरोप* ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ की ग्राम मोहनपुरवा सोनारिपुरवा आदि गांव में घरों में पानी भरा है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो को राशन किट लेखपाल व प्रधान द्वारा नही दी गई जब युवा नेता अरुण तिवारी ने लेखपाल से जानकारी ली तो लेखपाल आलोक राजपूत द्वारा बताया गया कि जनके घरों में पानी भरा है राशन की उन लोगो के लिए सरकार द्वारा दी गई लेकिन जमीनी स्तर पर लेखपाल द्वारा राशन किट वितरण करने में जमकर धधली की जा रही खबर प्रकाशित होने के बाद ऐसे ग्राम प्रधान व लेखपाल पर विभाग द्वारा किस प्रकार कार्यवाही की जाएगी
लेखपाल ग्राम प्रधान पर मनमानी ढंग से राशन राहत किट वितरण करने का आरोप हरदोई जिले के बिलग्राम तहसील क्षेत्र में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से अधिक बढ़ने से ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ ग्राम पंचायत जरसेनामऊ ग्राम पंचायत म्योरा ग्राम ग्राम पंचायत करेहाका चौगवा जफरपुर आदि ग्राम पंचायतों व गंगा नदी के किनारे बसे गांव में मुश्किलें बढ़ रही है इन ग्राम पंचायतों के कई गांव में अभी भी रिहायशी झोपड़ियों घरों व मुख्य मार्ग बाढ़ के पानी मे डूबे हुए है इससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है इस परिस्थितियों को देखते हुए बाढ़ प्रभावित गांव में शासन द्वारा राशन किट वितरण कार्य कराया जा रहा है *शासन द्वारा राशन किट वितरण कार्य में ग्रामीणों ने लगाए गम्भीर आरोप* ग्राम पंचायत कटरी छिबरामऊ की ग्राम मोहनपुरवा सोनारिपुरवा आदि गांव में घरों में पानी भरा है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो को राशन किट लेखपाल व प्रधान द्वारा नही दी गई जब युवा नेता अरुण तिवारी ने लेखपाल से जानकारी ली तो लेखपाल आलोक राजपूत द्वारा बताया गया कि जनके घरों में पानी भरा है राशन की उन लोगो के लिए सरकार द्वारा दी गई लेकिन जमीनी स्तर पर लेखपाल द्वारा राशन किट वितरण करने में जमकर धधली की जा रही खबर प्रकाशित होने के बाद ऐसे ग्राम प्रधान व लेखपाल पर विभाग द्वारा किस प्रकार कार्यवाही की जाएगी
- अवैध घुसपेटीए के खिलाफ किया गया गुवाहाटी में जैन जागरूक पार्टी के द्वारा बांग्लादेशी रोहिंग्या के खिलाफ प्रदर्शन अवैध घुसपैठ यह हटाओ देश बचाओ1
- like kkaro1
- राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के श्वास रोग विभाग में एक डॉक्टर और एक मरीज के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। इस घटना में मरीज की नाक से खून बहने की सूचना है। इस मामले के बाद से मरीज के रिश्तेदार नाराज़ हैं और अपराधी डॉक्टर को नौकरी से हटाने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मरीज का नाम अर्जुन बताया जा रहा है, जो इलाज के लिए अस्पताल आया था। परिवार के लोगों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत तरीके से बातचीत शुरू की और बाद में मरीज के साथ हाथापाई पर उतर आया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक डॉक्टर को मरीज के चेहरे पर मुक्का मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक अन्य डॉक्टर मरीज का पैर पकड़े हुए दिखाई दे रहा है।1
- तो आर के चौधरी का हिंदू विरोधी बयान डुबो देगा सपा की नैया1
- शास्त्री पार्क में लड़की की हत्या,यमुना खादर में मिला लड़की का शव1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- welcome to Bharatiya Jan Kranti Sena Join Delhi Bharat1
- trending aawaj aayi hai ❤️🩹1