*“हर घर तिरंगा – तिरंगा यात्रा” का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज राजगढ़ में भव्य “हर हर तिरंगा – तिरंगा यात्रा” का आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति का अद्वितीय जोश और तिरंगे के प्रति अनुपम सम्मान देखने को मिला। इस ऐतिहासिक यात्रा में जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, भाजपा प्रत्याशी श्री बन्नाराम मीणा, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, युवा कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने भाग लेकर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई। तिरंगे की शान में गूंजते जोशीले नारों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति की ऊर्जा से भर दिया। यह भव्य यात्रा राष्ट्र के प्रति एकता, समर्पण और गर्व का सजीव प्रतीक बनी, जिसने हर हृदय में मातृभूमि के प्रति प्रेम, सम्मान और त्याग की भावना को प्रज्वलित किया।
*“हर घर तिरंगा – तिरंगा यात्रा” का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज राजगढ़ में भव्य “हर हर तिरंगा – तिरंगा यात्रा” का आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति का अद्वितीय जोश और तिरंगे के प्रति अनुपम सम्मान देखने को मिला। इस ऐतिहासिक यात्रा में जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, भाजपा प्रत्याशी श्री बन्नाराम मीणा, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, युवा कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने भाग लेकर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई। तिरंगे की शान में गूंजते जोशीले नारों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति की ऊर्जा से भर दिया। यह भव्य यात्रा राष्ट्र के प्रति एकता, समर्पण और गर्व का सजीव प्रतीक बनी, जिसने हर हृदय में मातृभूमि के प्रति प्रेम, सम्मान और त्याग की भावना को प्रज्वलित किया।
- राजस्थान में दो बच्चों की मां को भगा कर ले जा रहा दौसा का लड़का कोटखावदा में पकड़ा गया#घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल# #RajasthanNews#Rajasthan Janta Seva-84#Janta Seva 84#1
- पुलिस मुख्यालय द्वारा 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा के तहत 24.12-2025 तक कोटपुतली -बहरोड जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोटपूतली बहरोड एवं उपाधीक्षक विराटनगर के सुपरविजन में थाना अधिकारी थाना भाभरू द्वारा NGO एक कदम गांव की ओर के साथ मिलकर थाना भाभरू पर बाल वाहिनियों एवं भारी वाहन चालकों के नेत्रों की जांच करवाई गई तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पधारे हुए आमजन एवं स्कूलों के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर भामाशाहों के सहयोग से मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट वितरित किए गए तथा पुलिस नवाचार के रूप में स्कूलों से पधारे हुए बच्चों को थाने की सभी कार्य प्रणालियों तथा बिल्डिंग के संबंध में जानकारी दी गई। भामाशाहों के सहयोग से बुजुर्गों को हेलमेट तथा कंबल का वितरण करवाया गया1
- नदबई लाइव कलश यात्रा1
- वार्ड नंबर 30 में नाली निर्माण नहीं होने से रास्ते में भरा पानी नदबई नगरपालिका जल्द नाली निर्माण कराए3
- जिला - डीग लोकेशन - जुरहरा आमिर खान कामा जुरहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 4 वर्षीय मासूम की हत्या की गुत्थी का किया खुलासा हत्या के आरोप में एक संघर्षत बालक को किया निरुद्ध बच्चे के साथ कुकर्म करने के उद्देश्य से सरसों के खेत ले जाकर की थी हत्या डीग जिले के जुरहरा थाने के गांव अहलवाडी का था मामला2
- Ex IPS officer Amitabh Thakur is real life Singham. 500 of policemen are deployed just to stop a single one. Amitabh Thakur was continuously exposing Yogi govt, and Yogi govt put him in jail in a case that happened 20 years ago.1
- NH-48 सर्विस लाइन किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को 5 दिन बाद हटाए अतिक्रमण#भाबरू थाना के सामने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग सर्विस लाइन का मामला 5 पहले का मामला,दिल्ली-जयपुर NH-48 पर अतिक्रमण#पार्किंग की जगह अतिक्रमण#एनएचआई एजेंसी की लापरवाही#kotputli #विराटनगर #बहरोड़ #1
- कलश यात्रा नदबई1
- *करौली विधायक ने ली खेड़ा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक* बीते बुधवार को खेड़ा जमालपुर मण्डल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मण्डल कार्यालय पर मण्डल अध्यक्ष गीता देवी की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि अजयपाल जिला उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक दर्शन सिंह गुर्जर मौजूद रहे। बैठक में मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि मतदाता सूची से बाहर हुआ योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए एवं नव मतदाताओं को विशेष रूप से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना है। बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष रिंकू मीना, देवेन्द्र,छोटेलाल जाटव,ओमप्रकाश मीना, मण्डल मंत्री शोभा तिवाड़ी, बूथ अध्यक्ष जगदीश मीना,पुष्पा जांगिड़,इंद्र कुमार,ममता सैनी, सुल्तान, सहाबुद्दीन, संजीव जाट, शक्ति केन्द्र संयोजक नटवर जाट, मनोज तिवाड़ी, देवेन्द्र सिंह,उदय सिंह,इस दौरान मंच संचालन महामंत्री विकास व्यास ने किया।4