सासनीमें श्री राम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई सासनी के निकटवर्ती गांव नया नगला में श्री राम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ आज बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाई गई। पिछले एक महीने से चल रही तैयारियों के बाद आयोजित इस धार्मिक उत्सव की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-यज्ञ से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। इसके पश्चात भक्तिमय माहौल में 251 कलशों के साथ विशाल 'श्री राम कलश यात्रा' निकाली गई। पीले वस्त्रों में सजी महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर पूरे गांव का भ्रमण किया, जिससे संपूर्ण क्षेत्र जय श्री राम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। हनुमान मंदिर पर यात्रा के समापन के बाद शाम को एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।वहीं शाम को कार्यकम समाप्त होने के दौरान भव्य भंडार का आयोजन भी किया। इसके आयोज्य बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मोहित भाई बजरंगी और जिला सचिव खन्ना ठाकुर रहे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सतेंद्र कुशवाहा (चेयरमैन मेंडू) और विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रामू कुशवाहा (प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र. अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा), डॉ. जे.पी. सिंह (प्रेम सर्जिकल हॉस्पिटल), और वीरेंद्र कुशवाहा (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुशवाहा ने की, जबकि संचालन राजेश कुशवाहा द्वारा किया गया। यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान डॉ. पूरन सिंह, शेखर कुशवाहा, राकेश बी.टी.सी.,भोला बजरंगी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सासनीमें श्री राम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई सासनी के निकटवर्ती गांव नया नगला में श्री राम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ आज बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाई गई। पिछले एक महीने से चल रही तैयारियों के बाद आयोजित इस धार्मिक उत्सव की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-यज्ञ से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। इसके पश्चात भक्तिमय माहौल में 251 कलशों के साथ विशाल 'श्री राम कलश यात्रा' निकाली गई। पीले वस्त्रों में सजी महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर पूरे गांव का भ्रमण किया, जिससे संपूर्ण क्षेत्र जय श्री राम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। हनुमान मंदिर पर यात्रा के समापन के बाद शाम को एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया,
जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।वहीं शाम को कार्यकम समाप्त होने के दौरान भव्य भंडार का आयोजन भी किया। इसके आयोज्य बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मोहित भाई बजरंगी और जिला सचिव खन्ना ठाकुर रहे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सतेंद्र कुशवाहा (चेयरमैन मेंडू) और विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रामू कुशवाहा (प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र. अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा), डॉ. जे.पी. सिंह (प्रेम सर्जिकल हॉस्पिटल), और वीरेंद्र कुशवाहा (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुशवाहा ने की, जबकि संचालन राजेश कुशवाहा द्वारा किया गया। यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान डॉ. पूरन सिंह, शेखर कुशवाहा, राकेश बी.टी.सी.,भोला बजरंगी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
- अलीगढ ब्रेकिंग ** लोधा पुलिस पर गंभीर आरोप पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार पुलिस ने दी झूठे केस में फ़साने की धमकी पीड़ित न्याय के लिए अलीगढ कप्तान से लगाई न्याय की गुहार1
- Post by Mohit kumar1
- jai shri 🙏 ram1
- खैर में विशाल पत्रकार सम्बेलन1
- train mein hua hadsa1
- झारखंड में भीषण रेल हादसा हुआ है। देवघर में हावड़ा-जसीडीह मुख्य रेल मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। रोहिणी-नावाडीह रेल फाटक पर एक बेकाबू ट्रक और ट्रेन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में ट्रक की चपेट में एक बाइक भी आ गई, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल रेल और सड़क मार्ग बाधित है।1
- अलीगढ ब्रेकिंग ** अलीगढ तस्वीर महल बना नशेड़ियों का अड्डा क्षेत्रीय पुलिस भी नहीं करती है कार्यवाही पढ़ने की उम्र में नशाखोरी1
- जम्मू-कश्मीर के डोडा में आर्मी की गाड़ी खाई में गिरी, 10 जवानों की मौत |1
- कासगंज में हजरत रमजान शाह बाबा के उर्स कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति को लेकर विवाद, राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने उठाई कार्रवाई की मांग #Kasganj #hamarakasganj #voiceofkasganj #kasganjupdate #kasganjnews #kasganjpolice #DMkasganj #SPkasganj #Ayushbhardwaj #kasganjcity1