Shuru
Apke Nagar Ki App…
दमोह जिले के जबेरा ग्राम पंचायत गूढ़ा गांव अमतारा मिसाल ग्रामीणों एकजुट शराब की बंद
भगवत सिंह लोधी पत्रकार
दमोह जिले के जबेरा ग्राम पंचायत गूढ़ा गांव अमतारा मिसाल ग्रामीणों एकजुट शराब की बंद
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- 🔴 भजन करने नहीं बैठे हैं… सदन में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ - “सज्जन को सुरक्षा, दुर्जन को ठिकाना” — मुख्यमंत्री का विधानसभा में तीखा बयान _ उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया जिसने पूरे सदन का माहौल बदल दिया। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर सीधा वार करते हुए कहा — _ “जब भी कोई हेकड़ी दिखाता है, तो उसकी हेकड़ी को ठीक करना भी सरकार का काम है।” _ योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रशासन चलाना नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों को सबक सिखाना भी है। _ ⚡ सदन में गरजे योगी: ‘भजन करने नहीं बैठे हैं!’ _ मुख्यमंत्री ने कहा — _ “सज्जन को सुरक्षा देना और दुर्जन को ठिकाने लगाना — यही सरकार की जिम्मेदारी है। हम भजन करने के लिए नहीं बैठे हैं, भजन करना है तो हमारे धार्मिक स्थल बहुत हैं।” _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सदन में तालियों की गूंज सुनाई दी। वहीं, विपक्ष के कुछ सदस्यों ने इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति भी जताई। _ 🔥 ‘हेकड़ी दिखाने वालों को सरकार जवाब देगी’ _ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कोई “हेकड़ी” दिखाता है, सरकार उसके दंभ को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और जो लोग कानून हाथ में लेते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। _ “परित्राणाय साधूनां, विनाशाय च दुष्कृताम् — यही हमारा धर्म है।” _ 🏛️ राजनीतिक गलियारों में मचा हलचल _ योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #CMYogi और #UPAssembly ट्रेंड करने लगे। कई लोगों ने मुख्यमंत्री की दृढ़ता की सराहना की, तो कुछ ने इसे सख़्त शब्दों का इस्तेमाल बताया। _ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान यूपी में “लॉ एंड ऑर्डर” पर सरकार की सख्त नीति का संदेश है। _ 📣 जनता की प्रतिक्रिया: _ लोगों ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है, और यही जनता का भरोसा बढ़ाता है। वहीं, कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या इस बयान का मतलब सख्त कार्रवाई या राजनीतिक संदेश है? _ 🧭 भविष्य में क्या संकेत देता है यह बयान? _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान से एक बात साफ है — आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति कानून-व्यवस्था और सख्त प्रशासन के मुद्दे पर गर्म रहने वाली है। _ सरकार यह संदेश देना चाहती है कि जो भी “दुर्जन” है, वो अब कानून से नहीं बच पाएगा। _ 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है।” _ 💬 आपकी राय ज़रूरी है! क्या सीएम योगी का यह बयान सही दिशा में उठाया गया कदम है? YES / NO कमेंट में ज़रूर बताइए। _ 📌 यह रिपोर्ट सार्वजनिक सत्र में दिए गए भाषण, वीडियो फुटेज और मीडिया स्रोतों पर आधारित है। इसका उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है।1
- शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एकजुट हुआ शिक्षक संघ संवाददाता बालकिशन नामदेव मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला कटनी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न कटनी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला कटनी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न शासकीय उच्चतर माध्यमिक, हाईस्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों से आए शिक्षकों ने सहभागिता की। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की लंबित मांगों, वेतन विसंगति, पदोन्नति, स्थानांतरण एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करना रहा। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संगठन को आंदोलनात्मक रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शीघ्र ही ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षक— संदीप चौबे (CHSS जोबीकलां), विनोद कुमार (GHSS बरहटा), जीतेन्द्र पाण्डेय (G.G.M.S. विजयराघवगढ़), कैलाश प्रसाद तिवारी (GMS रकही), संतोष कुमार तिवारी, अनुपम सिंह, जितेन्द्र कुशवाह, आशीष पोरसिया (P.S. मनपुरी), कपिल काल मिश्र, रामेश्वर हटकर, रामकिशोर शर्मा, विनय कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र तिवारी (GMS जबराही), प्रमोद दुबे, कमलेश कुमार नामदेव, राजेन्द्र गुप्ता, योगेन्द्र तिवारी, प्रदीप तिवारी, युवना लोधी, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, गणेश शंकर गर्ग, प्रमोद मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संगठन की एकता पर बल देते हुए शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों की रक्षा हेतु संघ के साथ मजबूती से जुड़े रहें।1
- नरसिंहपुर - कृषि उपज मंडी में व्यापारियों का कब्जा तीन दिन में मंडी सचिव ने खाली करने के दिये निर्देश1
- साईंखेड़ा मुक्तिधाम भ्रष्टाचार की चपेट में साईंखेड़ा। नगर परिषद द्वारा दो अलग-अलग विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के माध्यम से लगभग 80 लाख रुपये की लागत से नगर के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का दावा राष्ट्रीय पर्वों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े मंचों से किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। निर्माणाधीन श्मशान घाट की वर्तमान स्थिति देखकर आमजन हैरान है। चुनाव के बाद चुने जनप्रतिनिधियों की परिषद के गठन के कुछ माह बाद मुक्ती धाम का कार्य आरंभ किया गया। पूर्ण गुणवत्ता के कार्यों से बनी मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल धराशायी हो रही है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दिवंगत आत्मा के साथ अंतिम संस्कार हेतु आए परिजनों के लिए बनाए गए टीनशेड में लगे टाइल्स उखड़ते नजर आ रहे हैं, परिजनों के बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं आती । शव का अंतिम संस्कार करने के लिए न चेकर (लकड़ी को जमाने हेतु लोहे के खंबे) है और न ही मूलभूत व्यवस्थाएं, जिससे शोकाकुल परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद द्वारा कुछ माह पूर्व हजारों रुपये खर्च कर किए गए पौधारोपण भी अब नदारद हैं। न तो पौधे बचे हैं और न ही ट्री गार्ड दिखाई दे रहे हैं। योजना के अनुसार मुक्तिधाम में मार्ग निर्माण के लिए पावर ब्लॉक लगाए जाने थे, लेकिन बिना उचित अर्थवर्क किए ही पतली गिट्टी पर उन्हें रख दिया गया, जो बारिश में कीचड़ में दब गए। अब वे ब्लॉक अलग रखे हुए हैं और उनके दोबारा लगने को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। शासन द्वारा हर कार्य की समय-सीमा तय होती है, लेकिन नगर परिषद साईंखेड़ा के मुक्तिधाम निर्माण की समय-सीमा कब पूरी होगी, यह कहना मुश्किल है। यह हालात नगर परिषद के तथाकथित विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर रहे हैं।2
- दमोह - अटल जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, विधायक उमा देवी खटीक रही मौजूद EXPRESS MP CG NEWS1
- O povo de Madhya Pradesh permanece em silêncio, e é por isso que os corruptos estão tão determinados. Os cidadãos e políticos do estado parecem não ter nenhuma responsabilidade perante o país.4
- धान 41.300 किलो पर बोरी पल्लेदारी किसान से क्या चल रहा है धान खरीदी केंद्रों में कुछ ठेके के मजदूर जो खरीदी केंद्र में प्रभारी का पक्ष लेते हैं खरीदी केंद्रों में किसान अगर कमीशन नहीं देता तो रिजेक्ट करने की धमकी दी जाती है जब कलेक्टर जबलपुर ने स्पष्ट आदेश दिए हैं की खरीदी केंद्रों में किसानों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा उसके बावजूद भी खरीद केंद्रों में इसका उल्लंघन हों रहा है @cmmadhyapradesh @1
- नरसिंहपुर - जिला पंचायत CEO ने किया जैविक प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ1
- 1.पन्ना का 'पावर प्ले': 1.28 लाख खिलाड़ियों का सैलाब। 2.बुंदेलखंड ने रचा नया इतिहास! 3.सांसद खेल महोत्सव का हुआ भव्य समापन । 4.हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद हुए शामिल। एंकर :- कहते हैं कि हीरे की परख जोहरी को होती है, लेकिन बुंदेलखंड की धरती पन्ना ने आज दिखा दिया कि यहाँ का हर युवा खुद में एक चमकता हीरा है। सांसद खेल महोत्सव के समापन पर महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में वो मंजर दिखा जिसने देश के पुराने सारे रिकॉर्ड्स को धुआं-धुआं कर दिया। कल्पना कीजिए, एक-दो नहीं बल्कि पूरे 1 लाख 28 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन! इस आंकड़े ने पन्ना का नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा दिया है। बीओ :-1 बतादें कि जब हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद ने मैदान में हुंकार भरी, तो युवाओं का जोश सातवें आसमान पर था। खजुराहो सांसद बीडी शर्मा के विजन ने गांव-गली की प्रतिभाओं को वो मंच दिया है, जहाँ से अब सीधे ओलंपिक का रास्ता निकलता दिख रहा है। मंत्रियों और दिग्गजों की मौजूदगी में जब पदकों की बारिश हुई, तो खिलाड़ियों के गगनभेदी जयकारों ने बता दिया कि बुंदेलखंड अब रुकने वाला नहीं है। यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के सपनों की उड़ान है। पन्ना से निकले ये 'खिलाड़ी लाल' अब दुनिया के मैदानों पर तिरंगा लहराने को तैयार हैं!" बाईट :-1 अशोक ध्यानचंद (मेजर ध्यानचंद के बेटे)2