फुटबाल महासंग्राम के अंतिम लीग मैच में कानपुर ने गोला को हराकर सेमीफाइन में सीट पक्की की शनिवार को होंगे दो सेमी फाइनल मैच ________________________ कालपी (जलौन) भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर व स्व. अनीस ठेकेदार की स्मृति में चल रहे 6 वें राज्य स्तरीय फुटबाल महासंग्राम के अंतिम लीग मुकाबले में पैनाल्टी सूट आउट में कानपुर ने गोला की टीम को दो चार के अंतराल से हराकर शनिवार को होने वाले सेमी फाइनल में जगह बना ली ! शुक्रवार को खेले गये एक मात्र मैच में मुख्य अतिथि तहसीलदार कालपी अभिनव तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काटा विशिष्ठ अतिथि रक्त कर्णिका व्यायाम प्रशिक्षिका ममता स्वर्णकार ने फुटबाल में किक मारकर मैच प्रारम्भ कराया ! टूर्नामेंट आयोजन समिति अध्यक्ष जगजीवन अहिरवार जिया दीवान खालिद अंसारी दानिश कुरैशी एहशान खान कमल सैनी ताहिर पिंटू आदि ने माल्यार्पण किया और अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। आपको बताते चलें कि कालपी क़ो फुटबाल के मामले में मिनी ब्राजील कहा जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि आज के इस दिलचस्प मुकाबले को देखने के लिए लगभग आठ से दस हजार दर्शकों ने एम एस वी इण्टर कॉलेज में एक रिकार्ड बना डाला ! वैसे भी फुटबाल मैच में दर्शकों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश में कालपी का तीसरा स्थान है ! और उम्मीद लगाई जा रही है कि 29 दिसम्बर रविवार को होने वाले फाइनल मैच मैं कालपी के दर्शक एक नया कीर्तमान बनाएंगे! अगर आज के मैच की बात की जाये तो दोनों ही टीमें भारी थीं शुरूआत में गोला की टीम हावी रही और कई चांस मिस किए लेकिन खेल बीस मिनट ही चला होगा कानपुर की टीम में एसी एनर्जी दिखी कि बाल गोला की डी में नाचती रही पर गोल नही हुआ 45 मिनट तक चले पहले हाफ तक दोनों टीमें खाता नहीं खोल पाईं !10 मिनट के ड्रिंक इण्टवल के बाद फिर खेल शुरू हुआ दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरी दम खम के साथ खेल रहे थे साथ दर्शक भी दो खेमों में बटे आधे कानपुर की टीम का समर्थन करते दिखे आधे गोला की टीम का! जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया वैसे वैसे गोल की कीमत बढ़ती गई और आखिरी तक एक गोल का इनाम तीन हजार रूपए तक पंहुच गया परन्तु दोनों टीमों के दमदार खिलाड़ी गोल नहीं दाग पाये !और रेफरी द्वारा मैच का निर्णय पैनाल्टी सूट आउट से करने का फैसला सुनाया ! पांच पांच पैनाल्टी कार्नर में कानपुर के चुस्त दुरुस्त चतुर गोल कीपर ने तीन गोल बचा लिए और अपनी टीम को चार दो से विजय दिलाकर सेमी फाइनल में पंहुचा दिया ! शनिवार 28दिसम्बर को दोनो सेमीफाइनल मैच होंगे सेमी फाइनल मे पहुचने वाली टीमों में। राय बरेली मऊनांथ भंजन चित्रकूट और कानपुर हैं जिनके बीच बहुत जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा ! ट्रूर्नामेंट मे कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे पूर्व सभासद सलाम मंसूरी बहुत ही पुराने और अनुभवी कमेंटेटर है वहीं फुटबाल के इतिहास और उसके विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के बारे में बहुत जानकारी रखने वाले शेरो शाहरी से भरपूर कमेंट्री करने वाले बेहतरीन कमेंटेटर नगर पालिका परिषद कालपी के सभासद बरकत अंसारी जिनके अन्दर दर्शकों को बांधे रखने की अदभुद कला है जिनकी तारीफ मुख्य अतिथि ममता स्वर्णकार ने जमकर की कल के दोनों सेमीफाइनल में इन्ही के द्वारा कमेंट्री की जायेगी !
फुटबाल महासंग्राम के अंतिम लीग मैच में कानपुर ने गोला को हराकर सेमीफाइन में सीट पक्की की शनिवार को होंगे दो सेमी फाइनल मैच ________________________ कालपी (जलौन) भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर व स्व. अनीस ठेकेदार की स्मृति में चल रहे 6 वें राज्य स्तरीय फुटबाल महासंग्राम के अंतिम लीग मुकाबले में पैनाल्टी सूट आउट में कानपुर ने गोला की टीम को दो चार के अंतराल से हराकर शनिवार को होने वाले सेमी फाइनल में जगह बना ली ! शुक्रवार को खेले गये एक मात्र मैच में मुख्य अतिथि तहसीलदार कालपी अभिनव तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काटा विशिष्ठ अतिथि रक्त कर्णिका व्यायाम प्रशिक्षिका ममता स्वर्णकार ने फुटबाल में किक मारकर मैच प्रारम्भ कराया ! टूर्नामेंट आयोजन समिति अध्यक्ष जगजीवन अहिरवार जिया दीवान खालिद अंसारी दानिश कुरैशी एहशान खान कमल सैनी ताहिर पिंटू
आदि ने माल्यार्पण किया और अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। आपको बताते चलें कि कालपी क़ो फुटबाल के मामले में मिनी ब्राजील कहा जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि आज के इस दिलचस्प मुकाबले को देखने के लिए लगभग आठ से दस हजार दर्शकों ने एम एस वी इण्टर कॉलेज में एक रिकार्ड बना डाला ! वैसे भी फुटबाल मैच में दर्शकों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश में कालपी का तीसरा स्थान है ! और उम्मीद लगाई जा रही है कि 29 दिसम्बर रविवार को होने वाले फाइनल मैच मैं कालपी के दर्शक एक नया कीर्तमान बनाएंगे! अगर आज के मैच की बात की जाये तो दोनों ही टीमें भारी थीं शुरूआत में गोला की टीम हावी रही और कई चांस मिस किए लेकिन खेल बीस मिनट ही चला होगा
कानपुर की टीम में एसी एनर्जी दिखी कि बाल गोला की डी में नाचती रही पर गोल नही हुआ 45 मिनट तक चले पहले हाफ तक दोनों टीमें खाता नहीं खोल पाईं !10 मिनट के ड्रिंक इण्टवल के बाद फिर खेल शुरू हुआ दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरी दम खम के साथ खेल रहे थे साथ दर्शक भी दो खेमों में बटे आधे कानपुर की टीम का समर्थन करते दिखे आधे गोला की टीम का! जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया वैसे वैसे गोल की कीमत बढ़ती गई और आखिरी तक एक गोल का इनाम तीन हजार रूपए तक पंहुच गया परन्तु दोनों टीमों के दमदार खिलाड़ी गोल नहीं दाग पाये !और रेफरी द्वारा मैच का निर्णय पैनाल्टी सूट आउट से करने का फैसला सुनाया ! पांच पांच पैनाल्टी कार्नर में कानपुर के चुस्त दुरुस्त
चतुर गोल कीपर ने तीन गोल बचा लिए और अपनी टीम को चार दो से विजय दिलाकर सेमी फाइनल में पंहुचा दिया ! शनिवार 28दिसम्बर को दोनो सेमीफाइनल मैच होंगे सेमी फाइनल मे पहुचने वाली टीमों में। राय बरेली मऊनांथ भंजन चित्रकूट और कानपुर हैं जिनके बीच बहुत जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा ! ट्रूर्नामेंट मे कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे पूर्व सभासद सलाम मंसूरी बहुत ही पुराने और अनुभवी कमेंटेटर है वहीं फुटबाल के इतिहास और उसके विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के बारे में बहुत जानकारी रखने वाले शेरो शाहरी से भरपूर कमेंट्री करने वाले बेहतरीन कमेंटेटर नगर पालिका परिषद कालपी के सभासद बरकत अंसारी जिनके अन्दर दर्शकों को बांधे रखने की अदभुद कला है जिनकी तारीफ मुख्य अतिथि ममता स्वर्णकार ने जमकर की कल के दोनों सेमीफाइनल में इन्ही के द्वारा कमेंट्री की जायेगी !
- हिमांशु की हत्या की परिजनो ने पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग आरोप दरोगा पर पैसे लेकर जांच मे लापरवाही उरई। शनिवार को आटा पुलिस पर हत्या के प्रकरण मे हिमांशु के परिजनों ने शनिवार को एसपी कार्यालय में पहुंचकर पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की। उनका आरोप है कि आटा पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती और आरोप है कि दरोगा ने पैसे लेकर जांच में ढिलाई की। परिजनों का कहना था कि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और इस कारण आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी हो रही है। उन्होंने इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों से मामले की पुनः समीक्षा करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक को दिए गयी शिकायत मे बताया कि वह रामकुमारी पत्नी ब्रजकिशोर निवासी अजनारी रोड़ फाटक के पास रामनगर रहने वाली है । उसके पुत्र हिमांशु की हत्या 9 दिसम्बर 2024 अजय प्रजापति निवासी इन्द्रानगर उरई ने कर दी। जिसकी विवेचना मे आटा पुलिस का एस आई विपक्षी से मिल गया और आजतक विवेचक ने वादी मुकदमा एवं साक्षियों के ब्यान नही लिये है। जिस कारण अभियुक्त अजय प्रजापति के हौसले बुलंद है और वह लगातार परिजनो को धमकाता है और कहता कि मैने जांच अधिकारी को खरीद लिया । तुम लोग मेरा कुछ नही बिगाढ़ पाओगे उसकी बात सही होना प्रार्थिनी को प्रतीत हो रही है जिससे विवेचक जांच मे लापरवाही कर रहे और अभियुक्त अजय प्रजापति के अन्यथा प्रभाव के अधीन विवेचना प्रभावित कर रहे और साक्ष्यो का उचित संकलन न कर मामले को रफा दफा करना चाहते है। पीड़ित माॅ ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगाई।1
- Post by Sugreev Singh1
- कोच to उरई1
- मौत का कुआं उरई 🤣🤪😱😂1
- Post by Poonam tiware poonam tiware1
- Nh 27 पर बड़ा गांव उरई जलोंन में सुध घी का भोजन कम क़ीमत पर1
- विचारक्रांति अभियान गायत्री ज्ञान मन्दिर,उरई।1
- राधा कृष्ण मन्दिर उरई 🪔🌞🌄❣️🙏1