Shuru
Apke Nagar Ki App…
श्री श्री दुर्गा पूजा समिति जी ,एम ,ऑफिस सिरका, में झांकी सेट एक बार जरूर देखें,
Umesh Kumar
श्री श्री दुर्गा पूजा समिति जी ,एम ,ऑफिस सिरका, में झांकी सेट एक बार जरूर देखें,
More news from Ramgarh and nearby areas
- गोला DVC चौक और रजरप्पा मोड़ में रोड के किनारे गाड़ी खड़ा ना करे1
- झारखंड में स्कॉलरशिप का आंदोलन हुआ सफल हेमंत सोरेन ने कहा?नहीं मिल पाएगा स्कॉलरशिप।#jharkhand।1
- पैसे लेकर महिला ने कराया था गैंग रेप का झूठा केस, पुलिस ने की तफ्तीएस, महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार। दिनांक-12.12.25, धारा-308(5)/231/308(4)/76/352/चान्हों थाना कांड सं० 181/25 351(2) (3)/61(2) भा०न्या०सं०-2023 के अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त साबिर खान, नसीम अहमद, नसीहा खातून, विक्की खान, इम्तेयाज आलम को वादी के विरुद्ध मारपीट, रंगदारी मांगने एवं अपराधिक अतिचार करते हुए महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दिनांक-13.12.25 को पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि अभियुक्त साबिर खान एवं नसीम अहमद के द्वारा पूर्व के दुश्मनी को लेकर अपने ही गाँव के सद्दाम अंसारी एवं अन्य के विरुद्ध फर्जी तरीके से षडयंत्र के तहत् नसीहा खातून को फर्जी गैंग रेप का केस करने के लिए पैसे देकर तैयार किया गया एवं षडयंत्र के तहत् दिनांक 02.09.2025 को बेड़ो पहुँचकर फर्जी घटनास्थल का चिन्हित किया गया एवं फर्जी गवाह बनाते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध झूठा केस बेड़ों थाना में थाना कांड सं0-85/25 दर्ज करवाया गया। चूंकि साबिर खान बलसोकरा के एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिसका दुरुपयोग करते हुए कांड के अनुसंधान को प्रभावित करने का काम किया गया एवं अनुसंधान में व्यवधान उत्पन्न किया। सभी अभियुक्तों ने अपना अपना स्वीकारोक्ति बयान दिया जिसमें सभी अपना अपराध को स्वीकार किये हैं।1
- ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की अहम बैठक संपन्न ___ गरीब, शोषित और असहाय वर्ग की निःस्वार्थ सेवा के लिए संकल्प दोहराया ____ हजारीबाग। ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हजारीबाग शहर स्थित पूजा रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में संस्था के उद्देश्यों, कार्यों और भावी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संस्था के अध्यक्ष राजा मोहम्मद ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन गरीब, शोषित, पीड़ित एवं असहाय वर्ग के लोगों की निःस्वार्थ सेवा के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक संस्था से लगभग 400 लोग जुड़ चुके हैं। संस्था का केंद्रीय कार्यालय हजारीबाग शहर के नवाबगंज, लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामने स्थित झील टावर के पांचवीं मंजिल पर है, जहां आम लोग आकर संस्था की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा अधिक से अधिक लोग संस्था से जुड़ सकते हैं। संस्था के सचिव आशीष चंदन ने कहा कि गरीबी उन्मूलन, मजदूरों के पलायन को रोकना, बेरोजगार युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना संस्था का अहम मकसद है। वहीं उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना ही संस्था का मूल लक्ष्य है। कहा कि नशा मुक्त समाज का निर्माण करना भी ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। कोषाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने को संस्था की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं वस्त्र उपलब्ध कराना तथा सस्ते दर पर खाद्यान्न मुहैया कराना संस्था के प्रमुख कार्यों में शामिल है। संस्था से जुड़े सदस्य सह जन कल्याण हॉस्पिटल के निदेशक राजकुमार मेहता ने बताया कि जो लोग ऑलवेज फाउंडेशन संस्था से जुड़े हैं उन लोगों को हमारे हॉस्पिटल में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा और पैथोलॉजी जांच जो लाइफ केयर पैथोलॉजी में किया जाएगा सभी पर 25% की डिस्काउंट की सुविधा दी जाएगी ताकि उन लोगों की इलाज में सहायता मुहैया कराया जाए। इस मौके पर अजय कुमार सिन्हा, नईम राही, इम्तियाज हसन विक्की, निसार अहमद, खलील अंसारी जमाल अहमद हीरो, सरफराज अहमद, मोहम्मद मुर्तजा, कमरूजमां, मोकीम खान, शमीम खान, मोहम्मद फैज, श्वेता दुबे, निक्की सिन्हा, राखी, शबनम, परवीन, शमा सितारा, फरजाना खुशबू, रेहाना, मंजू सहित अन्य शामिल थे। 👇 https://youtu.be/AKcu_DxE7E4?si=Ha_WAHTAlEj5IQwb1
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- Post by Seema Kumari1
- *राहुल गांधी के मांगों पर अमित शाह ने संसद में नहीं दिया जवाब----- सुखदेव भगत* लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद के श्री सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रामलीला मैदान दिल्ली में वोट चोर गद्दी छोड़ो रैली कर रही है। आदरणीय राहुल गांधी ने चुनाव में कैसे सुधार होगा उसके संदर्भ में अनेक सुझाव दिए थे जैसे चुनाव में कम से कम एक महीने पहले मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट सार्वजनिक हो, सीसीटीवी फुटेज मिटाने वाला कानून तुरंत वापस लिया जाए, विपक्ष को ईवीएम तक पहुंच मिले और उसका आर्किटेक्चर सार्वजनिक किया जाए, चुनाव आयुक्त को सजा से बचाने वाला कानून बदल जाए ताकि उनकी मनमानी पर लगाम लगाई जाए लेकिन संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया। यह दुख की बात है कि भारत का चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है,चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रही है।कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करती है।1
- कार्मेल विद्यालय में 65वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हजारीबाग। कार्मेल विद्यालय परिसर में शनिवार को 65वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कार्मेल बैंड की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि तन्वी (विशेष न्यायाधीश, हजारीबाग), विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार रंजन (प्राथमिक शिक्षा निदेशक, झारखंड) तथा आकाश कुमार (जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग) का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तन्वी द्वारा ध्वजारोहन एवं मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर अनुशासन और एकता का संदेश दिया। विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्राइमरी एवं हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं खेल प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सि. सविथा मेरी ए.सी. ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खेलकूद को शारीरिक एवं मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर सि. एम. वल्सा ए.सी., उप प्रधानाचार्या सि. सोफिया मेरी ए.सी., सि. अल्बेला, सि. रेणु, सि. हर्षित सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र में झारखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार रंजन एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार ने उपस्थित होकर समारोह का विधिवत समापन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन, प्रतिभा तथा कार्मेल विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। 👇👇 https://youtu.be/1TQdKcib8cI?si=yPOo3-hpJHkCE9JV1