एक विशेष सुचना हर वर्ष की तरह इस बार भी एक भाई अपनी इकलौती पियारी बहन बेबी को 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से साम को 5 बजे तक जोधपुर शहर सिटी में मेरा पर्सनल CNG ओटो सवरी टेक्सी जोधपुर की सारी महिलाओ के लिए रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जोधपुर की सारी बहनों को अपनी बहने मानता हूं इस लिए जोधपुर शहर सिटी में मेरा पर्सनल ओटो टेकसी नि शुल्क व फ्री सेवा दुऊगा जिस किसी बहन को अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने जाना हो तो बहन के घर से टेक्सी मे पुरी इज्जत से उसके भाई साहब के घर तक छोड़ कर आऊंगा जिस किसी बहन को अपने भाई साहब के घर राखी बांधने जाना हो तो जोधपुर मदेरणा कोलोनी उत्तर वार्ड नंबर 65 श्री महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पिछे गली में सम्पर्क मोबाइल फोन नम्बर 9799726768 है ज्यादा से ज्यादा आगे भेजे या शेयर करे आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका भाई धनसा दाधीच केवल महिलाओं के लिए फ्री और नि शुल्क सेवा देता हूं हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर
एक विशेष सुचना हर वर्ष की तरह इस बार भी एक भाई अपनी इकलौती पियारी बहन बेबी को 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से साम को 5 बजे तक जोधपुर शहर सिटी में मेरा पर्सनल CNG ओटो सवरी टेक्सी जोधपुर की सारी महिलाओ के लिए रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जोधपुर की सारी बहनों को अपनी बहने मानता हूं इस लिए जोधपुर शहर सिटी में मेरा पर्सनल ओटो टेकसी नि शुल्क व फ्री सेवा दुऊगा जिस किसी बहन को अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने जाना हो तो बहन के घर से टेक्सी मे पुरी इज्जत से उसके भाई साहब के घर तक छोड़ कर आऊंगा जिस किसी बहन को अपने भाई साहब के घर राखी बांधने जाना हो तो जोधपुर मदेरणा कोलोनी उत्तर वार्ड नंबर 65 श्री महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पिछे गली में सम्पर्क मोबाइल फोन नम्बर 9799726768 है ज्यादा से ज्यादा आगे भेजे या शेयर करे आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका भाई धनसा दाधीच केवल महिलाओं के लिए फ्री और नि शुल्क सेवा देता हूं हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- जालौर गुरुवार को ग्राम तोड़नी को पंचायत समिति भद्र जिनके वार्ड संख्या 3 से हटकर वार्ड संख्या 15 में सम्मिलित करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को कार्यालय में ज्ञापन दिया गया इस दौरान कांग्रेस नेता सवाराम पटेल सूजाराम चौधरी सुरेश कुमार कैलाश पटेल रणछोड़ राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे1
- Post by रमेश सिंह1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित4
- Jaipur near celebrate me and my all friends han ka jo thand hai vah bada jabardast hai1
- श्रीकोलायत क्षेत्र के झझु गांव से गुरुवार को एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां बीएसएनएल टावर के नीचे खुले पड़े करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से तीन गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में आक्रोश का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीएसएनएल टावर के पास लंबे समय से खुले तार पड़े हुए थे, जिन पर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। इन्हीं खुले तारों में करंट दौड़ने के कारण यह हादसा हुआ। मृत गायें गांव निवासी अशोक कुमार राणा की बताई जा रही हैं। घटना के बाद गायों के मालिक अशोक कुमार राणा ने गहरा रोष जताते हुए बीएसएनएल टावर कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच घमूराम नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने गायों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन और संबंधित कंपनी से उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग भी उठाई गई। अशोक कुमार राणा ने बताया कि उन्होंने बीएसएनएल टावर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने हेतु संबंधित थाने में एप्लीकेशन दी है। उनका कहना है कि यदि समय रहते खुले तारों को ठीक किया गया होता, तो यह हादसा टल सकता था। घटना की सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि, इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसको लेकर मौके पर कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति भी बनी रही।1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- जालौर गुरुवार 1 जनवरी को शहर के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार माली ने सभी शहर वासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार माली ने कहा कि हमें हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्य में उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभानी चाहिए शहर के युवाओं से उन्होंने कहा कि दान में सबसे बड़ा रक्तदान है इसलिए युवाओं को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए उन्होंने कहा रक्तदान करने पर हम किसी जरूरतमंद की जान भी बचा सकते हैं आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार माली लंबे समय से रोटरी क्लब से जुड़े हुए हैं जो शहर में होने वाले विपिन सामाजिक सरोकार के कार्य में अपनी समर्पित भाव से कर्तव्य निष्ठा के साथ भूमिका निभाते शुरू अप के लिए जालौर से कमलेश शर्मा1
- Post by रमेश सिंह1