विधायक अनुज शर्मा ने आमासिवनी व कचना में 39.77 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन धरसींवा विधानसभा के आमासिवनी में 2 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 23.18लाख रु व यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण स्वीकृत राशि 05 लाख रु और कचना में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 11.59 लाख रु के भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा जी शामिल हुए। विधायक ने क्षेत्रवासियों के साथ मिल कर विभिन्न विकास निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया एवं उक्त विकास कार्यो के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। _विधायक अनुज शर्मा का उद्बोधन_ "यह विकास कार्य सिर्फ ईंट-गारे का ढांचा नहीं, बल्कि क्षेत्र के भविष्य की नींव हैं। आज हम जो विकास कार्य प्रारंभ कर रहे हैं, ये आपकी आशाओं का मूर्त रूप हैं। ये आंगनबाड़ी भवन हमारी नन्ही पीढ़ी का भविष्य संवारेंगे। जब हमारे बच्चे इन भवनों में शिक्षा का पहला पाठ पढ़ेंगे, उन्हें पोषण और सुरक्षा मिलेगी, तब मेरा संकल्प पूरा होगा। यह सामुदायिक भवन हमारी एकजुटता और संस्कृति को संजोकर रखने का केंद्र बनेगा।" _उपस्थित गणमान्य_ विधायक अनुज शर्मा, गोपेश साहू, रॉबिन साहू सहित अधिकारीगण व कार्यकर्तागण व स्थानीयजन उपस्थित रहे|
विधायक अनुज शर्मा ने आमासिवनी व कचना में 39.77 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन धरसींवा विधानसभा के आमासिवनी में 2 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 23.18लाख रु व यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण स्वीकृत राशि 05 लाख रु और कचना में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 11.59 लाख रु के भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा जी शामिल हुए। विधायक ने क्षेत्रवासियों के साथ मिल कर विभिन्न विकास निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया एवं उक्त विकास कार्यो के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। _विधायक अनुज शर्मा का उद्बोधन_ "यह विकास कार्य सिर्फ ईंट-गारे का ढांचा नहीं, बल्कि क्षेत्र के भविष्य की नींव हैं। आज हम जो विकास कार्य प्रारंभ कर रहे हैं, ये आपकी आशाओं का मूर्त रूप हैं। ये आंगनबाड़ी भवन हमारी नन्ही पीढ़ी का भविष्य संवारेंगे। जब हमारे बच्चे इन भवनों में शिक्षा का पहला पाठ पढ़ेंगे, उन्हें पोषण और सुरक्षा मिलेगी, तब मेरा संकल्प पूरा होगा। यह सामुदायिक भवन हमारी एकजुटता और संस्कृति को संजोकर रखने का केंद्र बनेगा।" _उपस्थित गणमान्य_ विधायक अनुज शर्मा, गोपेश साहू, रॉबिन साहू सहित अधिकारीगण व कार्यकर्तागण व स्थानीयजन उपस्थित रहे|
- नरसिंहपुर गाडरवारा में उप तहसील चीचली के अधिकारियों की मनमानी तरीके से समय से नहीं आना आम जनता हो रही परेशान अपनी जमीन के हक के लिए पटवारीयो एवं तहसीलदार एवं तहसील बाबुओं के लग रहे चक्कर आम जनता हो रही परेशान इसका जवाब देगा कौन,,,,,1
- कलेक्टर की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शामिल हुए नागरिक , भाजपा पार्षद ने मुख्यमंत्री मंत्री से रखी मांग।।1
- थोड़ी सावधानी अब बहुत जरूरी है1
- सागर जिले अंतर्गत गौरझामर ग्राम पंचायत कार्यालय में नहीं मिलते कर्मचारी ग्रामीण रहते परेशान1
- नरसिंहपुर नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों ने पिछले 3 माह की वेतन न मिलने से नाराज होकर विरोध स्वरूप अनोखा प्रदर्शन ओर रैली निकाली रैली निकालते हुए शहर में कचरा फैलाया1
- धमना जिला नरसिंहपुर कांटेक्ट नंबर 9340643821 जिसे लेना हो वही संपर्क करें1
- सागर एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार,एक महीने से कार्रवाई का इंतज़ार, एस पी से मिलने पुलिस कर्मियों ने रोका, मां का फूटा गुस्सा1
- Post by Dvarka tumram1