भारत स्वाभिमान सेवा द्वारा विश्व रत्न भाई राजीव दीक्षित के सपनों का भारत बनाने के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार एवं कार्यकारिणी का गठन का आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र स्थित शांति गार्डन में 10 जनवरी से 11 जनवरी तक शिविर का आयोजन शिविर का लक्ष्य किसानों की सभी समस्याओं के निवारण हेतू निर्णय लेना एवं बेरोजगारी समाप्त करना शिविर का लक्ष्य किसानों की सभी समस्याओं के निवारण हेतु निर्णय लेना व बेरोजगारी समाप्त करना भारत स्वाभिमान सेना, राजस्थान व्यवस्थापक : उपभोकता कल्याण एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट (रजि.) (A-12, 80G व CSR प्रमाणित संस्था) बाहर से आने वाले देशवासियों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। शिविर का उद्देश्य :. राजीव दीक्षित के अनुयायीयों को एक सुत्र में पिरोना। स्वास्थ्य ठीक करना।राजीव दीक्षित के सपनों का भारत बनानें के लिए रूपरेखा तैयार करना।राजीव दीक्षित के नाम पर देशवासियों के साथ हो रही धोखा धड़ी को रोकना।स्वदेशी उत्पादों के उत्पादन व विपणन की व्यवस्था करना।गौवंश का पालन लाभकारी बनाना।जैविक खेती लाभकारी कैसे हो? गुरूकुल शिक्षा पद्धति पुनः स्थापित करना।किसानों की हर समस्या का समाधान कैसे हो बेरोजगारी कैसे समाप्त हो ?स्वदेशी अर्थव्यवस्था। इस कार्यक्रम के दौरान जानकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं दामोदर शर्मा 9511537462 9828450810 नीरज चौबे 9667334081 कार्यालय नाह 9253235093 तसवीर फौगाट 8956191521 यह कार्यक्रम 10 व 11 जनवरी को बस्सी क्षेत्र स्थित शांति गार्डन में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा इसी के साथ ही 11 जनवरी को प्रथम स्वास्थ कथा का आयोजन सुबह 10 बजे से 11 बजे तक योगाचार्य द्वारा योग व प्राणायाम पर व्याख्यान 11 बजे से 12 बजे तक स्वदेशी काढ़ा वितरण व मानव शरीर व रसोई चिकित्सा पर आयुर्वेदाचार्य द्वारा व्याख्यान 12 बजे से 1 बजे तक गंभीर बीमारियों के स्वदेशी इलाज पर प्रसिद्ध वैध जी द्वारा व्याख्यान जिसने घुटनों का दर्द, गठिया, अस्थमा,किसी भी प्रकार की एलर्जी, बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर से परेशान रोगी इस आयोजन में अवश्य सम्मिलित होवे जिनको निःशुल्क दवाई दी जाएगी इस कार्यक्रम के राकेश भादूका, भगीरथ पंचोली, दामोदर शर्मा अखेपुरा, फूलचंद शर्मा चौड़ी कोठी से भी संपर्क कर सकते हैं
भारत स्वाभिमान सेवा द्वारा विश्व रत्न भाई राजीव दीक्षित के सपनों का भारत बनाने के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार एवं कार्यकारिणी का गठन का आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र स्थित शांति गार्डन में 10 जनवरी से 11 जनवरी तक शिविर का आयोजन शिविर का लक्ष्य किसानों की सभी समस्याओं के निवारण हेतू निर्णय लेना एवं बेरोजगारी समाप्त करना शिविर का लक्ष्य किसानों की सभी समस्याओं के निवारण हेतु निर्णय लेना व बेरोजगारी समाप्त करना भारत स्वाभिमान सेना, राजस्थान व्यवस्थापक : उपभोकता कल्याण एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट (रजि.) (A-12, 80G व CSR प्रमाणित संस्था) बाहर से आने वाले देशवासियों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। शिविर का उद्देश्य :. राजीव दीक्षित के अनुयायीयों को एक सुत्र में पिरोना। स्वास्थ्य ठीक करना।राजीव दीक्षित के सपनों का भारत बनानें के लिए रूपरेखा तैयार करना।राजीव दीक्षित के नाम पर देशवासियों के साथ हो रही धोखा धड़ी को रोकना।स्वदेशी उत्पादों के उत्पादन व विपणन की व्यवस्था करना।गौवंश का पालन लाभकारी बनाना।जैविक खेती लाभकारी कैसे हो?
गुरूकुल शिक्षा पद्धति पुनः स्थापित करना।किसानों की हर समस्या का समाधान कैसे हो बेरोजगारी कैसे समाप्त हो ?स्वदेशी अर्थव्यवस्था। इस कार्यक्रम के दौरान जानकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं दामोदर शर्मा 9511537462 9828450810 नीरज चौबे 9667334081 कार्यालय नाह 9253235093 तसवीर फौगाट 8956191521 यह कार्यक्रम 10 व 11 जनवरी को बस्सी क्षेत्र स्थित शांति गार्डन में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा इसी के साथ ही 11 जनवरी को प्रथम स्वास्थ कथा का आयोजन सुबह 10 बजे से 11 बजे तक योगाचार्य द्वारा योग व प्राणायाम पर व्याख्यान 11 बजे से 12 बजे तक स्वदेशी काढ़ा वितरण व मानव शरीर व रसोई चिकित्सा पर आयुर्वेदाचार्य द्वारा व्याख्यान 12 बजे से 1 बजे तक गंभीर बीमारियों के स्वदेशी इलाज पर प्रसिद्ध वैध जी द्वारा व्याख्यान जिसने घुटनों का दर्द, गठिया, अस्थमा,किसी भी प्रकार की एलर्जी, बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर से परेशान रोगी इस आयोजन में अवश्य सम्मिलित होवे जिनको निःशुल्क दवाई दी जाएगी इस कार्यक्रम के राकेश भादूका, भगीरथ पंचोली, दामोदर शर्मा अखेपुरा, फूलचंद शर्मा चौड़ी कोठी से भी संपर्क कर सकते हैं
- 🤣🤣🤣🤣🤣🤣 Comedy1
- जमवारामगढ पूर्व विधायक व जयपुर जिला ईस्ट देहात कांग्रेस अध्यक्ष के निवास स्थान बादियावाला मोड़ पर हुई प्रेस कान्फ्रेंस1
- Post by Moolchand saini1
- प्रजापति जागृति सेवा समिति, विराटनगर के तत्वावधान में आयोजित विराट टैलेंट सर्च एग्जाम 2025–26 के पारितोषिक वितरण समारोह एवं करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया। उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा लक्ष्य के प्रति निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।1
- कमल मीना बने मीणा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सिकराय की मीना थाई पर रविवार को आदिवासी मीना सेवा संघ का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। बैठक का आयोजन हरगोविंद मीना कालवान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के लिए सभी मौजूद लोगों ने नांदरी सरपंच कमलकांत मीना को सर्व सहमति से चुना। और सचिव पद के लिए ओमप्रकाश मीना पुरानी मीना पट्टी सिकराय को चुना गया। वही आगे की कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष के सानिध्य में गांव-गांव जाकर सदस्य बने का काम किया जाएगा और समाज को सही दिशा दी जाएगी। वही समाज के उत्थान को लेकर भी अनेक वक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार भी रखें। अध्यक्ष कमलकांत मीणा को बनाए जाने के बाद मौजूद समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया। इस दौरान गंगाराम मीणा, बनवारी लाल चांदेरा, जल सिंह मीणा नाहर खोहरा,कानूराम घूमना, पंखी ठीकरिया मेघचन्द सीमला, सियाराम मीणा सिकराय, हेमा पटेल घूमना, विश्राम मीणा सिकराय, प्रहलाद चैयरमेन, मिश्रीलाल करोड़ी अमर सिंह घूमना, तेजराम मीणा,बद्री मीणा मुंडिया खेड़ा, उदय मीना सिकराय, एडवोकेट हंसराज मीणा, कमल मीणा, मुनीराम मीणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भीम सिंह मीणा, एडवोकेट पुखराज मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।1
- मनोहरपुर में 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन, सर्व समाज की बैठक सम्पन्न मनोहरपुर। रामद्वारा मंदिर में मनोहरपुर मंडल द्वारा 1 फरवरी 2026 को आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर सर्व सनातन समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सम्मेलन की अध्यक्षता श्री मामराज जांगिड़, कोषाध्यक्ष कैलाश जलजला, और सहाध्यक्ष विमल केशुका को सौंपी गई। बैठक में समाज के सभी प्रबुद्ध जनों और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की भव्य शोभायात्रा सुबह 11 बजे धुलेश्वर कालेज परिसर से निकाली जाएगी, जिसमें धार्मिक झांकियां, महापुरुषों के सजीव चित्रण और आस-पास के संत समाज की भागीदारी सुनिश्चित होगी। सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं ने आयोजन को भव्य बनाने हेतु अपने सुझाव और जिम्मेदारियां साझा कीं। विश्व हिंदू परिषद के उमेश जाला ने बताया कि यह सम्मेलन सभी सनातनी संगठनों की भागीदारी के साथ संपन्न होगा।2
- जयपुर में आर्मी प्रेड द्वारा कार्यक्रम1
- कानपुर में पत्नी और अपने भांजे ने मिलकर पति की हत्या की और शव को बगीचे में दफनाया। शव पर 12 किलो नमक डालकर साजिश रची गई ताकि शरीर जल्दी गल-सड़ जाए और सबूत मिट जाए। महीनों तक बच्चों और परिवार को झूठा बताया गया कि पिता गुजरात गए हैं। लगभग 311 दिन बाद बुज़ुर्ग मां की जिद पर पुलिस ने खुदाई कर सच का पर्दाफाश किया। घटना ने कानपुर में प्रेम, विश्वासघात और हत्या की खौफनाक कहानी को उजागर किया।1
- भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेगा बचाओ संघर्ष अभियान के अंतर्गत उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध,भीलवाड़ा में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग साथियों ने सहभागिता निभाई। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने के प्रयासों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, भीलवाड़ा के आह्वान पर आयोजित इस आंदोलन में आमजन, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मजबूती से आवाज़ उठाई। मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है इसके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा1