Shuru
Apke Nagar Ki App…
मध्य प्रदेश के सतना जिला में एक गरीब युवक को चोरी के शक पर पीटा गया और युवक के जेब से मिली दो सुखी रोटी और नमक की पुड़िया
Rakesh kumar
मध्य प्रदेश के सतना जिला में एक गरीब युवक को चोरी के शक पर पीटा गया और युवक के जेब से मिली दो सुखी रोटी और नमक की पुड़िया
- Rehansh VermaBirsinghpur, Satnajo mar raha hai ab usko mar jaye garb admi ko mar rha haion 12 August
More news from Panna and nearby areas
- पुलिस के संरक्षण मे वितरित हुई खाद अजयगढ़:-अजयगढ़ मे पिछले दिनों खाद वितरण मे भारी मारा मारी देखने को मिली। किसानो के द्वारा खाद विक्रेता के ऊपर खाद को व्यापारियों और ब्लैक मे बेचने का आरोप लगाया।शासन के द्वारा अलग से टोकन काटने के बाद भी किसानों मे असंतोष देखने को मिल रहा था जिसके बाद एसडीएम आलोक मार्को व तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के द्वारा एक नई व्यवस्था करते हुए थाना परिसर अजयगढ़ सहित दुसरे स्थान से भी टोकन काटने की व्यवस्था की गई। टोकन के बाद ही खाद का वितरण किया गया।थाना परिसर से टोकन वितरण होने से किसानों ने भी संतोष व्यक्त किया और कहा की शासन के द्वारा पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है।3
- *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।1
- rewa1
- गोकशी अभियुक्तों की सराय अकिल पुलिस से मुठभेड़,एक घायल और एक गिरफ्तार एसपी राजेश कुमार के निर्देशन पर कौशांबी पुलिस का गोकशी करने वालो पर जोरदार प्रहार ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशांबी.....थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई गोकशी की घटना का एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल व एक अन्य साथी गिरफ्तार हुआ है। गौरतलब हो कि दिनांक 15.12.2025 को शिव प्रसाद निवासी ग्राम फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी द्वारा थाना सराय अकिल पर सूचना दी गई कि दिनांक 14.12.2025 की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी गाय को खोलकर ले जाकर काट दिया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सराए अकिल पर मु0अ0सं0 346/25 धारा 325 बीएनएस व धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था। गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान थाना सराय अकिल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त गोकशी की घटना के अभियुक्त उस्मानपुर से हसनपुर लिंक मार्ग पुरखास के शकील अहमद की आम के बाग के पास मौजूद है तथा पुनः ऐसी घटना को करने की फिराक में है। इस सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीमें उनको पकड़ने के लिए जैसे ही मौके पर पहुंची तो उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा खुद को घिरता देखकर पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो उन्होंने भागते हुए पुनः पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है तथा एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा उसे भी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम सरताज उर्फ ताज पुत्र स्व० हयातुल्ला निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी तथा पकडे गए अभियुक्त ने अपना नाम निहाल पुत्र आयुब निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी बताया गया। अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व दो आदद खोखा कारतूस 315 बोर, 04 चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक नायलान रस्सी व 1,340/- रुपये, बरामद हुआ। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछने पर उनके द्वारा अपने साथी कैश उर्फ मोनू व खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर वादी की गाय को ले जाकर काटने की बात बतायी गयी, साथ ही यह भी बताया गया कि गौमांस को ले जाते समय हम लोगो को कुछ व्यक्तियों द्वारा देख लिया गया था, जिसके कारण हम लोग अपना घर छोड़कर भागे हुये थे। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है। घायल / गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के गोकश हैं।1
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- कौशाम्बी | बड़ी पुलिस कार्रवाई थाना सराय अकिल क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद में गाय काटने की घटना का पुलिस ने मुठभेड़ के बाद खुलासा किया है। दिनांक 14/15 दिसंबर 2025 की रात शिव प्रसाद की गाय को अज्ञात लोगों ने खोलकर काट दिया था, जिसकी खाल व सिर कुएं में फेंक दिए गए थे। मामले में मु.अ.सं. 346/25 धारा 325 बीएनएस व 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। दिनांक 19.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उस्मानपुर–हसनपुर लिंक मार्ग स्थित आम की बाग में घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में सरताज उर्फ ताज गोली लगने से घायल हो गया, जबकि निहाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने साथियों कैश उर्फ मोनू व खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर गाय काटने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल भेजा गया है। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। बरामदगी: 🔹 अवैध तमंचा 315 बोर 🔹 जिंदा व खोखा कारतूस 🔹 चापड़, नायलॉन रस्सी 🔹 नकद ₹1340 सहित अन्य सामग्री --- 🔴 Twitter Hashtags #Kaushambi #SaraiAkil #PoliceEncounter #CowSlaughter #GauVadhNivaranAdhiniyam #UPPolice #CrimeNews #Encounter #LawAndOrder #UPNews #BreakingNews #HindiNews #PoliceAction #CrimeControl1
- चकबंदी में पक्ष विपक्ष को लेकर दो गुट आमने-सामने हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा सही और समय पर जानकारी पाएं। **अभय टीवी** पर सब्सक्राइब करें और हमेशा अपडेटेड रहें! यूट्यूब लिंक https://youtu.be/3st7YQsnA6g अभय टीवी में ताजा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को शेयर और सब्सक्राइब करे, साथ ही सुझाव के लिए कमेंट जरुर से जरूर करें, नई-नई खबरें देखने के लिए बैल आइकन दबाना ना भूले1
- rewa1
- *मनौरी बाजार में हुआ हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन,दिखाया एकजुटता,वक्ताओं ने भरा जोश* भारत की आत्मा सनातन वैदिक धर्म में निहित है... सुभाष हिंदू समाज को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है... विनीता गुप्ता हिंदू समाज को अपनी प्राचीन सनातन संस्कृति को समझना होगा... अनीता शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक मनौरी/कौशाम्बी... जिले के चायल ब्लॉक के मनौरी बाजार में शुक्रवार को लक्ष्मी वाटिका में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष और विशिष्ट अतिथि के रूप में विनीता गुप्ता और अनीता शर्मा का आगमन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत भुनेश्वर महराज ने की। कार्यक्रम में मंच का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख प्रमोद चंद्र ने किया। इस दौरान सह प्रांत सेवा प्रमुख पवन और जिला कार्यवाह कौशांबी दिलीप और जिला प्रचारक शिव प्रसाद भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष ने कहा कि भारत की आत्मा सनातन वैदिक धर्म में निहित है। उन्होंने जोर दिया कि भारत के गौरवशाली अतीत को समझने के लिए सनातन वैदिक परंपरा को जानना अत्यंत आवश्यक है। उनके अनुसार, भारत की पहचान उसके सनातन संस्कारों से जुड़ी है। मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि हमारे जीवन में दो माताएं होती हैं: एक जन्म देने वाली और दूसरी पालन करने वाली, जो भारत माता हैं। उन्होंने समझाया कि जिस प्रकार जन्म देने वाली मां के प्रति हमारा ऋण होता है, उसी प्रकार भारत माता के प्रति भी हमारा कर्तव्य और ऋण है, जिसे हमें अपने आचरण और सेवा भाव से पूरा करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विनीता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज हिंदू समाज को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है। हमें सामाजिक बुराइयों को त्यागकर एक साथ आना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा, महिला सम्मान, खाद्य सुरक्षा और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अनीता शर्मा ने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज को अपनी प्राचीन सनातन संस्कृति को समझना होगा और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा। अनीता शर्मा ने बहुत से उदाहरण देकर हिंदुओं को एकजुटता दिखाने का आवाह्न किया।अध्यक्षता कर रहे महंत भुनेश्वर महराज ने कहा कि हमारी संस्कृति ने विश्व को आयुर्वेद और योग जैसे अमूल्य उपहार दिए हैं। इनका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और ये हमें स्वस्थ तथा सुंदर बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति संपूर्ण विश्व के कल्याण की बात करती है। हिंदू सम्मेलन के आयोजन कर्ता प्रमोद चंद्र केसरवानी ने छुआछूत और जातिगत भेदभाव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि समाज की सेवा करने वाला कोई भी व्यक्ति अछूत नहीं हो सकता। भगवान राम का केवट से प्रेम, शबरी के जूठे बेर, कृष्ण का सुदामा के घर भोजन, यह केवल कथाएं केवल सुनाने के लिए नहीं, बल्कि जीवन में उतारने के लिए हैं। जब तक जाति और छुआछूत की भावना का समूल नाश नहीं होगा, तब तक हिंदू सम्मेलन केवल औपचारिकता रहेंगे। इस दौरान पुरुषोत्तम दास, अनूप, केशव, प्रदीप, दौलत राम, विनय, शंभूलाल,राम चन्द्र, घनश्याम, रजत, संजीव, सुधीर, हर्ष, प्रमोद, पूनम सहित सैकड़ों हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।1