21.9.2025 पटना बिहार पंच सरपंच संघ का दरोगा राय पथ से आर ब्लॉक चौक पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष आक्रोश मार्च निकाल कर किया घेराव प्रदर्शन पेंशन चालू करने, पंचायती राज आयोग का गठन करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने सहित 9 सूत्री मांग पत्र सरकार को सौंपा जो पंच सरपंच का बात करेगा, वह बिहार में राज करेगा, का नारा राजधानी में गूंजा पटना। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ बिहार के बैनर तले 9 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के वादा खिलाफी, टाल मटोल की नीति, आश्वासन एवं घोषणा को धरातल पर लागू नहीं करने के खिलाफ आक्रोष मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का घेराव प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष आमोद निराला एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। प्रदर्शन में 2001 से पेंशन चालू करने, पंचायती राज आयोग का गठन करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न सुदृढ़ समृद्ध करने, गांव की सरकार को पूर्ण अधिकार देने, गांधी जी का सपना साकार करने, न्याय पगड़ी देने, लाइसेंसी हथियार देने, लंबित वेतन भुगतान करने आदि मांगों से संबंधित गगनभेदी नारे लगाया गया। प्रदेश अध्यक्ष आमोद निराला ने कहा कि उक्त आंदोलन नौ सूत्री मांगों को लेकर तथा बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पंचायती राज मंत्री के द्वारा दी गई आश्वासन घोषणा के बावजूद मांग धरातल पर नहीं उतारा जा रहा है। सरकार द्वारा वादा खिलाफी , टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। शांतिपूर्वक जनतांत्रिक तरीके से जुझारू आंदोलन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने संबोधित करते हुए 2001 से पेंशन चालू करने, पंचायती राज आयोग का गठन करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, लोकसभा में 10% एवं विधानसभा चुनाव में 20% राजनीतिक भागीदारी देने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, सर्व सुविधा संपन्न , सुदृढ़ एवं समृद्ध करने, लाइसेंसी हथियार निर्गत करने, लंबित राशि भुगतान करने, एनओसी का अधिकार देने, प्रहरी का बहाली करने एवं बहाल प्रहरी को लंबित वेतन भुगतान करने की मांग सरकार से किया। कहा कि जो पंच सरपंच का बात करेगा , वह बिहार में राज करेगा। आंदोलन में समस्तीपुर जिला अध्यक्ष महेश राय, प्रदेश महासचिव दिलीप सिंह, सहरसा जिला अध्यक्ष विनोद यादव, मधेपुरा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मुंगेर जिला अध्यक्ष राकेश रंजन, संगठन प्रभारी नागेश्वर सिंह, प्रदेश सचिव आर के शेट्टी, जमुई जिला अध्यक्ष केदार प्रसाद, रामस्वरूप यादव, गीतांजलि कुमारी, देवनारायण रजक, प्रहरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, लाल मंडल भागवत राम सहित हजारों प्रतिनिधि भाग लिये।। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के नाम स्मार पत्र सौंपा गया। श्री यादव ने कहा कि पंच सरपंच संघ का अस्तित्व सम्मान का संघर्ष हुआ। समस्या समाधान करने तथा ग्राम कचहरी को सुदृढ़ एवं समृद्ध करने का सवाल को मजबूती से उठाया गया। गांधी जी का सपना साकार करने एवं गांव की सरकार को पूर्ण अधिकार देने की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार के इस सत्र का अंतिम आंदोलन है। जल्द ही आचार संहिता लगेगी एवं विधानसभा चुनाव का शंखनाद होगा। कहा कि जो पंच सरपंच के हित का बात करेगा वही बिहार में राज करेगा। मांगे पूरी नहीं किया गया तो सरकार को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का पंच सरपंच संघ द्वारा ऐलान किया गया किया। इधर, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय ने पंच सरपंच संघ के आंदोलन को जायज करार देते हुए पुरजोर समर्थन किया।
21.9.2025 पटना बिहार पंच सरपंच संघ का दरोगा राय पथ से आर ब्लॉक चौक पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष आक्रोश मार्च निकाल कर किया घेराव प्रदर्शन पेंशन चालू करने, पंचायती राज आयोग का गठन करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने सहित 9 सूत्री मांग पत्र सरकार को सौंपा जो पंच सरपंच का बात करेगा, वह बिहार में राज करेगा, का नारा राजधानी में गूंजा पटना। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ बिहार के बैनर तले 9 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के वादा खिलाफी, टाल मटोल की नीति, आश्वासन एवं घोषणा को धरातल पर लागू नहीं करने के खिलाफ आक्रोष मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का घेराव प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष आमोद निराला एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। प्रदर्शन में 2001 से पेंशन चालू करने, पंचायती राज आयोग का गठन करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने,
सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न सुदृढ़ समृद्ध करने, गांव की सरकार को पूर्ण अधिकार देने, गांधी जी का सपना साकार करने, न्याय पगड़ी देने, लाइसेंसी हथियार देने, लंबित वेतन भुगतान करने आदि मांगों से संबंधित गगनभेदी नारे लगाया गया। प्रदेश अध्यक्ष आमोद निराला ने कहा कि उक्त आंदोलन नौ सूत्री मांगों को लेकर तथा बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पंचायती राज मंत्री के द्वारा दी गई आश्वासन घोषणा के बावजूद मांग धरातल पर नहीं उतारा जा रहा है। सरकार द्वारा वादा खिलाफी , टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। शांतिपूर्वक जनतांत्रिक तरीके से जुझारू आंदोलन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने संबोधित करते हुए 2001 से पेंशन चालू करने, पंचायती राज आयोग का गठन करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, लोकसभा में 10% एवं विधानसभा
चुनाव में 20% राजनीतिक भागीदारी देने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, सर्व सुविधा संपन्न , सुदृढ़ एवं समृद्ध करने, लाइसेंसी हथियार निर्गत करने, लंबित राशि भुगतान करने, एनओसी का अधिकार देने, प्रहरी का बहाली करने एवं बहाल प्रहरी को लंबित वेतन भुगतान करने की मांग सरकार से किया। कहा कि जो पंच सरपंच का बात करेगा , वह बिहार में राज करेगा। आंदोलन में समस्तीपुर जिला अध्यक्ष महेश राय, प्रदेश महासचिव दिलीप सिंह, सहरसा जिला अध्यक्ष विनोद यादव, मधेपुरा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मुंगेर जिला अध्यक्ष राकेश रंजन, संगठन प्रभारी नागेश्वर सिंह, प्रदेश सचिव आर के शेट्टी, जमुई जिला अध्यक्ष केदार प्रसाद, रामस्वरूप यादव, गीतांजलि कुमारी, देवनारायण रजक, प्रहरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, लाल मंडल भागवत राम सहित हजारों प्रतिनिधि भाग लिये।। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के नाम स्मार पत्र सौंपा
गया। श्री यादव ने कहा कि पंच सरपंच संघ का अस्तित्व सम्मान का संघर्ष हुआ। समस्या समाधान करने तथा ग्राम कचहरी को सुदृढ़ एवं समृद्ध करने का सवाल को मजबूती से उठाया गया। गांधी जी का सपना साकार करने एवं गांव की सरकार को पूर्ण अधिकार देने की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार के इस सत्र का अंतिम आंदोलन है। जल्द ही आचार संहिता लगेगी एवं विधानसभा चुनाव का शंखनाद होगा। कहा कि जो पंच सरपंच के हित का बात करेगा वही बिहार में राज करेगा। मांगे पूरी नहीं किया गया तो सरकार को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का पंच सरपंच संघ द्वारा ऐलान किया गया किया। इधर, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय ने पंच सरपंच संघ के आंदोलन को जायज करार देते हुए पुरजोर समर्थन किया।
- अब इलाज अपने शहर में! हवेली खड़गपुर को मिली 100 बेड अस्पताल की बड़ी सौगात #HealthForAll #KharagpurUpdate #BiharProgress #HospitalOpening #GoodNews #ReelIndia #InstaNews #LocalToViral1
- Post by THE LIVE1
- मुंगेर विभागीय आचार्य सम्मेलन का शुभारंभ 400 आचार्य ने लिया हिस्सा, गीत प्रतियोगिता व व्यवस्था बैठक1
- Hindi song short video dhamaka 2026ka bhakti srswati mata ka Hrdaik Shuv abhinandan karta hu....1
- न्यू होटल शांति रेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं1
- बिहार के सभी जिला के सभी प्रखंड मे प्रखंड कोऑर्डिनेटर के बहाली है सैलरी 12000 से 18000 रूपये काम आपने प्रखंड के सभी पंचायत मे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के द्रारा जिनको भी 10,000 रूपये आये है उनको ट्रेनिंग दे कर रोजगार खोलबाने के काम करना है4
- सिमरी बख्तियारपुर कड़ाके की ठंड को देखते हुए बीजेपी नेता व सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने बीती रात सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए इस निरीक्षण से संबंधित कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान रितेश रंजन ने आश्रय स्थल में मौजूद व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने वहां ठहरे जरूरतमंदों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई, कंबल, बिस्तर, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया।1
- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी का खड़गपुर का दौरा अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन चलिए जानते हैं।और क्या-क्या का कमी है झील पर? 150.90 लाख की लागत Ground report _Munger Dastak Reporter_ Ajeet Akela New Reading_ Sintu Rana #mungerbihar #kharagpurjhil #dmmunger #samratchoudhary #samrat4bjp #kharagpurjhil #havelikharagpur #newyear #संग्रामपुर #तारापुर #खङगपुर #hospital #तेजस्वी_सरकार Samrat Choudhary ji BJP Bihar ji1
- बबीता देवी पंसस ग्राम पंचायत पथड्डा की ओर से सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं1