Shuru
Apke Nagar Ki App…
धान नर्सरी लगाने की मशीन—कम समय, कम लागत, ज्यादा उत्पादन 🌾 #धाननर्सरीमशीन #किसानतकनीक #आधुनिकखेती #कमलागत #अधिकउत्पादन #किसानहित
Son of Chhattisgarh
धान नर्सरी लगाने की मशीन—कम समय, कम लागत, ज्यादा उत्पादन 🌾 #धाननर्सरीमशीन #किसानतकनीक #आधुनिकखेती #कमलागत #अधिकउत्पादन #किसानहित
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- 7 करोड़ का धान चुहे खा गए, सिस्टम सोता रह गया गोदाम में धान, पहरे में चुहे कागजों में सुरक्षा, हकीकत में नुकसान किसान लुटा, जिम्मेदार कौन? #7करोड़धान #चूहेखागए #लापरवाही #सरकारीगोदाम #भ्रष्टाचार #किसाननुकसान #जिम्मेदारकौन #छत्तीसगढ़1
- bahut driver ke liye ek like kar do1
- टैक्स ले रहे पूरा सुविधा नहीं दे पा रहे हैं हो रहा है अधूरा2
- चौंदाटोला में प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्ष आमने सामने विधायक प्रशासन के समझाइश के बाद भी मामले का हल नहीं लांजी। जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में क्षत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना के स्थान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला राजस्व विभाग व पुलिस थाने तक पहुंच गया। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में कुनबी समाज द्वारा संभाजी महाराज की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था किन्तु मरार समाज के लोगों द्वारा इसका विरोध करते हुए एसडीएम कार्यालय में निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिये आवेदन दिया गया था। जिस पर तहसील न्यायालय द्वारा 8 जनवरी को स्थगन आदेश भी जारी कर दिया गया किन्तु मरार समाज द्वारा स्थगन आदेश लेकर लांजी थाने में भी आवेदन किया गया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मौका स्थल की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। परंतु 8 जनवरी की रात्रि 10 बजे के आसपास मरार समाज के लोगों द्वारा मूर्ति स्थापना निर्माण स्थल पर पहुंचकर मूर्ति स्थापना हेतु बनाये जा रहे कॉलम को उखाड़कर फेंक दिया गया। जिससे रात्रि में दोनो ही समाज के लोगों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और कुनबी समाज के लगभग सैकड़ा भर से अधिक ग्रामीण लांजी थाना पहुंचकर उपद्रवियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़े रहे। उक्त घटनाक्रम की शिकायत लेकर कुनबी समाज के लोग क्षेत्रिय विधायक राजकुमार कर्राहे के निवास पर भी रात 12 बजे पहुंचे और उन्हें घटना के संबंध में अवगत कराया। इसके पश्चात विधायक श्री कर्राहे ने पुलिस प्रशासन से चर्चा कर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिये थे। दिन भर बनी रही गहमागहमी, बैरंग लौटा प्रशासन.... उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन का अमला 9 जनवरी की सुबह 9 बजे ही ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला पहुंचा और दोनो पक्षों को समझाने का भरसक प्रयास में लगा रहा। परंतु ग्रामीण किसी भी शर्त पर किसी को सुनने तैयार नहीं थे। इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार भी मौका स्थल अपनी टीम के साथ पहुंचे परंतु उन्हें भी यहां निराशा ही हाथ लगी और वे भी वहां से बैरंग ही लौट गये। इसके पश्चात ग्राम चौंदाटोला के सभामंच स्थल पर भी सरपंच प्रतिनिधी और ग्रामीणों की कई घंटों तक चर्चा हुई किन्तु नतीजा सिफर रहा। समझाईश देने के बाद भी ग्रामीणों के नहीं मानने पर पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों को लांजी थाना बुलाया, जिसमें भी मूर्ति स्थापित करने वाले पक्ष ने असहमति जताते हुए समझौते से इंकार कर दिया। वहीं देर शाम सरपंच प्रतिनिधी लक्ष्मण कावरे द्वारा इस मामले में विधायक राजकुमार कर्राहे से फोन पर चर्चा कर मामले का हल निकालने की गुहार लगाई। ताकि ग्राम में आपसी भाईचारा और सद्भावना का वातावरण बना रहे। इनका कहना है.... ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद मामले की जानकारी मिली है। दोनो पक्षों को बुलाकर समझाईश देने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कमलचंद सिंहसार, एसडीएम लांजी1
- देश के प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला का विस्फोटक इंटरव्यू इन्होंने हर मामले में खुलकर बातचीत की1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- Post by Santosh soni1
- 7 crore ki chori1