मनरेगा भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा – श्रावस्ती दिनांक 14 अगस्त 2025, जनपद श्रावस्ती के ब्लॉक हरिहरपुर रानी की ग्राम पंचायत लालपुर महरी में मनरेगा का घोटाला सामने आया है। 👉 मज़दूरों की फर्जी संख्या दिखाकर मास्टर रोल 3446, 3447 और 3448 जारी किए गए। 👉 एक ही मजदूरों की फोटो को अलग-अलग मास्टर रोल पर लगाकर खुलेआम धांधली की गई। 👉 गरीब मज़दूरों की मज़दूरी दबाकर अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है भ्रष्टाचार। कड़े सवाल उठते हैं – ⚡ एपीओ-वीडीओ और पंचायत सचिव आखिर कर क्या रहे हैं? ⚡ डीसी मनरेगा और डीएम श्रावस्ती क्यों चुप हैं? ⚡ क्या सभी इस बंदरबांट में शामिल हैं? यह भ्रष्टाचार सिर्फ गरीबों का हक़ मारने का मामला नहीं है, बल्कि सरकार की छवि धूमिल करने की साजिश भी है। लोकपाल से लेकर डीएम तक – सभी की भूमिका संदेह के घेरे में है। ✊ समाज तक मीडिया इस घोटाले को उजागर कर रहा है और जनता से अपील करता है – ➡ इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ➡ कमेंट में अपनी राय ज़रूर दें। ➡ गरीबों की आवाज़ बनें और भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने में हमारा साथ दें। --- 👉 टैग्स (SEO के लिए): #मनरेगा #Corruption #Shravasti #UttarPradesh #समाजतक #News #BreakingNews #घोटाला #CSPWFA #मनरेगा_भ्रष्टाचार
मनरेगा भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा – श्रावस्ती दिनांक 14 अगस्त 2025, जनपद श्रावस्ती के ब्लॉक हरिहरपुर रानी की ग्राम पंचायत लालपुर महरी में मनरेगा का घोटाला सामने आया है। 👉 मज़दूरों की फर्जी संख्या दिखाकर मास्टर रोल 3446, 3447 और 3448 जारी किए गए। 👉 एक ही मजदूरों की फोटो को अलग-अलग मास्टर रोल पर लगाकर खुलेआम धांधली की गई। 👉 गरीब मज़दूरों की मज़दूरी दबाकर अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है भ्रष्टाचार। कड़े सवाल उठते हैं – ⚡ एपीओ-वीडीओ और पंचायत सचिव आखिर कर क्या रहे हैं? ⚡ डीसी मनरेगा और डीएम श्रावस्ती क्यों चुप हैं? ⚡ क्या सभी इस बंदरबांट में शामिल हैं? यह भ्रष्टाचार सिर्फ गरीबों का हक़ मारने का मामला नहीं है, बल्कि सरकार की छवि धूमिल करने की साजिश भी है। लोकपाल से लेकर डीएम तक – सभी की भूमिका संदेह के घेरे में है। ✊ समाज तक मीडिया इस घोटाले को उजागर कर रहा है और जनता से अपील करता है – ➡ इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ➡ कमेंट में अपनी राय ज़रूर दें। ➡ गरीबों की आवाज़ बनें और भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने में हमारा साथ दें। --- 👉 टैग्स (SEO के लिए): #मनरेगा #Corruption #Shravasti #UttarPradesh #समाजतक #News #BreakingNews #घोटाला #CSPWFA #मनरेगा_भ्रष्टाचार
- मनरेगा ऐसा क्रांतिकारी कदम था, जिसका फायदा करोड़ों ग्रामीण व गरीब परिवारों को मिला। इसने लोगों को रोजगार का कानूनी हक़ दिया और ग्राम पंचायतों को ताकत मिली। लेकिन मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया है। न सिर्फ महात्मा गांधी का नाम हटाया, बल्कि मनरेगा का स्वरूप मनमाने ढंग से बदल दिया। मोदी सरकार ने इस कानून को कमजोर करके देश के करोड़ों किसानों, श्रमिकों और गरीबों के हितों पर हमला किया है। 20 साल पहले अपने गरीब भाई-बहनों को रोजगार का अधिकार दिलवाने के लिए मैं भी लड़ी थी, आज भी इस काले कानून के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जय हिंद 🇮🇳 -श्रीमती सोनिया गांधी जी, CPP चेयरपर्सन4
- *रायबरेली जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों में जमकर चलें ईंट पत्थर मारपीट में महिलाओं समेत दो लोग हुए घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, वायरल वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है जगतपुर थाना क्षेत्र के उड़वा गांव की घटना*1
- भारतीय किसान यूनियन के नेता ने नहर विभाग के अधिकारी को रोक लिया लिखित आदेश 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम किसान नेता ने किया कई बड़े खुलासे1
- बांग्लादेश में एक हिंदू को मार कर जलाया गया ।1
- ✍🏻..पलिया खीरी... अवैध खनन का विरोध करने पर सिख समाज की पगड़ी उछाली गई अवैध खनन माफियों द्वारा कई सारे टैक्टर ट्राली व जेसीबी से किया जा रहा था अवैध खनन। माननीय के इशारे पर प्रकरण को लीपापोती करने में लगा शासन प्रशासन अवैध खनन करने वालों के ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी अभी तक नहीं की गई सीज। थाना पलिया जिला खीरी का पुलिस प्रशासन मौन।1
- फतेहपुर1
- ट्रेन के नीचे लेता बच्चा।। ये छोटा बच्चा पटरी के अंदर लेट ऐसे गया जैसे डर नाम की चीज़ हो ही नहीं ट्रेन ऊपर से गुजरती रही पर इसका जिगरा पत्थर जैसा है मैं सभी बच्चों को यही सलाह देता हूं कि तभी आप भी ऐसी गलती ना करें थोड़ी सी चुक हुई तो आप मौत के मुंह में जा सकते हैं1
- कुत्ते का आतंक लोगों की जान को आफत हैदरगढ़ में युवक को कुत्ते ने काटा परिजनों ने इलाज हेतु सीएचसी हैदरगढ़ कराया भर्ती नगर पंचायत हैदरगढ़ के घोसियाना वार्ड निवासी एक युवक को पागल कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार के लोगो ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। यह घटना देर रात उस समय हुई जब वार्ड निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र सुलेमान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह अपने घर के करीब पहुंचे, तभी एक पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें हाथ और पैर में काट लिया। आरिफ के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के नागरिक दौड़कर मौके पर पहुंचे। लाठी डंडे से कुत्ते को मारकर भगा कर किसी तरह युवक को कुत्ते के चंगुल से बचाया और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। परिवार के लोगो ने बताया की यदि लोग न दौड़ते तो कुत्ता बुरी तरह से नोच डालता। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर गौरव सिंह ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कीपरिवार के लोगो ने बताया की यदि लोग न दौड़ते तो कुत्ता बुरी तरह से नोच डालता। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर गौरव सिंह ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया की उपचार किया जा रहा है।1