भालू पकड़ने में वन विभाग नाकाम, कांग्रेस नेताओं का वन विभाग पर तंज: डीएफओ को तंज कसते, जिला प्रवक्ता ने भालू से बचाव के लिए चौक चौराहों पर लगाए पोस्टर: डीएफओ की चुप्पी पर सवाल, कांग्रेस प्रवक्ता ने चौक-चौराहों पर लगाए चेतावनी पोस्टर: मनेंद्रगढ़/एमसीबी: शहर और आसपास के इलाकों में लगातार भालुओं की आमद और हमले की घटनाएँ सामने आ रही हैं। यह गंभीर स्थिति जंगलों की अवैध कटाई और वन विभाग की लापरवाही के कारण उत्पन्न हुई है। नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा यह विषय उपेक्षित पड़ा है और विशेषकर डीएफओ मनीष कश्यप पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। वन विभाग की निष्क्रियता और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों की जान खतरे में है। स्थिति यह है कि वन विभाग न तो फोन रिसीव करता है और न ही कार्यालय आने वाले आम नागरिकों व पत्रकारों की बात सुनते है इतने हमले होने के बाद भी आज तक भालू को वन विभाग रेस्क्यू कर जंगलों में नहीं पहुंचा पा रहा है। जनहित में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने शहर के चौक-चौराहों पर पोस्टर लगवाकर नागरिकों को सचेत किया है। इन पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि शाम ढलने के बाद अंधेरी व सुनसान जगहों पर अनावश्यक न निकलें, दरवाजे-खिड़कियाँ बंद रखें, बच्चों व बुजुर्गों को घर के भीतर सुरक्षित रखें, भालुओं से दूरी बनाए रखें, फोटो/वीडियो लेने या उन्हें उकसाने का प्रयास न करें, खुले में भोजन सामग्री न डालें, भालू दिखने पर दौड़ें नहीं, शांति बनाए रखें, शोरगुल करने या भालू को पकड़ने की कोशिश बिल्कुल न करें, तत्काल पुलिस, नगर पालिका या प्रशासन को सूचना दें। कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने पोस्टर के माध्यम से आरोप लगाया है कि वन विभाग के अधिकारी भालुओं को नियंत्रित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं और सरकारी जिम्मेदारी निभाने के बजाय वन विभाग के मुखिया वन मंडलाधिकारी मनीष कश्यप फॉसिल पार्क, ट्री गार्ड, अवैध वनों की कटाई एवं तस्करी, सहित CEA एवं अन्य मदो के शासकीय पैसों के कार्यों को निपटाने में व्यस्थ है इसलिए नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी खुद की ही है मिश्रा ने पोस्टर में लिखा कि वन विभाग के डी एफ ओ को भूल कर भी फोन ना करे क्योंकि वो कुछ नहीं कर पा रहे है इसके साथ ही फोन करने पर फोन नहीं उठाते है और उनके ऑफिस में जाने से जब सत्ता में बैठे राजनीतिक व्यक्ति और पत्रकारों से दुर्व्यवहार करते है तो आम जनता के साथ क्या ही करेंगे आप खुद समझ लीजिए। ज्ञात हो मनीष कश्यप काफी विवादित अधिकारी हैं उनका विवादों से पुराना नाता रहा है जनप्रतिनतों एवं पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की बात हो, भ्रष्टाचार की शिकायतें, कोरिया में रहते हुए उनके ही विभाग के कर्मचारियों का विरोध हो या सूरजपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया निलंबन हो विवाद हमेशा उनसे जुड़ा ही रहता है। बैनर पोस्टर लगाने के दौरान एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी, युवा कांग्रेस भरतपुर सोनहत विधानसभा अध्यक्ष मोती सिंह, ईरशाद अंसारी, आशीष चौधरी, संजय, रुद्र, किस्मत राहुल, सहित अन्य कई कांग्रेसी मौजूद रहे।
भालू पकड़ने में वन विभाग नाकाम, कांग्रेस नेताओं का वन विभाग पर तंज: डीएफओ को तंज कसते, जिला प्रवक्ता ने भालू से बचाव के लिए चौक चौराहों पर लगाए पोस्टर: डीएफओ की चुप्पी पर सवाल, कांग्रेस प्रवक्ता ने चौक-चौराहों पर लगाए चेतावनी पोस्टर: मनेंद्रगढ़/एमसीबी: शहर और आसपास के इलाकों में लगातार भालुओं की आमद और हमले की घटनाएँ सामने आ रही हैं। यह गंभीर स्थिति जंगलों की अवैध कटाई और वन विभाग की लापरवाही के कारण उत्पन्न हुई है। नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा यह विषय उपेक्षित पड़ा है और विशेषकर डीएफओ मनीष कश्यप पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। वन विभाग की निष्क्रियता और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों की जान खतरे में है। स्थिति यह है कि वन विभाग न तो फोन रिसीव करता है और
न ही कार्यालय आने वाले आम नागरिकों व पत्रकारों की बात सुनते है इतने हमले होने के बाद भी आज तक भालू को वन विभाग रेस्क्यू कर जंगलों में नहीं पहुंचा पा रहा है। जनहित में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने शहर के चौक-चौराहों पर पोस्टर लगवाकर नागरिकों को सचेत किया है। इन पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि शाम ढलने के बाद अंधेरी व सुनसान जगहों पर अनावश्यक न निकलें, दरवाजे-खिड़कियाँ बंद रखें, बच्चों व बुजुर्गों को घर के भीतर सुरक्षित रखें, भालुओं से दूरी बनाए रखें, फोटो/वीडियो लेने या उन्हें उकसाने का प्रयास न करें, खुले में भोजन सामग्री न डालें, भालू दिखने पर दौड़ें नहीं, शांति बनाए रखें, शोरगुल करने या भालू को पकड़ने की
कोशिश बिल्कुल न करें, तत्काल पुलिस, नगर पालिका या प्रशासन को सूचना दें। कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने पोस्टर के माध्यम से आरोप लगाया है कि वन विभाग के अधिकारी भालुओं को नियंत्रित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं और सरकारी जिम्मेदारी निभाने के बजाय वन विभाग के मुखिया वन मंडलाधिकारी मनीष कश्यप फॉसिल पार्क, ट्री गार्ड, अवैध वनों की कटाई एवं तस्करी, सहित CEA एवं अन्य मदो के शासकीय पैसों के कार्यों को निपटाने में व्यस्थ है इसलिए नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी खुद की ही है मिश्रा ने पोस्टर में लिखा कि वन विभाग के डी एफ ओ को भूल कर भी फोन ना करे क्योंकि वो कुछ नहीं कर पा रहे है इसके साथ ही फोन करने पर फोन नहीं उठाते
है और उनके ऑफिस में जाने से जब सत्ता में बैठे राजनीतिक व्यक्ति और पत्रकारों से दुर्व्यवहार करते है तो आम जनता के साथ क्या ही करेंगे आप खुद समझ लीजिए। ज्ञात हो मनीष कश्यप काफी विवादित अधिकारी हैं उनका विवादों से पुराना नाता रहा है जनप्रतिनतों एवं पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की बात हो, भ्रष्टाचार की शिकायतें, कोरिया में रहते हुए उनके ही विभाग के कर्मचारियों का विरोध हो या सूरजपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया निलंबन हो विवाद हमेशा उनसे जुड़ा ही रहता है। बैनर पोस्टर लगाने के दौरान एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी, युवा कांग्रेस भरतपुर सोनहत विधानसभा अध्यक्ष मोती सिंह, ईरशाद अंसारी, आशीष चौधरी, संजय, रुद्र, किस्मत राहुल, सहित अन्य कई कांग्रेसी मौजूद रहे।
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया वर्चुअल के माध्यम से सीतापुर अटल परिसर का लोकार्पण,, आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अटल परिसरों का वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन किया। सीतापुर के आहरा तालाब के पास अटल परिसर का निर्माण किया गया है जिसका आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी जी के 101 वीं जयंती के अवसर पर वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया, आज का यह लोकार्पण कार्यक्रम अति विशिष्ट अतिथि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के उपस्थित में संपन्न हुआ इस लोकार्पण कार्यक्रम में सीतापुर नगर पंचायत सहित राज्य के अन्य 115 नगरीय निकाय में नवनिर्मित अटल परिसरों का एक साथ वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन किया। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सभा को संबोधित करते हुए, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए उनके द्वारा किए गए जन कल्याण कार्यों को बताया, अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता है और देश के विकास को नई दिशा देने वाली कई योजनाओं के प्रणेता थे, साथ ही सीतापुर विधायक ने सीतापुर अटल परिसर में बाउंड्री वॉल एवं परिसर में पार्क निर्मित कराने की घोषणा की, साथ ही कार्यक्रम के अंत में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया, इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार अग्रवाल सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,रोशन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सरवन दास, त्रिलोचन सदावर्ती, श्रीमती नीरू मिस्त्री श्रीमती संगीता कंसारी, विजय गुप्ता, रूपेश गुप्ता,पार्षद भवानी सिंह, विकास एक्का, श्रीमती मीराबाई, श्रीमती जगमतिया पैकरा, चितरंजन पैकरा, श्रीमती श्वेता अग्रवाल एवं भाजपा के कार्यकर्ता एवं नगर वासी उपस्थित रहे, बाइट,, श्री रामकुमार टोप्पो,, विधायक सीतापुर1
- Post by S k s1
- Post by Manju geet lahare Manju geet lahare1
- आदिवासी पनिका समाज विकास संगठन संभाग रीवा/शहडोल के तत्वाधान में शहडोल के छतवई में भव्य रजत जयंती समारोह मनाया गया सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं शहीद दयाल जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया जिसमें सामाजिक जनजागरुकता के साथ रूढ़िवादी परम्परा को दूर करते हुए सामाजिक एकता युक्त सम्मेलन किया एक दिन दशगात्र कार्यक्रम को पूर्ण करे,ओली तिलक शादी के दौरान किए जाने का सहमति प्रदान हुआ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधानसभा ब्यौहारी विधायक माननीय श्री शरद जुगलाल कोल जी माननीय विधायक जी को साल श्री फल से स्वागत करते हुए अमर शहीद दयाल पनिका जी की प्रतिमा भेट की गई ,इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे ,शहडोल संभागीय अध्यक्ष श्री लालता राम सोनवानी जी,उपाध्यक्ष श्री शेषमणि टंडिया जी,सचिव श्री के.डी.सोनवानी जी,कोषाध्यक्ष श्री एस.आर.पुरी जी,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर राम टंडिया जी,शहडोल जिला अध्यक्ष श्री बी.डी.मौर्य जी,जिला सचिव श्री राम सुनील पनिका जी,मीडिया प्रभारी श्री जीवन लाल परेवा जी,मऊ जिला अध्यक्ष श्री श्याम लाल मोंगरे जी,श्री रामदास पुरी जी,श्री बिसाहू लाल कुल्हड़ा जी,श्री हीरालाल पाटिल जी, बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष श्री मती शहबीन पनिका जी,डॉक्टर गीता पनिका जी सिंगरौली जिला अध्यक्ष श्री यज्ञनारायण पनिका जी,श्री जालिम सिंह पड़वार जी,श्री सुभाष करायत जी, सरपंच श्री मती हेमकली पनिका जी,श्री भगवान दीन दरकेश जी,श्री सुखराम पनिका जी,श्री मुन्ना लाल मौर्य जी,श्री रामबाबू गोयल जी,श्री लालमनि पनिका जी,श्री अनिल करैता जी,श्री भईया लाल गोयल जी,हास्य कलाकार श्री सुनील मोगरे जी,श्री भुवनेश पनिका जीसहित अन्य समस्त सक्रिय पदाधिकारी के गरिमामई उपस्थिति कार्यक्रम संपन्न हुआ2
- अवैध खनन कर रेलवे के संविदाकारों ने किया 100 करोड़ का घोटाला प्रशासन मौन1
- Post by Durgesh Kumar Gupta1
- सीधी जिले के सेमरिया क्षेत्र से जुड़े गांवों में कोयले और यूरेनियम मिलने की आशंका से मचा हड़कंप1
- सोनभद्र के कुछ गांवों में ये हालत बने है कि लोगों का ध्यान नहीं जा रहा है1