जेसीएल के आठवें संस्करण की हुई शुरुआत, डॉ० संदीप ने खिलाड़ियों को दिया संदेश झाँसी। दैनिक जागरण के तत्वाधान में जागरण क्रिकेट लीग (जेसीएल) के आठवें संस्करण का शुभारंभ रेलवे इंस्टिट्यूट में 21 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के कई गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए जिनमें मुख्य रूप से मण्डलायुक्त विपिन कुमार दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी, डॉ० संदीप सरावगी, उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, आरपी निरंजन, आशीष उपाध्याय, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, रामतीर्थ सिंघल आदि उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में डॉक्टर संदीप के आगमन पर उन्होंने दोनों टीमों से हाथ मिलाकर मुलाकात की तत्पश्चात टॉस कर मैच की शुरुआत की गई। आयोजन को संबोधित करते हुए डॉ० संदीप ने कहा क्रिकेट हमारे देश का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। समय-समय पर खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है। कई खिलाड़ी ऐसे ही आयोजनों से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करते हैं और जनपद व देश का नाम रोशन करते हैं। मैं आयोजक मंडल को और आयोजन में सम्मिलित होने वाली समस्त टीमों को शुभकामनाएं देता हूं और यह कहना चाहूंगा हार जीत जीवन में लगी रहती है लेकिन मुख्य बात खेल भावना है जिसे हमें हमेशा दिल में रखकर ही मैदान में उतरना चाहिये। इस अवसर पर पुनीत अग्रवाल, संत सिंह सेरसा, संजीव श्रंगिऋषि, पीयूष रावत, राजेश साहू, अमर सिद्ध, बृज बिहारी सोनी, मनमोहन गेड़ा, विकास पाटिल, तनवीर आलम, रवीश त्रिपाठी, शशिकांत द्विवेदी, सुशांत गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह, संदीप नामदेव, राजू सेन, प्रमेन्द्र सिंह, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
जेसीएल के आठवें संस्करण की हुई शुरुआत, डॉ० संदीप ने खिलाड़ियों को दिया संदेश झाँसी। दैनिक जागरण के तत्वाधान में जागरण क्रिकेट लीग (जेसीएल) के आठवें संस्करण का शुभारंभ रेलवे इंस्टिट्यूट में 21 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के कई गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए जिनमें मुख्य रूप से मण्डलायुक्त विपिन कुमार दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी, डॉ० संदीप सरावगी, उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, आरपी निरंजन, आशीष उपाध्याय, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, रामतीर्थ सिंघल आदि उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में डॉक्टर संदीप के आगमन पर उन्होंने दोनों टीमों से हाथ मिलाकर मुलाकात की तत्पश्चात टॉस कर मैच की शुरुआत की गई। आयोजन को संबोधित करते हुए
डॉ० संदीप ने कहा क्रिकेट हमारे देश का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। समय-समय पर खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है। कई खिलाड़ी ऐसे ही आयोजनों से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करते हैं और जनपद व देश का नाम रोशन करते हैं। मैं आयोजक मंडल को और आयोजन में सम्मिलित होने वाली समस्त टीमों को शुभकामनाएं देता हूं और यह कहना चाहूंगा हार जीत जीवन में लगी रहती है लेकिन मुख्य बात खेल भावना है जिसे हमें हमेशा दिल में रखकर ही मैदान में उतरना चाहिये। इस अवसर पर पुनीत अग्रवाल, संत सिंह सेरसा, संजीव श्रंगिऋषि, पीयूष रावत, राजेश साहू, अमर सिद्ध, बृज बिहारी सोनी, मनमोहन गेड़ा, विकास पाटिल, तनवीर आलम, रवीश त्रिपाठी, शशिकांत द्विवेदी, सुशांत गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह, संदीप नामदेव, राजू सेन, प्रमेन्द्र सिंह, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
- झाँसी - मौसम के बदले मिजाज , अचानक सर्द हवाओं के साथ सर्दी में गलन1
- झांसी में बड़ा चमत्कार, बेतवा नदी में उतराता दिखा भारी पत्थर, लिखा है जय श्रीराम, उमड़ी भारी भीड़!1
- लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के विरोध में झांसी में लेखपालों का धरना प्रदर्शन।1
- झाँसी के नवयुवकों ने बढ़ता जा रहा असलाह के प्रदर्शन का क्रेज,वीडियो वायरल।1
- माँ ने की मजदूरी तो बेटी बन गई नेशनल साइकिलिस्ट , झांसी पहुंचने पर हुआ स्वागत..1
- झाँसी की किला का फ़ासी घर तथा उसके बारे कुछ रोचक जानकरियां 🥺😱😱1
- सुभद्राकुमारी कुमारी चौहान |कक्षा 10th |झाँसी की समाधि पर |ncert |board class |u.p board 2024-251
- bu jhansi date sheet changed😢/bu jhansi exam date/bu jhansi date sheet/bu jhansi1