देवस्थान की माफी ओकाफ की शासकीय भूमि पर से दबंग भूमाफियाओं का अवैध कब्जा हर हालत में हटाया जावेगा, -------- प्रदेश संयोजक शिवनारायण सिंह तंवर ----------- राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सम्पन्न, ---------- वरिष्ठ पत्रकार अजब सिंह मीना शाजापुर/ 9165989083 मठ मंदिरों एंव देवस्थान की शासकीय भूमि पर से अब दबंग भूमाफियाओं का अवैध कब्जा हर हालत में हटवाया जावेगा, और शासकीय मंदिरों के सार्वजनिक प्रयोजन के आमरास्तों पर से अवैध अतिक्रमण अवश्य हटवाया जावेगा, राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन संपूर्ण मध्यप्रदेश में तहसील स्तर पर इस मामले को लेकर चरणबद्ध धरना प्रदर्शन कर मंहत,साधु,संतो एंव पुजारियों के हित में दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन कर देवस्थान भूमि को दबंगों भूमाफियाओं से मुक्त करायेगा, उक्त विचार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के प्रदेश संयोजक शिवनारायण तंवर ने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक ग्रामीण अंचलो के प्राचीन मंदिरों की शासकीय देवस्थान की भूमि पर शासकीय अभिलेखों में हेराफेरी कर कई वर्षो से दबंगों का कब्जा चला आ रहा है, साधू संत और पुजारियों को डरा धमका कर शासकीय मंदिरों के धार्मिक प्रयोजन के आमरास्तों को बंद किया जाकर दबंग भूमाफियाओं को खुला संरक्षण दिया जा रहा, इसे राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन कतई बर्दाश्त नही करेगा, देवभूमि मुक्ति अभियान के लिए हमारा संगठन अब साधू समाज एंव पुजारियों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए चरणबद्ध आंदोलन करता रहेगा। इस मामले को लेकर गत शुक्रवार को सेंकडो साधू संत पुजारियों एंव ग्रामीणजन कलेक्टर परिसर पहुंचे और मुख्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मनीषा वास्कले के समक्ष प्रस्तुत किया, ज्ञापन में चरनोई भूमि को दबंगों से मुक्त करने एंव गोशाला के मवेशियों को उचित संरक्षण देने की मांग की गई, इस दोरान संगठन के प्रदेश संयोजक शिवनारायण सिंह तंवर प्रदेश प्रवक्ता मानस गुरु प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा उज्जैन जिला अध्यक्ष सौरभ आंजना, संत समाज के संभागीय अध्यक्ष महंत रघुवीरदास बैरागी, जिला उपाध्यक्ष जीतू बाबा अनिकेत सूर्यवंशी हरिसिंह राजपूत दीपक कुशवाहा, प्रवीण विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, रमेश सरपंच,धर्मेन्द्र बामनिया, गौरक्षक नरेन्द्र सिंह जादौन सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एंव गणमान्य नागरिकगण मोजुद थे।
देवस्थान की माफी ओकाफ की शासकीय भूमि पर से दबंग भूमाफियाओं का अवैध कब्जा हर हालत में हटाया जावेगा, -------- प्रदेश संयोजक शिवनारायण सिंह तंवर ----------- राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सम्पन्न, ---------- वरिष्ठ पत्रकार अजब सिंह मीना शाजापुर/ 9165989083 मठ मंदिरों एंव देवस्थान की शासकीय भूमि पर से अब दबंग भूमाफियाओं का अवैध कब्जा हर हालत में हटवाया जावेगा, और शासकीय मंदिरों के सार्वजनिक प्रयोजन के आमरास्तों पर से अवैध अतिक्रमण अवश्य हटवाया जावेगा, राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन संपूर्ण मध्यप्रदेश में तहसील स्तर पर इस मामले को लेकर चरणबद्ध धरना प्रदर्शन कर मंहत,साधु,संतो एंव पुजारियों के हित में दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन कर देवस्थान भूमि को दबंगों भूमाफियाओं से मुक्त करायेगा, उक्त विचार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के प्रदेश संयोजक शिवनारायण तंवर ने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक ग्रामीण अंचलो के प्राचीन मंदिरों की शासकीय देवस्थान की भूमि पर शासकीय अभिलेखों में हेराफेरी कर कई वर्षो से दबंगों का कब्जा चला आ रहा है, साधू संत और पुजारियों को डरा धमका कर शासकीय मंदिरों के धार्मिक प्रयोजन के आमरास्तों को बंद किया जाकर दबंग भूमाफियाओं को खुला संरक्षण दिया जा रहा, इसे राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन कतई बर्दाश्त नही करेगा, देवभूमि मुक्ति अभियान के लिए हमारा संगठन अब साधू समाज एंव पुजारियों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए चरणबद्ध आंदोलन करता रहेगा। इस मामले को लेकर गत शुक्रवार को सेंकडो साधू संत पुजारियों एंव ग्रामीणजन कलेक्टर परिसर पहुंचे और मुख्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मनीषा वास्कले के समक्ष प्रस्तुत किया, ज्ञापन में चरनोई भूमि को दबंगों से मुक्त करने एंव गोशाला के मवेशियों को उचित संरक्षण देने की मांग की गई, इस दोरान संगठन के प्रदेश संयोजक शिवनारायण सिंह तंवर प्रदेश प्रवक्ता मानस गुरु प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा उज्जैन जिला अध्यक्ष सौरभ आंजना, संत समाज के संभागीय अध्यक्ष महंत रघुवीरदास बैरागी, जिला उपाध्यक्ष जीतू बाबा अनिकेत सूर्यवंशी हरिसिंह राजपूत दीपक कुशवाहा, प्रवीण विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, रमेश सरपंच,धर्मेन्द्र बामनिया, गौरक्षक नरेन्द्र सिंह जादौन सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एंव गणमान्य नागरिकगण मोजुद थे।
- Post by BALVAN SINGH2
- सीता राम जी महाराज।। कुमारिया पाल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश1
- जब शाजापुर वाले रेल के लिए बेरछा जाते हैं तो कुछ ऐसा ही हाल होता है कमेंट कर दो बेरछा वालों को Shajapur__Wale #Shajapur__wale #shajapur #shajapurlover❤️ #shajapurwale #shajapur_shahar #shajapurcity #रिल्स #ट्रडिंग #वायरल #1
- Post by कर्षणा1
- मम्मी यो गौरव मूते 😜😜1
- Jay shree ram ❤️🙏🏻1
- #indore#shajapur #indoremandibhav #delhifruitmarket #mandsaurmandibhav #ujjainmandibhav #indianmandi#shajapur #indoremandibhav #mandibhav #lahsunkabhav #gralic #pyajbhav #shajapur Mandi1
- श्री कष्टभंजनदेव सत्य छे।1