Shuru
Apke Nagar Ki App…
Beohari sahar
Rakesh Singh
Beohari sahar
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- रीवा सेबड़ी खबर1
- Post by Bablu Namdev1
- जिला अस्पपताल उमरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर संपन्न एक छत के नीचे डाक्टरो के समागम का उमरियावासियों को मिलेगा लाभ - श्री एस एस कुमरे रेडक्रास सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही- कलेक्टर उमरिया 25 दिसंबर । जिला अस्पाताल उमरिया में भारतीय रेडक्रास सोसायटी उमरिया व्दारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयमैन मप्र रेडक्रास सोसायटी एस एस कुमरे ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का बड़ा महत्व है, इसलिए आवश्यक है कि अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखे । स्वच्छता के रहने पर हम स्वयं ही कई बीमारियों से दूर रहते है। स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है । उन्होने कहा कि हम निरोगी रहें, इस दिशा में भी काम करना चाहिए । स्वस्थ रहने के लिए जैविक एवं प्राकृतिक खेती, मोटे अनाजो की खेती करने का संकल्प लिया जाए । साथ ही अपनी दिनचर्या में सुधार लाया जाए । उन्होने कहा कि जिला अस्पताल उमरिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में एक छत के नीचे कई बड़े डाक्टरों का समागम हुआ है, जिसका सीधा लाभ उमरिया जिलेवासियों को मिलेगा । रेडक्रास सोसायटी का लक्ष्य वृहद स्तर पर स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना है, इस परिपेक्ष्य में यह शिविर आयोजित किया गया है । शिविर के माध्यम से डाक्टरों व्दारा मरीजों का परीक्षण करके इलाज किया जाएगा, जिनका इलाज यहां पर संभव नही है, उनका बाहर इलाज कराया जाएगा । इसके साथ ही आगामी आने वाले दिनों में आंखो की जांच के शिविर, सिकल सेल की जागरूकता पर शिविर रेडक्रास सोसायटी व्दारा आयोजित किए जाएंगे। जूनियर, सीनियर , वालेंटियर तैयार किए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है । जिला अस्पताल उमरिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का सभी उमरिया वासी लाभ उठाएं । यह शिविर मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शिविर में विभिन्न रोगो की जांच के लिए डाक्टरों की टीमें उपस्थित है, परीक्षण उपरांत डाक्टरों व्दारा जो सलाह दी जाती है उसे अपनाएं और स्वस्थ रहें। रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि मान सिंह ने कहा कि शिविर में हद्य रोग, हड्डी रोग, कैंसर रोग, शिशु रोग एवं बाल रोग, नेत्र परीक्षण, स्त्री रोग, टीबी रोग, सिकल सेल एनिमिया, ई सी जी, सोनोग्राफी की जांच की जा रही है । जांच के लिए विषय विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम यहां उपस्थित है, जिसका सभी जन लाभ उठाएं । रेडक्रास सोसायटी के सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए रेडक्रास सोसायटी संकल्पित है। शिविर में जांच के उपरांत आम जनों का इलाज जिला अस्पताल उमरिया एवं रेडक्रास सोसायटी व्दारा करवाया जाएगा । शिविर में हर्षा डा रेडडी हद्य रोग विशेषज्ञ, डा विकास सावला हडडी रोग विशेषज्ञ, डा शगुन गुप्ता एम डी रेडियोलाजिस्टा, डा मालती भगत कैंसर रोग विशेषज्ञ, डा अशोक चौदहा शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डा शिवांगी विश्व कर्मा स्त्री रोग विशेशज्ञ, डा मुकुल तिवारी एम डी पैथालाजिस्ट जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके व्दारा मरीजों का परीक्षण किया गया एवं आवश्यक परामर्श दिया गया । इस अवसर पर शिविर का मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के व्दारा निरीक्षण भी किया गया।सीएमएचओ डा व्हीे एस चंदेल,रेडक्रास सोसायटी के सभापति अखिलेश त्रिपाठी सहित अन्य डाक्टर एवं बडी संख्या में मरीज उपस्थित रहे ।1
- Post by रवि Shank1
- Post by Lucky Lucky1
- निवार पहाड़ी। जिला कटनी। ग्राम भानपुरा में संचालित। कम्पनी जो कि ग्राम के लोगों के स्वास्थ के लिए बनी श्राप। उड़ती धूल से गर्मीणों को बीमारी का खतरा। फसले बर्बाद। जिम्मेदार मौन।#1
- हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत भारतरत्न स्व .श्री मान अटलबिहारी बाजपेई जी की जन्म जयंती पर शत शत नमन 🙏🙏👏4
- रीवा से बड़ी खबर1
- पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदारों के अजब खेल मामला धारकुंडी आश्रम से गेरुआर तक बनने वाली रोड का है जिसमे पहले तो गुणवत्ता में कमी और अब पटरी के नाम पर चल रहा है खेल जंगल के हिस्से वाली सड़क के दोनों किनारे पटरी में नई मिट्टी या मुरुम डालने की बजाय पुरानी पटरी में प्लाउ कर के उसमें ही लेबलर चलाया जा रहा है ।1