राजस्थान-पहलगाम में मारे गए जयपुर के नीरज का अंतिम-संस्कार,सीएम भजनलाल ने मां के आंसू पोंछे, कहा- खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर निवासी नीरज उधवानी (33) को गुरुवार को जयपुर के झालाना स्थित मोक्षधाम में अंतिम विदाई दी गई। जैसे ही चिता को अग्नि दी गई, वहां खड़े सभी लोगों में आक्रोश और दर्द की चुप्पी छा गई। नीरज को बड़े भाई किशोर उधवानी ने मुखाग्नि दी। वहीं पत्नी आयुषी, मां ज्योति और परिजन रोते-बिलखते चिता के पास खड़े रहे। आयुषी चिता के पास हाथ जोड़कर खड़ी रही, बार-बार पति की ओर देखती रही और कहती रही कि नीरज… मुझे अकेला क्यों छोड़ गए? पत्नी के सामने ही मारी गई थी गोली 22 अप्रैल को नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर के पहलगाम में थे, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। नीरज को पत्नी आयुषी के सामने ही गोली मार दी गई। उनका शव बुधवार रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से जयपुर लाया गया, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए पार्थिव देह को उनके मॉडल टाउन स्थित घर लाया गया। बड़े नेताओं ने नीरज की दी श्रद्धांजलि दरअसल, अंतिम संस्कार से पहले, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने नीरज के मालवीय नगर स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने नीरज की मां ज्योति से मुलाकात की। ज्योति उन्हें देखते ही फूट-फूटकर रोने लगीं। मुख्यमंत्री ने उनके आंसू पोंछे और ढांढस बंधाया। उनके साथ नीरज की पत्नी आयुषी भी बेसुध सी बैठी थीं।
राजस्थान-पहलगाम में मारे गए जयपुर के नीरज का अंतिम-संस्कार,सीएम भजनलाल ने मां के आंसू पोंछे, कहा- खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर निवासी नीरज उधवानी (33) को गुरुवार को जयपुर के झालाना स्थित मोक्षधाम में अंतिम विदाई दी गई। जैसे ही चिता को अग्नि दी गई, वहां खड़े सभी लोगों में आक्रोश और दर्द की चुप्पी छा गई। नीरज को बड़े भाई किशोर उधवानी ने मुखाग्नि दी। वहीं पत्नी आयुषी, मां ज्योति और परिजन रोते-बिलखते चिता के पास खड़े रहे। आयुषी चिता के पास हाथ जोड़कर खड़ी रही, बार-बार पति की ओर देखती रही और कहती रही कि नीरज… मुझे अकेला क्यों छोड़ गए? पत्नी के सामने ही मारी गई थी गोली 22 अप्रैल को नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर के पहलगाम में थे, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। नीरज को पत्नी आयुषी के सामने ही गोली मार दी गई। उनका शव बुधवार रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से जयपुर लाया गया, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए पार्थिव देह को उनके मॉडल टाउन स्थित घर लाया गया। बड़े नेताओं ने नीरज की दी श्रद्धांजलि दरअसल, अंतिम संस्कार से पहले, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने नीरज के मालवीय नगर स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने नीरज की मां ज्योति से मुलाकात की। ज्योति उन्हें देखते ही फूट-फूटकर रोने लगीं। मुख्यमंत्री ने उनके आंसू पोंछे और ढांढस बंधाया। उनके साथ नीरज की पत्नी आयुषी भी बेसुध सी बैठी थीं।
- @nilesh Verma-1997Jaipur, Rajasthan🙏on 12 May
- User6632Dadasiba, Kangra😂on 25 April
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSJaipur, Rajasthan🙏on 24 April
- ac pcb repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkirjaipur @hkitjaipur #mobilecourse1
- 🚨 राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन की आवाज़ – लेकिन सुनवाई शून्य! 🚨 आज राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन के सैकड़ों ड्राइवर और मालिक राजस्थान सरकार की नीतियों से परेशान हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। 👉 इस गंभीर मुद्दे पर ऑल राजस्थान टूरिस्ट अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह महरौली जी ने स्पष्ट शब्दों में जानकारी दी है और सरकार से ड्राइवरों के हित में ठोस निर्णय लेने की मांग की है। ❓ सवाल यह है कि क्या मेहनतकश टूरिस्ट ड्राइवरों की आवाज़ यूँ ही अनसुनी रहेगी? ✊ अब ज़रूरत है एकजुट होने की 📢 अपनी बात सरकार तक पहुँचाने की 📌 वीडियो देखें, सच्चाई जानें और ड्राइवर भाइयों की आवाज़ को आगे बढ़ाएं। #राजस्थानटूरिस्टकार #DriverKiAwaaz #DilipSinghMehrauli #TouristDriverProblem #JustJaipurLive #RajathanGovernment1
- कोटपुतली प्रॉपर्टी व्यवसाई का अपहरण करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार#पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस#1
- सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों को किया को पूजन आई जानते हैं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल का विषय में क्या कहना है1
- viratnagar-NH-248a पर हादसे में घायल#स्विफ्ट डिजायर ने पिकअप को मारी टक्कर#viratnagar#kotputli#बहरोड़#1
- सवाई माधोपुर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण का व्यापक अभियान, लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट जागरूकता रैली आयोजित1
- SIR 2026 voter नायन ग्राम पंचायत मे वोट कुल 3282 200 वोट और बढ़ सकते हैं 13 सरपंच उम्मीदवार जीतने के लिए 300 वोटो से विजय मिशन 20261
- मोबाइल टावर पर 50 वर्षीय बुजुर्ग चढ़ा#आंतेला में हाई वोल्टेज ड्रामा#प्रशासन अधिकारी ,पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा#6 घंटे बाद मोबाइल टावर से उतरे प्रहलाद योगी,CHC में भर्ती#ViratnagarNews#AantelaBreaking#MobileTowerIncident#RajasthanNews#LocalNews#PENBharat#Lokwatch#BreakingNews#PoliceAction#1
- गंगापुर सिटी आस्था के साथ सेवा, सेवा के साथ संकल्प सभापति शिवरतन अग्रवाल आज उघाड़मल बालाजी मंदिर के समीप स्थित भोमिया बाबा के पावन स्थान पर परमपूज्य गुरुदेव 1008 श्री रघुनंदन दास महाराज जी की मूर्ति स्थापना एवं भव्य भंडारा कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल शामिल हुए। इस पावन अवसर पर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा के संकल्प के तहत सभापति अग्रवाल द्वारा मूर्ति स्थापना एवं भंडारा आयोजन हेतु ₹2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) की सहयोग राशि समर्पित की गई। इस अवसर पर सभापति ने बताया कि धर्म की जड़ सदा हरि होती हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई को छोड़कर अच्छाई अपनाए स्वयं को सभ्य बनाए। आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि यह योगदान केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, आस्था और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है। आयोजनकर्ता एवं आसपास के ग्रामों की सरदारी द्वारा दिए गए सम्मान, स्नेह एवं विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने, संस्कारों को जीवित रखने और सामूहिक एकता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। भोमिया बाबा एवं गुरुदेव महाराज जी की कृपा से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो — यही प्रार्थना है।1