Shuru
Apke Nagar Ki App…
फिल्म "पंचनद के नायक" एस एस फिल्म प्रोडेक्शन हाउस के द्वारा एक दिवसीय फ्री अविनय प्रशिक्षण/अभिनेता बनना है तो अभी सुनहरा मौका है, 23 जनवरी 2026 समय 11:00 से शाम 04:00 बजे तक स्थान -: इंद्राहाल,तिलक महाविद्याल औरैया -: 9758244561
MRU INDIA TV
फिल्म "पंचनद के नायक" एस एस फिल्म प्रोडेक्शन हाउस के द्वारा एक दिवसीय फ्री अविनय प्रशिक्षण/अभिनेता बनना है तो अभी सुनहरा मौका है, 23 जनवरी 2026 समय 11:00 से शाम 04:00 बजे तक स्थान -: इंद्राहाल,तिलक महाविद्याल औरैया -: 9758244561
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- जालौन वन विभाग की टीम को तेंदुआ के पदचिन्ह मिले पकड़ से अभी दूर1
- आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर छिरिया-सलेमपुर में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित जालौन। आज दिनांक 10 जनवरी 2026, दिन शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सकल हिन्दू समाज के सहयोग से जालौन खंड के छिरिया मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत छिरिया सलेमपुर के दमा रोड पर विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य श्री मनोज दास जी महाराज (महंत, रामजानकी मंदिर) ने की। मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कामता प्रसाद भाटिया एवं मातृशक्ति के रूप में गौड बाबा समूह की प्रमुख मालती राठौर जी द्वारा राम दरबार की झांकी पर माल्यार्पण तथा भारत माता एवं प्रभु श्रीरामचंद्र जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य वक्ता मुनीश जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के पास विश्व की सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि है, जिसके कारण सम्पूर्ण विश्व को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। इसी कारण प्राचीन काल में भारत को ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पूरी पृथ्वी को अपना परिवार माना और हिन्दू समाज सदैव ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः’ की भावना के साथ सभी पंथों का सम्मान करता आया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में धरती को मां का दर्जा दिया गया है तथा जिन नदियों के किनारे हमारी सभ्यता और संस्कृति विकसित हुई, उन्हें लोकमाता कहा गया। मुनीश जी ने कहा कि यूनान, मिश्र और रोम जैसी सभ्यताएं अपनी संस्कृति से दूर होने के कारण समाप्त हो गईं, जबकि भारत ने अपनी सभ्यता, संस्कृति और पूर्वजों की अतुलनीय विरासत को जीवंत बनाए रखा। इसी कारण आज हिन्दू संस्कृति विश्वभर में सम्मानित है। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी, जिला प्रचारक शिवम जी, सह कार्यवाह भूपेंद्र सिद्धपुर, कैप्टन अखिलेश नगाइच, संजीव पांचाल, संतराम जाटव, राधिका गोस्वामी, खंड कार्यवाह दीपक पटैरियां, सह कार्यवाह राजा भदौरिया, डॉ. अखंड प्रताप, कार्यक्रम संयोजक मानवेन्द्र सिंह, आंशू तिवारी (प्रधान प्रतिनिधि) सहित मंडल की मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह सद्भावना प्रमुख धर्मेन्द्र चौहान जी ने किया।3
- TTN24 National Broadcastsl Live 24x7 जिला संवाददाता श्याम करण फ़ोन न0 9452652551 विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें1
- संवाददाता इंजीनियर.सनत तिवारी ने की केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा से Exclusive बातचीत_* ________________ *_⏩BL वर्मा के पास उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण,समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय विभाग है_* ⏩इटावा पहुंचे केंद्रीय मंत्री BL Verma का भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके सैकड़ों समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया भव्य स्वागत ⏩इटावा पहुंचे के भारत सरकार के मंत्री BL वर्मा ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत करते हुए VB G-RAM-G योजना पर अपनी प्रतिक्रिया दी ⏩कांग्रेस द्वारा MNREGA के नाम बदलने के पीछे महात्मा गांधी के नाम व विरासत को मिटाने के आरोप पर मंत्री BL वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी ⏩केंद्रीय मंत्री BL वर्मा बोले कि गांधी परिवार अपने नाम से सारी योजनाओं को चलाना चाहता है ⏩आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता मनोज राजपूत,प्रेमबाबू राजपूत,अजय यादव रेउंजा व मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिंदु समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ⏩इटावा पहुंचे केंद्रीय मन्त्री BL वर्मा ने और क्या कुछ कहा सुनिए ------------1
- उमरसेंडा के ग्राम पंचायत का गौशाला में गायों को निकाल कर आदर्श मजे की गाय अंदर की जाती है यहां के किसान लोग इंकायों से बहुत परेशान है जो गए इस मौज से नहीं लगी हुई है उनको पैसे लेकर यहां अंदर की जाती है2
- वीर बिरसा मुंडा की साइकिल यात्रा का इटावा में हुआ भव्य स्वागतः शौर्य और अनुशासन का दिखा संगम1
- थाना कोतवाली औरैया क्षेत्रांतर्गत क्षेत्रान्तर्गत औरैया- दिबियापुर मार्ग नहर पुल बम्बा के पास में गोली चलने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाईट-1
- जालौन की उरई कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, तीन मोबाइल फोन और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, बीती रात उरई कोतवाली पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जालौन-कोंच बाईपास रोड पर करसान गांव की ओर जाने वाली सड़क पर चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शानू खानउर्फ मुन्ना (23 वर्ष, निवासी नया पटेल नगर उरई), आरिफ अली (26 वर्ष, निवासी तोपखाना जालौन व हाल निवासी उरई), सिकन्दर मंसूरी (28 वर्ष, निवासी तिलकनगर उरई) और फैजान खान (20 वर्ष, निवासी राजपूत कॉलोनी उरई) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, हथौड़े, कटर, प्लास, पेंचकस, छेनी, पकड़ रिंच जैसे चोरी के उपकरण, तीन मोबाइल फोन और एक सफेद रंग की टाटा पिकअप (UP-92-BT-1767) बरामद की गई। पिकअप को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है।1
- *बड़ी खबर :---* *_इटावा SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव का ऑपरेशन "लंगड़ा" जारी,,,,7 वर्ष की मासूम से दरिंदगी करने वाले दरिंदे को इटावा पुलिस ने किया "लंगड़ा"_* *_ऑपरेशन "लंगड़ा" के जरिये पुलिस का मेसेज सीधा व बहुत साफ है कि यदि कोई दरिंदा महिला संबंधी अपराध व मासूम बच्चियों से दरिंदगी करेगा तो इटावा पुलिस ऐसे अपराधियों को "लंगड़ा" करके जेल भेजेगी_* ____________________________________ ⏩बरेहर थाना क्षेत्र में दरिंदे ने दिया था 7 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम ⏩पुलिस ने तत्काल BNS की धारा 65(1) व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला किया था दर्ज ⏩महज 3 घंटे के भीतर आरोपी दरिंदे को ऑपरेशन *"लंगड़ा"* के तहत दाहिने पैर में गोली मारकर किया गया गिरफ़्तार ⏩SP Rural श्रीशचंद्र ने घटनास्थल व विगत रात हुयी मुठभेड़ की घटना का किया Review ⏩पुलिस की गोली से घायल दरिंदे को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ⏩अब पुलिस आरोपी दरिंदे को माननीय न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेजेगी ⏩पूरी घटना पर SP Rural श्रीशचंद्र पूरी जानकारी दे रहे हैं,,सुनिए---1