*खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावट के संदेह पर लिए सैंपल* *सपोटरा में हुई दुकान बंद, मिलावट खोरी पर कार्रवाई के लिए विभाग लामबद्ध* *करौली 7 अगस्त। रक्षाबंधन के त्योहार पर जिले में खाद्य पदार्थ एवं मिठाईयां की बढी हुई खपत को देखते हुए मिलावट की आशंका पर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत खाद्य निरीक्षक टीम द्वारा जिला मुख्यालय सहित सपोटरा और कुड़गांव में कार्रवाई की* *सीएमएचओ जयंतीलाल मीणा ने बताया कि नमूनीकरण की कार्रवाई टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल तगाया व विजय सिहं की गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कार्रवाई करते हुए बीकानेर स्वीट होम से मावा और घेवर के दो सैंपल लिए। इसी प्रकार सपोटरा में जोधपुर मिष्ठान भंडार से घेवर और रसगुल्ला, रामलाल मिष्ठान भंडार नारोल डांग रोड से मावा बर्फी एवं कुड़गांव में शर्मा मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी के सैंपल लिए। टीम की कार्रवाई से दुकान बंद हो गई* *उन्होंने बताया कि बुधवार को मैसर्स सिहंल मिष्ठान भण्डार, श्री महावीर जी से मिल्क केक, बाबा मिष्ठान भंडार श्री महावीर जी से बर्फी, मैसर्स सर मथुरा मिष्ठान भंडार सूरोठ से नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाए है* *खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा सभी मिठाई विक्रेताओं को साफ सफाई से कार्य करने,खाद्य सामग्री को ढककर बिक्री करने एवं अपनी दुकान का खाद्य लाइसेंस दुकान पर लगाकर रखने को निर्देशित किया गया*
*खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावट के संदेह पर लिए सैंपल* *सपोटरा में हुई दुकान बंद, मिलावट खोरी पर कार्रवाई के लिए विभाग लामबद्ध* *करौली 7 अगस्त। रक्षाबंधन के त्योहार पर जिले में खाद्य पदार्थ एवं मिठाईयां की बढी हुई खपत को देखते हुए मिलावट की आशंका पर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत खाद्य निरीक्षक टीम द्वारा जिला मुख्यालय सहित सपोटरा और कुड़गांव में कार्रवाई की* *सीएमएचओ जयंतीलाल मीणा ने बताया कि नमूनीकरण की कार्रवाई टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल तगाया व विजय सिहं की गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कार्रवाई करते हुए बीकानेर स्वीट होम से मावा और घेवर के दो सैंपल लिए। इसी प्रकार सपोटरा में जोधपुर मिष्ठान भंडार से घेवर और रसगुल्ला, रामलाल मिष्ठान भंडार नारोल डांग रोड से मावा बर्फी एवं कुड़गांव में शर्मा मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी के सैंपल लिए। टीम की कार्रवाई से दुकान बंद हो गई* *उन्होंने बताया कि बुधवार को मैसर्स सिहंल मिष्ठान भण्डार, श्री महावीर जी से मिल्क केक, बाबा मिष्ठान भंडार श्री महावीर जी से बर्फी, मैसर्स सर मथुरा मिष्ठान भंडार सूरोठ से नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाए है* *खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा सभी मिठाई विक्रेताओं को साफ सफाई से कार्य करने,खाद्य सामग्री को ढककर बिक्री करने एवं अपनी दुकान का खाद्य लाइसेंस दुकान पर लगाकर रखने को निर्देशित किया गया*
- Episode- VV-11 कुछ ज्ञानवर्धक नुस्खे.... एवं साइबर ठगों से बचें जो घर में भी आ सकते हैं और आपका खाता जीरो कर सकते हैं.....4
- इस औरत का नाम राधा उर्फ यशोदा गांव शायरा थाना शेरगढ़ की रहने वाली है जो कि अब तक ये औरत चार शादी कर चुकी हैं और इसके बहुत सारे लोगों से संबंध बना चुकी हैं इसकी पहली शादी गांव भद्रवण भदौड़े थाना मांट के पास में हुई थी इसके तीन बच्चे भी हैं एक लड़का और दो लड़की पहले पति से है और इसकी दूसरी शादी मांट के गांव नंद नगरिया राया पुल के पास है वो फौजी राजकुमार जाट दूसरा पति था और तीसरी शादी इसकी गांव भगवानगढ़ी तिलकागढ़ी नौहझील सुरीर मांट मथुरा के मूलचंद शर्मा के साथ हुई है और अब इसने चौथी शादी गांव माल छोटी कोसी तहसील गोवर्धन में कर ली है गांव माल थाना फरह तहसील गोवर्धन ये औरत हर जगह से पैसा गहने लेकर भाग जाती हैं ये अपने तीन महीने की बेटी को छोड़कर भाग गई हैं पहले पति का नाम टिंकू दूसरे पति का नाम राजकुमार जाट तीसरे पति का नाम राकेश ओर चौथे पति का नाम मूलचंद शर्मा पर अब पांचवे पति का नाम संतोष ठाकुर पिता हुकम सिंह माता हरदोई देवी गांव माल थाना फरह तहसील गोवर्धन में हुई है अगर कोई भाई गांव माल या उसके पास का हो तो ये फोटो वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि पुलिस इस औरत को पकड़ ले जल्दी से जल्दी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें मथुरा जिले में ओर छोटी कोसी भैंसे गांव माल थाना फरह तहसील गोवर्धन में जायदा से ज्यादा शेयर करें 🙏🙏🙏🙏🙏4
- कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाने में जयपुर रेंज आईजी के आने की सूचना पर चल रही तैयारी,जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई पहुंचे थाने पर,आईजी करेंगे थाने का निरीक्षण#Rajasthan Police #KotputliBehror #behror1
- Post by ओमप्रकाश लवानिया भारत नेशन न्यूज जिला मीडिया प्रभारी1
- भीषण सर्दी में अलाव न जलने से आमजन परेशान स्थानीय लोग खुद कर रहे इंतजाम मौदहा हमीरपुर इस समय प्रदेश भीषण शीत लहर की चपेट में है पूरे क्षेत्र में ठंड नें अपने कदम जमा लिए हैं और बर्फ की सफेद चादर में कस्बे को ढक दिया है मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विपक्षो के चलते आने वाले कुछ दिनों तक पारा लगातार गिरने का अनुमान है जिससे ठंड और बढ़ सकती है ऐसे में आमजन और राहगीरों की सुरक्षा और राहत के लिए नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है लेकिन मौदहा कस्बे में नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था केवल कुछ गिने-चुने स्थान तक सीमित है1
- Post by Asalm Asalm1
- Episode-UU-67 धर्मेन्द्र की यादें......4
- मांट तहसील में विधायक राजेश चौधरी द्वारा ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण1
- नया नया लॉन्च हुआ है अब सास को आशीर्वाद देने पर यही सुनने को मिलेगा क्या1