Shuru
Apke Nagar Ki App…
नाईस बाते ना अछा लगे तो शेर करे
Rani Kasyap
नाईस बाते ना अछा लगे तो शेर करे
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- इस्तांबुल की सड़कों से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। कड़ाके की ठंड में एक आवारा कुतिया अपने उस पिल्ले को मुँह में उठाकर वेटरनरी क्लिनिक पहुँची, जिसकी दिल की धड़कन ठंड के कारण रुक गई थी। डॉक्टरों की मदद से पिल्ले को मौत के मुँह से निकाल लिया गया। यह घटना माँ की ममता और बेबस जानवरों की समझदारी को दिखाती है। #viral #trendingreels #hearttouching #animalrescue #doglove #emotionalstory #foryou #reelsinstagram1
- *👨👩👧👦आप सभी को सपरिवार _"नव वर्ष 2️⃣0️⃣2️⃣6️⃣"_ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं🙏* *⚜️K SERA SERA MINIPLEX DURG⚜️* ☎️- 0788-2970101 *_Book Online Ticket from Book My Show_* https://in.bookmyshow.com/cinemas/durg/k-sera-sera-miniplex-durg/buytickets/KSSB/20251115 *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक में क्लिक करे। किसी और को जोड़ने के लिए यह लिंक उन्हें भेजे🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- मेन रोड बिल्हा में धान मंडी के पास पैदल चल रहे लड़कियों को पीछे से स्कूटी चालक ने मारी टक्कर बिल्हा थाना में मामला दर्ज शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया श्रीमती राजेश्वरी जांगडे पति हरिलाल जांगडे उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 09 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. गुरुवार की रात 8:00 बजे के करीब थाना बिल्हा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण - मैं बिल्हा वार्ड नं 09 का रहने वाली हूं घरेलू काम करती हूं कि आज दिनांक 01.01.2026 के शाम करीबन 04.30 बजे मै अपनी बेटी प्रियांशी जांगडे, आंचल जांगडे हमारे घर मेहमान आये अनन्या व मोहल्ला के संजना लहरे, शारदा लहरे लोगो के साथ पैदल बिल्हा अटल बिहारी बाजपेयी गार्डन मे घुमने के लिए निकले थे, घुमने के बाद वापस घर आते समय शाम करीबन 05.30 बजे बिल्हा धान मण्डी के पास पहुचे थे कि पीछे आ रहा स्कूटी हीरो ड्यूट क्रमांक CG 11 AJ 9752 का चालक अपनी वाहन स्कूटी को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरी बेटी प्रियांशी जांगडे, आंचल जांगडे ,अनन्या को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे वे तीनो जमीन पर गिर गये, गिरने से प्रियांशी जांगडे के दाये पैर, आंचल जांगडे के चेहरा में, अनन्या के सिर मे चोंट लगा है। जिसे बिल्हा अस्पताल ले गए हैं। जहां तीनो का ईलाज चल रहा है घटना को संजना लहरे, शारदा लहरे, रूखमणी लहरे घटना को देखे सुने है। बाद थाना रिपोर्ट करने आई हॅू रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जाए प्रार्थिया की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 281,125 ए भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- 1 जनवरी20261
- all key rings available1
- छत्तीसगढ़ में साल 2025 की विदाई और 2026 के वेलकम के लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन1
- Post by Rani Kasyap1
- नए वर्ष की रात शोरगुल के बीच हाई कोर्ट कालोनी के मकानों के टूटे ताले, जेवर व नकदी पार चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट गुरुवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट कालोनी के दो मकानों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिया। इस दौरान दोनों मकानों में रहने वाले हाई कोर्ट की शीतकालीन अवकाश पर अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर वे घर आए। और गुरुवार की साम 7 बजे के करीब घटना की शिकायत चकरभाठा थाना में की पार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। शाई कोर्ट कालोनी में रहने वाले पितांबर साहू (42) सहायक अनुभाग अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शीतकालीन अवकाश पर 26 दिसंबर की दोपहर वे परिवार के साथ गृहग्राम चले गए। घर के एक कमरे और बालकनी की चाबी उन्होंने पड़ोसी आनंद भावसार को दी थी। इससे पड़ोसी प्रतिदिन उनकी बालकनी में लगे पौधों को पानी देने जाते थे। बुधवार के तड़के करीब तीन बजे पड़ोसी ने मकान के दरवाजे पर ताला लगा देखा था। इसके बाद सुबह सात बजे उन्होंने ताला टूटा देखकर पितांबर को दी। तब वे अपनी पत्नी माया को लेकर बिलासपुर पहुंचे। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो पूजा कमरे से दो हजार रुपये, चांदी के दो सिक्के और कपड़े गायब थे। वहीं, वैशाली नागरिया (32) ने भी चोरी की शिकायत की है। वे 24 दिसंबर को अवकाश पर अपने मायके गई थी। दो शीतकालीन अवकाश पर बाहर गया था परिवार चकरभाठा थाना क्षेत्र का मामला जांच में जुटी पुलिस बुधवार की रात वे बिलासपुर आने के लिए ट्रेन में बैठीं। सुबह करीब पांच बजे उनके मोबाइल पर पड़ोसी ने काल किया। पड़ोसी ने बताया कि सुबह उनके मकान की ओर से कुछ आवाज आ रही थी। उन्होंने खिड़की से उनके मकान की ओर देखा। तब वहां पर एक व्यक्ति घूम रहा था। पड़ोसी ने तत्काल इसको जानकारी मोबाइल पर आसपास रहने वालों को दी। इसके करीब एक घंटे बाद ही वे अपने घर पहुंच गईं। उनके दरवाजे पर लगा ताला तुलसी के गमले पर रखा था। चोरों ने उनके मकान का सेंटर लाक तोड़ दिया था। लाक तोड़ने के दौरान दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखे दो आलमारियों का लाकर तोड़कर सामान कमरे में बिखेर दिया था। चोरों ने आलमारी से तीन हजार रुपये, सोने का झुमका, सोने की रिंग, चांदी की पायल, चांदी की बिडिया पर हाथ साफ कर दिया था। दोनों मामलों की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी का फुटेज लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है1
- उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स के लिए मशाल गौरव यात्रा को दिखाई हरी झंडी1