Shuru
Apke Nagar Ki App…
तिजारा: देव नारायण मंदिर जलालपुर में हेमराज पोसवाल का भव्य स्वागत मालासेरी डूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल और पूर्व राज्य मंत्री जोगिंदर अवाना का तिजारा क्षेत्र के जलालपुर स्थित देवनारायण मंदिर में आगमन हुआ। इस अवसर पर निहाल गुर्जर , दीपक सरपंच जलालपुर, प्रवीण खटाना, विक्रम गुर्जर,जोगेंद्र कराणा, मिंटू सहित अन्य लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया
सुनील कान्त गोल्डी
तिजारा: देव नारायण मंदिर जलालपुर में हेमराज पोसवाल का भव्य स्वागत मालासेरी डूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल और पूर्व राज्य मंत्री जोगिंदर अवाना का तिजारा क्षेत्र के जलालपुर स्थित देवनारायण मंदिर में आगमन हुआ। इस अवसर पर निहाल गुर्जर , दीपक सरपंच जलालपुर, प्रवीण खटाना, विक्रम गुर्जर,जोगेंद्र कराणा, मिंटू सहित अन्य लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया
More news from राजस्थान and nearby areas
- 🔴 ब्रेकिंग न्यूज़: गोपालगढ़ के जंगल में लकड़बग्घे की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत गोपालगढ़ (पहाड़ी तहसील), डीग संवाददाता: संदीप शर्मा पहाड़ी तहसील के गोपालगढ़ क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बनखण्डी मंदिर के पीछे नहर के पास स्थित जंगल में लकड़बग्घा (हायना) देखे जाने की सूचना सामने आई। जंगल से सटे गांवों में दहशत का माहौल बन गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लकड़बग्घा नहर के किनारे घूमता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल से वीडियो बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में भय और चिंता और बढ़ गई है। 🌾 ग्रामीणों में डर का माहौल घटना के बाद से ग्रामीण सुबह-शाम जंगल और नहर की ओर जाने से कतरा रहे हैं, खासकर महिलाएं और पशुपालक अधिक भयभीत हैं। बच्चों को भी अकेले बाहर निकलने से रोका जा रहा है। 🚨 वन विभाग से कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से तत्काल मौके पर टीम भेजने, क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और लकड़बग्घे को सुरक्षित तरीके से पकड़ने की मांग की है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी या जनहानि न हो। फिलहाल वन विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि या रेस्क्यू को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ग्रामीणों की निगाहें प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। 🔖 हैशटैग #BreakingNews #Gopalgarh #लकड़बग्घा #HyenaAlert #वन्यजीव_दहशत #PahadiTehsil #DeegNews #RajasthanNews #JaiSainiNewsNetwork1
- नूंह में दिल्ली अलवर रोड पर एक ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा बाइक सवार उसमें टकरा गया। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं पर बेहोश होकर गिर गया । हादसा देखकर आसपास के लोगों ने युवक को उठाया और नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की शादी करीब 4 महीने पहले हुई थी। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।1
- रेवाड़ी ब्रेकिंग न्यूज एन जी टी का आदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड करेगा मानिटरिंग 65 फैक्ट्रीयों की चिमनी में लगेगी डिवाइस, प्रदूषण पर अब होंगी कार्यवाही बोर्ड अब आया हरकत में, पिछले माह एन जी टी ने सुनाया फैसला मेटल, फूड व टेकस्टाइल उद्योगो से सब से ज्यादा निकलता है धुआँ10
- बीते दिन रेवाड़ी डीसी और एसपी द्वारा हरियाणा सरकार ने चलाए हुए रात्रि ठहराव कार्यक्रम के अंतर्गत बमबाद गांव में ठहराव रखा इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी पेंशन सिविल लाइन जल निकासी पेंशन आदि सभी समस्याओं के समाधान की सुनिश्चित किया | स्थान ~ रेवाड़ी रिपोर्ट ~ न्यूज़ जंक्शन हरियाणा 🗞️1
- शाहपुरा पत्रकार कृष्ण कुमार वर्मा उपखंड स्तर पर सम्मानित,क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 77 वें गणतंत्र दिवस पर उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया। वर्मा की उत्कृष्ट सेवाओं पर उनको उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाहपुरा विधायक मनीष यादव, एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार नानूराम यादव सहित ब्लॉक के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वर्मा को उपखंड स्तर पर सम्मानित होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र यादव, महामंत्री उपेंद्र कुमार आत्रेय, सामाजिक कार्यकर्ता संपूर्णानंद शर्मा, पप्पू रामवतार असवाल, महिपाल सिंह गुर्जर, जगदीश गुर्जर, जयराम, घनश्याम सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।1
- Post by RAJ.JANTA .971
- भिवाड़ी: यूजीसी के नए नियमों को लेकर भिवाड़ी में असंतोष,विप्र सेना ने सौंपा गया ज्ञापन1
- गौ माता का हाल बेहाल: राजगढ़ क्षेत्र में गो-तस्करों की क्रूरता उजागर (गौरक्षक विश्राम सेन की विशेष रिपोर्ट) राजगढ़ | संवाददाता: संदीप शर्मा राजगढ़ क्षेत्र में गौ तस्करों की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। शुक्रवार तड़के सुबह करीब 5 बजे, श्री चंद्रपुरा ग्राम के काली पहाड़ी मार्ग पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के रोड से करीब 1–2 किलोमीटर अंदर सड़क किनारे 4 से 5 गाय और सांड पड़े हुए मिले। जब पास जाकर देखा गया तो सभी गौवंश के चारों पैर और मुंह रस्सियों से बंधे हुए थे और उन्हें बेरहमी से सड़क पर पटक दिया गया था। प्रारंभिक तौर पर कुछ गौवंश मृत अवस्था में प्रतीत हो रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गौरक्षकों की मदद से रस्सियां काटकर सभी गायों और सांडों को मुक्त कराया गया। राहत की बात यह रही कि उपचार और देखरेख के बाद सभी गौवंश अब सुरक्षित और स्वस्थ बताए जा रहे हैं। मौके से अहम सुराग बरामद घटनास्थल के पास से एक वाहन की स्टेपनी (स्पेयर टायर) भी बरामद हुई है, जिसे ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित रख लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह स्टेपनी गो-तस्करों के वाहन की हो सकती है, जो जल्दबाजी में मौके पर छूट गई। ग्रामीणों में आक्रोश घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन गो-तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों की जल्द पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है और गौ माता की सुरक्षा के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं। #गौमाता #गो_तस्करी #राजगढ़ #GauRaksha #GroundZeroNews #गौरक्षक #गौ_संरक्षण1
- ब्रेकिंग न्यूज रेवाड़ी अब यात्रियों को राहत मिलेगी लालगढ़, दिल्ली सराय, उदयपुर सिटी और अजमेर सहित अन्य रुटो पर मिलेगा लाभ, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारालिया गया निर्णय रेवाड़ी होकर जाने वाली 13 जोड़ी ट्रेनों में एक फ़रवरी से होंगी 34डिब्बो में आस्थाई बढ़ोतरी रोहतक -रेवाड़ी पेसेंजर अब रात 9.50 की बजाय 10.20 बजे रेवाड़ी आएगी9