विश्व हाथ धुलाई दिवस हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है, नवीन कुमार दीक्षित मास्टर ट्रेनर स्वच्छ भारत मिशन उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा डेरापुर कानपुर देहात उप्र जिसका उद्देश्य लोगों को हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना है। यह दिन हमें हाथ धोने की सही तकनीक और इसके लाभों के बारे में शिक्षित करता है। *हाथ धोने के महत्व:* - *बीमारियों से बचाव*: हाथ धोने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है, जैसे कि डायरिया, हैजा और टाइफाइड। - *स्वच्छता*: हाथ धोने से हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं। *हाथ धोने की सही तकनीक:* 1. *साबुन और पानी*: हाथों को साबुन और पानी से धोएं। 2. *हाथों को रगड़ें*: हाथों को अच्छी तरह से रगड़ें, विशेष रूप से उंगलियों के बीच और नाखूनों के नीचे। 3. *हाथों को सुखाएं*: हाथों को साफ तौलिये से सुखाएं। विश्व हाथ धुलाई दिवस हमें हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। आइए हम सभी हाथों की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।
विश्व हाथ धुलाई दिवस हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है, नवीन कुमार दीक्षित मास्टर ट्रेनर स्वच्छ भारत मिशन उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा डेरापुर कानपुर देहात उप्र जिसका उद्देश्य लोगों को हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना है। यह दिन हमें हाथ धोने की सही तकनीक और इसके लाभों के बारे में शिक्षित करता है। *हाथ धोने के महत्व:* - *बीमारियों से बचाव*: हाथ धोने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है, जैसे कि डायरिया, हैजा और टाइफाइड। - *स्वच्छता*: हाथ धोने से हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं। *हाथ धोने की सही तकनीक:* 1. *साबुन और पानी*: हाथों को साबुन और पानी से धोएं। 2. *हाथों को रगड़ें*: हाथों को अच्छी तरह से रगड़ें, विशेष रूप से उंगलियों के बीच और नाखूनों के नीचे। 3. *हाथों को सुखाएं*: हाथों को साफ तौलिये से सुखाएं। विश्व हाथ धुलाई दिवस हमें हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। आइए हम सभी हाथों की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।
- #घाटमपुर कानूनगो का ऑडियो हुआ वायरल#मांग रहे थे#रिश्वत हो गए#निलंबित@ #kanoongo #blackmoney1
- पूजा कर रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्याः करीब 15 लोगों ने रॉड-फावड़े से मारा; लड़के ने आखिरी वीडियो में सुनाई आपबीती बैतूल में हमलावरों ने एक नाबालिग को रॉड, फावड़े, पत्थर और लाठी से पीटा। बुधवार देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नाबालिग ने दम तोड़ने से पहले पुलिस को बयान देकर पूरा घटनाक्रम बताया। मामला गंज इलाके का है। जानकारी के अनुसार, काला पाठा निवासी विवेक मरकाम (17) सागौन बाबा दरबार में पूजा कर रहा था, तभी अनिकेत उर्फ अन्नू ठाकुर उसके 10-15 साथियों के साथ आया और विवेक को जबरन उठाकर चुन्नीढाना ले गया। यहां उसकी जमकर पिटाई करदी शरीर में कई चोट, ICU में दम तोड़ा मारपीट के दौरान विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।1
- राजेन्द्र सिंह धुऑंधार कन्नौज। बीती रात अपने घर से लेंटर डलवाने की बात कहकर निकले युवक का खून से रक्तरंजित शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। युवक की ईंट से कूचकर हत्या की गई है। मौके पर खून से सनी ईंट भी मिली है। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस बल के अलावा पुलिस अधिकारी , डॉग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, सौंरिख थाना के नादेमऊ चौकी क्षेत्र के गांव कांकरकुई निवासी 26 वर्षीय श्यामसुंदर पुत्र शिवपाल के पांच बच्चे जिनमें चार बेटियां और एक बेटा है। इसके अलावा श्यामसुंदर अपने परिवार में चार बहनों में अकेला भाई था। युवक के अभी किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए श्यामसुंदर निकट के गांव मधपुरी में रहने वाले उदयवीर की कंक्रीट मशीन चलता था। बीती रात 9 बजे के करीब अपने परिजनों से श्यामसुंदर यह कहकर घर से निकला था कि वह लेंटर डलवाने जा रहा है। इसके बाद वह शुक्रवार की सुबह तक घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह मधपुरी गांव में एक स्थान पर जब ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। युवक का सर कुचला हुआ नजर आ रहा था, जबकि पास में खून पड़ा होने के अलावा एक ईंट भी खून से सनी हुई पड़ी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो स्थानीय चौकी पुलिस के अलावा सौंरिख और इंदरगढ़ थाना पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीएम तिर्वा राजेश कुमार और एसपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पर श्यामसुंदर के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतक की पहचान श्यामसुंदर के रूप में परिजनों ने की। परिजनों ने मिक्सर मशीन मालिक उदयवीर पर हत्या का आरोप लगाते हुए सौंरिख थाना पुलिस को तहरीर दी है। इससे पहले पुलिस द्वारा मृतक युवक की पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान परिजनों ने कुछ देर हंगामा भी किया, उनका कहना था कि, पुलिस पहले हत्या की रिपोर्ट दर्ज करे, इसके बाद शव उठने दिया जायेगा। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शांत हो सके थे। फिलहाल पुलिस ने डॉग स्क्वायट और फोरेंसिक टीम आदि की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। घटनास्थल पर जहां ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई थी, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान डॉग स्क्वायट टीम जब खोजबीन कर रही थी, इस दौरान डॉग मशीन मालिक के घर की ओर भी पहुंचा था। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल जारी थी। घटना को लेकर जहां ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल नजर आ रहा था, वहीं मृतक के शव पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। पुलिस कप्तान विनोद कुमार का कहना था कि, पुलिस प्रत्येक एंगल पर घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।2
- "المرأة ريحانة" पैग़म्बर (स) फ़रमाते हैं: औरत घर में फूल है The Prophet (S) says: “Al-marʼatu rayhānah"which means the woman is like a flower in the home. و ليست بقهرمانة " यानी वो घर की कारगुज़ार नहीं है कि उससे कहें कि ये काम क्यूँ नहीं किया, औरत एक फूल है। फूल की देखभाल की जाती है, उसे हिफ़ाज़त दी जाती है। A woman is a flower. A flower is cared for and given protection. वो भी आपको अपनी ख़ुशबू, अपने रंग और अपनी ख़ूबियों से फ़ायदा पहुँचाती है। And she too benefits you with her fragrance, her color and her qualities. देखिए, इस्लाम औरत को इसी नज़र से देखता है। See, Islam views women in this way.1
- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो समाज और सिस्टम—दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। वीडियो में दिख रहा है कि विनय प्रताप सिंह नामक युवक कुछ दबंगों से जान बचाकर भागते हुए एक होटल में घुसता है और होटल संचालक से मदद की गुहार लगाता है। युवक खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहता है—“भाईसाहब, इन गुंडों से बचा लो।” लेकिन हैरानी की बात यह है कि होटल में मौजूद कर्मचारी और संचालक मदद करने के बजाय उल्टा उसे होटल से बाहर निकाल देते हैं। बाहर पहले से मौजूद दबंग युवक को बेरहमी से पीटते रहते हैं। इसी दौरान वहां से गुजर रहे शाहिद खान नामक व्यक्ति हालात देखकर रुकते हैं और दबंगों से मारपीट की वजह पूछते हैं। बात बढ़ती है, दबंग शाहिद से भी उलझ जाते हैं, लेकिन शाहिद हिम्मत दिखाते हुए उनमें से एक का डंडा छीन लेते हैं और अकेले ही उन्हें खदेड़ देते हैं। उनकी बहादुरी से विनय प्रताप सिंह की जान बच पाती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस होटल में 8–10 लोग मौजूद थे, वहां एक भी व्यक्ति मदद के लिए आगे क्यों नहीं आया? क्या डर इतना हावी हो गया है कि इंसानियत मौन हो जाती है? क्या कानून पर भरोसा खत्म हो चुका है? #teekamgarh इस पूरी घटना में शाहिद खान की हिम्मत और इंसानियत की लोग सराहना कर रहे हैं, वहीं होटल संचालक और मूकदर्शकों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। यह वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि हमारे समाज की सच्चाई दिखाता है—जहां एक अकेला इंसान खड़ा होता है और भीड़ चुप रहती है। सवाल सिर्फ ये नहीं कि गुंडे क्यों थे, सवाल ये है कि बाकी लोग इंसान क्यों नहीं बने?1
- प्रेस नोट कोतवाली जालौन जनपद जालौन दिनांक 19.12.2025 थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन क्षेत्र मे गुम हुये 03 अदद मोबाइल फोन कीमत करीब 45000/- (पैतालीस हजार रुपये) बरामद। आपरेशन मुस्कान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जालौन जनपद जालौन के मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जालौन जनपद जालौन के नेतृत्व मे दिनांक 19.12.2025 को कोतवाली जालौन जनपद जालौन पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर आनन्द कुमार सचान द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से आनलाइन ट्रैस करके 03 अदद गुमशुदा मोबाइल फोन कीमत करीब 45000/-(पैतालीस हजार रुपये) को बरामद कर उक्त मोबाइल के मोबाइल धारको को सुपुर्द किया गया। खोये हुये नोबाइल पाकर आवेदको को चेहरो पर मुस्कान लौट आयी। आवेदको ने कोतवाली जालौन पुलिस का सहृदय से धन्यवाद दिया। नाम पता मोबाइल धारक व बरामदगी का विवरण 1. परमवीर भदौरिया नि० मुस्कान हास्पिटल के बगल मे कस्बा व थाना जालौन (Redmi 13 5G) 2. महेन्द्र कुमार पुत्र शिवराम नि० ग्राम बिरिया खुर्द थाना व जिला जालौन (Redmi 12 X) 3. धीरज साहू पुत्र महेश नि० मुहल्ला रापटगंज कस्बा व थाना जालौन जनपद जालौन (Oppo K 12 X 5G) बरामद करने वाली टीम ........ 1. प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार सिंह थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन। 2. अतिरिक्त निरीक्षक श्री जगदम्बा प्रसाद दुबे थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन । 3.व0उ0नि0 श्री संजय कुमार यति थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन । 4. कम्प्यूटर आपरेटर आनन्द कुमार सचान थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन1
- औरैया: दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी ग्वालियर-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, माघ मेला जाने के लिए लोग Auraiya, Auraiya | Dec 19, 2025 दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी प्रयागराज ग्वालियर स्पेशल ट्रेन। माघ मेला प्रयागराज के लिए बड़ी संख्या में लोग जाएंगे। इस ट्रेन के मिलने से लोगों को मिली बड़ी राहत। #others #national1
- kya karenge yaar Aisa hi hota hai1
- । फोंटो : सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपते किसान। संवाद जालौन। हरी मटर के व्यापारियों द्वारा हरी मटर की बोली शाम तीन बजे होने के निर्णय को लेकर किसान मंडी परिसर में एकत्रित हुए और विरोध करते हुए सुबह बोली लगवाने की मांग की। बाद में मौके पर पहुंचे सदर विधायक को ज्ञान सौंपा जिसमें सदर विधायक ने सुबह बोली लगवाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पूर्व हरी मटर के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया था कि हरी मटर की बोली नगर में कोंच मंडी के हिसाब से तय की जाती है। ऐसे में नगर की मंडी में ही हरी मटर की बोली लगाई जाएगी और यह बोली शाम तीन बजे लगाई जाएगी। इसको लेकर किसानों में रोष था। गुरूवार को शाम के समय होने वाली बोली के विरोध में किसान एकत्रित हुए। किसान सौरभ सेंगर, बृजेंद्र सेंगर, कैलाश बाबू, अरविंद, ललित पाल आदि कहा कि शाम के समय मटर की तुड़ाई शुरू हो जाती है। ऐसे में किसान माल लेकर जब मंडी में पहुंचेगा तो उसके पास माल बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। क्योंकि तोड़ी गई मटर को रखा नहीं जा सकता है। मटर रखने पर वह मुरझा जाती है और उसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। यदि बोली सुबह होती है तो किसान के पास विकल्प होता है कि वह फली को तुड़वाए या नहीं। यदि बोली किसान के मुताबिक न हो तो वह तुड़ार्इ्र अगले दिन भी करा सकता है। शाम के समय बोली होने पर यह विकल्प किसान के पास बचेगा ही नहीं। इस दौरान मंडी परिसर में पहुंचे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को किसानों ने ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही उन्होंने मटर की झल्ली पर कटौती को कम किए जाने एवं 70 से 75 किग्रा भरती की झल्ली को शुरू कराने की मांग की। जिस सदर विधायक ने बोली को सुबह ही कराने का आश्वासन दिया साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान की भी बात कही।1