पीलीभीत में ड्रोन अफवाहों का कहर: कश्मीरी युवक को संदिग्ध समझकर पीटा पीलीभीत जिले में ड्रोन को लेकर उड़ रही अफवाहों ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है। इन अफवाहों के कारण निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में एक और ऐसी ही घटना सामने आई, जहां ग्रामीणों ने एक कश्मीरी युवक को संदिग्ध समझकर बेरहमी से पीटा। यह घटना असम हाईवे किनारे स्थित मीरापुर गांव के पास हुई। ग्रामीणों ने एक युवक को देखा और ड्रोन से जुड़ी अफवाहों के चलते उसे संदिग्ध मान लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सुनगढ़ी थाने की पूरनपुर चौकी ले गई। पुलिस ने युवक से गहनता से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने खुद को जम्मू-कश्मीर का निवासी बताया। उसने बताया कि वह ऑनलाइन विज्ञापन देखने के बाद दवा लेने के लिए पीलीभीत आया था। युवक के अनुसार, वह जम्मू से ट्रेन से बरेली तक आया और फिर बृहस्पतिवार सुबह बरेली से बस में सवार होकर पीलीभीत पहुंचा। बस ने उसे मीरापुर गांव के पास हाईवे पर उतार दिया, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक से मिली जानकारी के आधार पर जम्मू पुलिस और उसके परिजनों से संपर्क किया है ताकि मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, बजाय इसके कि वे कानून अपने हाथ में ना लें
पीलीभीत में ड्रोन अफवाहों का कहर: कश्मीरी युवक को संदिग्ध समझकर पीटा पीलीभीत जिले में ड्रोन को लेकर उड़ रही अफवाहों ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है। इन अफवाहों के कारण निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में एक और ऐसी ही घटना सामने आई, जहां ग्रामीणों ने एक कश्मीरी युवक को संदिग्ध समझकर बेरहमी से पीटा। यह घटना असम हाईवे किनारे स्थित मीरापुर गांव के पास हुई। ग्रामीणों ने एक युवक को देखा और ड्रोन से जुड़ी अफवाहों के चलते उसे संदिग्ध मान लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सुनगढ़ी थाने की पूरनपुर चौकी ले गई। पुलिस ने युवक से गहनता से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने खुद को जम्मू-कश्मीर का निवासी बताया। उसने बताया कि वह ऑनलाइन विज्ञापन देखने के बाद दवा लेने के लिए पीलीभीत आया था। युवक के अनुसार, वह जम्मू से ट्रेन से बरेली तक आया और फिर बृहस्पतिवार सुबह बरेली से बस में सवार होकर पीलीभीत पहुंचा। बस ने उसे मीरापुर गांव के पास हाईवे पर उतार दिया, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक से मिली जानकारी के आधार पर जम्मू पुलिस और उसके परिजनों से संपर्क किया है ताकि मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, बजाय इसके कि वे कानून अपने हाथ में ना लें
- Post by Atma Gandhi1
- UP के रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा ओवरलोड ट्रक के नीचे दबाने से बोलेरो कार चालक की मौत #pilibhit #rampur1
- बांग्लादेश में हिंदू के साथ अत्याचार का विरोध।1
- Post by Furkankhan1
- बरेली में कैफे में हिंदू संगठन ने किया बवाल पूरे मामले में कैफे के मालिक ने दी जानकारी1
- रुद्रपुर इन्द्रा चौक बना नियमों का कब्रिस्तान, रात में भूसी के पहाड़, सिस्टम लापता : प्रशासन मौन1
- Post by संदीप निडर1
- मुख्य .वाशिम कुर्रेशी थाना हाफिसगंज हररपुर मटकली 500 रुपये पीआर जुहारी नाल लेता एच 2रा नाम रामदास सागर केशरपुर थाना भुता 3रा रवि बंजरिया थाना हाफिसगंज राकेश लाल नवाबगंज ये एसबी पैसा लेकर जुआ कराते एच और कहते एच हरामा पैसा एसबी जागे थानो में जाता एच पुलिस के लिए/बंजरिया/खाईखेड़ा/मटकापुर/कटैया इन गांव के बीच जंगल में जुआ कराते1
- बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को उत्कृष्ट सेवा पदक, मुख्यमंत्री ने शांति-व्यवस्था में योगदान को सराहा1